कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन इस हेक्टिक शेड्यूल के बीच भी सलमान और कैटरीना मस्ती करना नहीं भूलते. कभी ये दोनों लंच पर साथ दिखाई देते हैं, तो कभी दोनों साथ स्विमिंग का मजा लेते हैं.

लेकिन दोनों ही अपने इन मस्ती भरे पलों को अपने फैन्स के साथ शेयर करना नहीं भूलते. हाल ही में कैटरीना ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे बल्ला पकड़े छक्के-चौके लगाती हुई दिखाई दे रही हैं.

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

इस वीडियो में आप देख पाएंगे कि शूटिंग के बीच अपने लिए खेल का समय निकाल कर कैटरीना क्रिकेट खेलने में मग्न है. कोई उनके लिए बोलिंग कर रहा है, वहीं वे हर बल पर शाट लगाती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि उन्होंने इससे पहले कभी किसी पब्लिक इवेंट पर खेल के प्रति रुचि नहीं दिखाई है, लेकिन इस वीडियो को देखकर तो लगता है कि वे बहुत पहले ही क्रिकेट में अपना हाथ आजमा चुकी हैं. इस वीडियो को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि वे सचिन को भी क्रिकेट में हरा सकती हैं.

बता दें कि कैटरीना ने कुछ समय पूर्व ही इन्स्टाग्राम ज्वाइन किया है, जहां वे इन दिनों अपनी हर छोटी-बड़ी बात शेयर करने लगी हैं. बेहद कम समय में उनके कई हजार फोलोअर हो चुके हैं. उनके फैन्स उनकी इस मासूमियत को बेहद पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपको उनकी ये अदा पसंद आई?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...