पटना की रहने वाली पायल पांडेय भोजपुरी में 10 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. भोजपुरी फिल्म ‘फूल और कांटे’ से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली पायल पांडेय की ‘इश्कबाज’ सब से हिट फिल्म रही है. अब वे फिल्म ‘गदर-2’ में पाकिस्तानी सिंगर के रोल में आ रही हैं.
पायल पांडेय कहती हैं, ‘‘मुझे बचपन से ही गाने का शौक था. अब सिंगर का रोल कर के अच्छा लग रहा है. यह एक लव स्टोरी है. इस में हीरो भी सिंगर है. हमारा आपस में प्यार होता है.’’
फिल्म ‘गदर-2’ के बाद पायल पांडेय की कई फिल्में बन रही हैं, जिन में वे अच्छे रोल कर रही हैं.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरस सलिल से और