Jamie Lever Controversy: बौलीवुड के दिग्गज कौमेडियन जौनी लिवर की बेटी और जानी-मानी कौमेडियन जेमी लिवर इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में जेमी ने एक रील शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बिग बौस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की मिमिक्री की. वीडियो में जेमी ने तान्या के रोने वाले एक्सप्रेशंस को कौमिक अंदाज में पेश किया था, वहीं कैप्शन में तान्या को शो की “नंबर 1 एंटरटेनर” बताते हुए उन्हें मिस करने की बात भी लिखी थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jamie Lever (@its_jamielever)

हालांकि जेमी की यह रील तान्या के कई फैंस को पसंद नहीं आई. इसके बाद सोशल मीडिया पर जेमी को जमकर ट्रोल किया जाने लगा और उन पर बौडी शेमिंग जैसे आरोप भी लगाए गए. लगातार मिल रही नेगेटिव कमेंट्स से परेशान होकर जेमी लिवर ने सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है.

जेमी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि जो लोग उन्हें करीब से जानते हैं, वे समझते हैं कि वह अपने काम को कितनी सच्चाई और लगन से करती हैं. उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्हें लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का हुनर मिला है और सालों से मिल रहे प्यार के लिए वह हमेशा आभारी रहेंगी. जेमी ने यह भी स्वीकार किया कि अपने सफर में उन्होंने सीखा है कि हर कोई उनके लिए तालियां नहीं बजाएगा या उनके साथ हंसेगा. हालिया घटनाओं ने उन्हें अंदर से थोड़ा टूटने का एहसास जरूर कराया है, लेकिन यह बात उन्होंने पूरी समझदारी से कही है, गुस्से में नहीं.

अपने पोस्ट के लास्ट में जेमी ने लिखा कि उन्हें अपना काम बेहद पसंद है और वह आगे भी लोगों को एंटरटेन करती रहेंगी. फिलहाल वह खुद को रीसेट करने और थोड़ा आराम करने के लिए ब्रेक ले रही हैं. जेमी ने फैंस से अगले साल मिलने का वादा करते हुए उनके प्यार, दुआओं और सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा है. Jamie Lever Controversy

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...