Sexual Fraud: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मेरी उम्र 17 साल है और मैं झारखंड की रहने वाली हूं. मैं दिखने में ठीकठाक हूं और हमारी आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते अपनी मां के साथ लोगों के घरों का काम करने जाती हूं. मैं मां का काम में हाथ बंटा देती हूं और मेरे पिताजी और भाई किसी और के खेत में मजदूरी करते हैं. हाल ही में मेरी मां की तबीयत खराब होने की वजह से मुझे ही हर जगह काम पर जाना पड़ा और वहां मेरी नजर पड़ी एक लड़के पर और धीरेधीरे हमारे बीच प्यार होने लगा. एक दिन उस के घर कोई नहीं था और जब मैं वहां काम करने गई तो देखा कि वह टीवी पर अश्लील फिल्में देख रहा है. उस ने मुझे भी उस के साथ वह सब देखने को कहा. पहले पहले तो मुझे अजीब लगा लेकिन बाद में मुझे भी अच्छा लगने लगा. देखते ही देखते कब वह मेरे साथ वही सब करने लगा मुझे कुछ समझ नहीं आया. वह लड़का दिल्ली में काम करता है और चाहता है कि मैं अपने घर वालों को छोड़ कर उस के साथ दिल्ली चलूं. उस का कहना है कि वह दिल्ली जा कर मेरे साथ शादी कर लेगा. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा. मैं क्या करूं?
जवाब –
सब से पहली बात आप की उम्र अभी शादी करने की बिलकुल नहीं हुई है. जब आप जानती हैं कि आप के घर की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं है और साथ ही आप की मां की सेहत भी खराब है तो ऐसे में आप को अपने घर वालों की पूरी मदद करनी चाहिए न कि अपने काम पर जा कर यह सब.
आप की उम्र अभी छोटी है तो आप को सब से पहले अपनेआप को इतना स्ट्रौंग बनाना चाहिए कि कोई भी आप का फायदा न उठा पाए. इस उम्र में यह अच्छा जरूर लगता है लेकिन इस के परिणाम बहुत ही गलत हो जाते हैं. आप उस लड़के के बारे में क्या ही जानती हैं.
क्या पता वह लड़का आप से शादी का झूठ बोल रहा हो और दिल्ली जैसे बड़े शहर में आ कर आप के साथ क्या हो जाए आप सोच भी नहीं सकतीं. बड़े शहरों की और पहले प्यार की चकाचौंध दूर से बहुत अच्छी लगती है लेकिन इस में बहुत से लोगों के घर भी उजड़ जाते हैं. अगर आप को सुरक्षित रहना है तो आप को अपने घर वालों के साथ ही रहना चाहिए.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Sexual Fraud




