Bigg Boss 19 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और घर में बचे हुए सभी कंटेस्टेंट्स ट्रौफी जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. शुरुआत से ही गौरव खन्ना कैप्टन बनने की ख्वाहिश रखते थे, लेकिन हर बार किस्मत ने उनसे जैसे दूरी बना ली थी. कई मौकों पर इसी बात को लेकर उनकी घरवालों से गर्मागर्मी भी देखने को मिली.

मगर बीते एपिसोड में आखिरकार गौरव की इच्छा पूरी हुई और वे घर के नए कैप्टन बन गए. हालांकि यह खुशी ज्यादा देर टिकती दिखाई नहीं दे रही है क्योंकि उनकी कैप्टेंसी अब नए विवादों की आग में घिरती नजर आ रही है.

दरअसल, बिग बौस ने गौरव को कैप्टेंसी सौंपते समय एक बड़ी शर्त भी रखी कि इस हफ्ते घर में सिर्फ 30% राशन ही आएगा और गौरव को छोड़कर पूरा घर बेघर होने के लिए सीधा नौमिनेट होगा. दिलचस्प बात यह रही कि गौरव ने बिना किसी झिझक के कैप्टेंसी को चुन लिया, जिससे घर में एक बड़ा तूफान खड़ा हो गया.

गौरव के इस फैसले से शहबाज और अमाल बुरी तरह भड़क उठे. दोनों ने बिग बौस पर जमकर नाराजगी जाहिर की और शो को बायस्ड और अनफेयर तक कह डाला. उनका आरोप था कि शहबाज को न तो ऐप रूम में बुलाया गया और न ही उसे अपनी कैप्टेंसी के लिए कुछ कहने या चुनने का मौका दिया गया. इससे घर का माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया है.

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बिग बौस इस बढ़ते विवाद को शांत करने के लिए क्या कदम उठाते हैं और गौरव की कैप्टेंसी आने वाले दिनों में उन्हें फायदा देगी या नए मुसीबतों का रास्ता खोल देगी. शो का हर मोड़ अब गेम को और ज्यादा रोमांचक बना रहा है. Bigg Boss 19

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...