Drug Addiction: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल-

मेरी उम्र 19 साल है और मैं पंजाब के पटियाला शहर का रहने वाला हूं. हाल ही में मैं ने कालेज में एडमिशन लिया है और आगे की पढ़ाई कर रहा हूं. मेरे कुछ दोस्त कभीकभार ड्रग्स लेते हैं, तो उन्होंने मुझे भी एक बार ट्राई करने को कहा. मैं ने जब ट्राई किया तो मुझे काफी मजा आया और मुझे पता ही नहीं चला कि कब मुझे इस की आदत लग गई. मैं ने इस के चलते घर से पैसे चुराने भी शुरू कर दिए. हाल ही में मैं ने किसी से ड्रग्स खरीदी, लेकिन समय पर पैसे न देने की वजह से वह मेरी बाइक उठा कर ले गया. ऐसे में न मैं अब पुलिस के पास जा पा रहा हूं और न ही अपने घर वालों को बता पा रहा हूं. फिलहाल मैं ने अपने घर में यह बता रखा है कि मेरी बाइक किसी दोस्त के पास है. मेरे पास इतने पैसे भी नहीं हैं कि उस शख्स को पैसे दे कर अपनी बाइक छुड़ा लूं. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

आप की बातें सुन कर ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि आप बुरी संगत में फंस चुके हैं, जिस से निकल पाना आप के लिए मुश्किल होता जा रहा है. आप खुद सोचिए कि ऐसे समय में आप के वे दोस्त भी साथ नहीं दे रहे होंगे, जिन्होंने आप को पहली बार ड्रग्स करना सिखाया होगा.

किसी भी तरह का नशा हमारी सेहत के लिए तो खतरनाक होता ही है, बल्कि वह हमारे पैसों और परिवार को भी बरबाद कर देता है. आप के पास एक औप्शन है कि आप सारी बात अपने घर वालों को बता दीजिए कि आप ड्रग्स के जंजाल में फंस गए हैं, जिस वजह से आप की बाइक वह लोग उठा कर ले गए. आप के घर वाले आप की इस समय मदद कर देंगे, लेकिन उस के लिए आप को उन से वादा करना होगा कि आज के बाद किसी भी तरह का नशा नहीं करेंगे.

याद रखिए, बुरी लत लगाने के लिए आप के सभी दोस्त आप के आसपास होंगे, लेकिन जब आप किसी मुसीबत में फंस जाएंगे, तो सिर्फ घर वाले ही होते हैं जो आप को उस मुसीबत से छुड़ा सकते हैं. अगर आप अपने साथसाथ आपने जैसे बाकी लोगों को भी इस से छुटकारा दिलाना चाहते हैं, तो पुलिस में जा कर उस शख्स के खिलाफ शिकायत कीजिए, जो ड्रग्स बेच रहा है.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Drug Addiction

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...