Bihar Elections 2025: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राज्य का सियासी माहौल भी लगातार गरमाता जा रहा है. इस चुनावी माहौल के बीच भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े कई नाम चर्चा में बने हुए हैं. खासकर भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहे विवाद ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा रखी है. दोनों के सपोर्टर्स एक-दूसरे के पक्ष में खुलकर पोस्ट कर रहे हैं, जिससे यह मामला और ज्यादा सुर्खियों में आ गया है. इसी बीच, इस मुद्दे पर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का भी बयान सामने आया था जिसमें उन्होनें पवन सिंह को गलत ठहराया था.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींच लिया है, जिसमें बौलिवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और राजद नेता तेजस्वी यादव एक साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के वायरल होते ही अफवाहें उड़ने लगीं कि रवीना टंडन अब राजनीति में कदम रख रही हैं और राजद के लिए प्रचार करने वाली हैं. हालांकि सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है.
जांच में पता चला कि यह पोस्ट नया नहीं बल्कि 16 नवंबर 2024 का है, जिसे तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया था. उस समय उन्होंने कैप्शन में लिखा था – “सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन जी से आज एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई.”
आपको बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती दिखी. इस फोटो में वे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ नजर आ रही हैं. अक्षरा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “आज बिहार के केंद्रीय मंत्री माननीय गिरिराज सिंह जी से शिष्टाचार और आशीर्वाद प्राप्त किया.” अक्षरा की इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कि क्या अब वे भी राजनीति में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं. Bihar Elections 2025