Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा कर शानदार जीत हासिल की. इस ऐतिहासिक जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है. इसी बीच टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिस में उन्होंने मैच के दौरान झेले गए दबाव और माहौल पर खुल कर बात की.

तिलक वर्मा का कहना है, “फाइनल की शुरुआत में जरूर थोड़ा दबाव था, लेकिन मेरे लिए सब से अहम देश था. मुझे मालूम था कि अगर मैं ने दबाव के आगे हार मान ली, तो मैं खुद को और 140 करोड़ देशवासियों को निराश कर दूंगा इसलिए मैं ने वही अपनाया जो मुझे बचपन से अपने कोच ने सिखाया था—बेसिक्स पर भरोसा रखना.”

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मैच के दौरान खूब उकसाया, लेकिन उन्होंने जवाब देने के बजाय चुप रह कर अपने खेल पर ध्यान देना सही समझा.

भारतपाकिस्तान के हाई वोल्टेज फाइनल मुकाबले पर बात करते हुए तिलक वर्मा ने साफ कहा कि पाकिस्तान को असली जवाब मैदान पर ही दिया जा सकता था और टीम इंडिया ने वही कर दिखाया. उन्होंने बताया कि मैच के दौरान बहुत सी बातें हुईं, कई ऐसी चीजें भी जिन का जिक्र वे खुल कर नहीं कर सकते, लेकिन उन का पूरा ध्यान सिर्फ जीत पर था.

तिलक वर्मा ने कहा, “मैच के बाद मैं ने जो कहना था, वह कह दिया. भारतपाकिस्तान का हर मुकाबला तनाव और दबाव से भरा होता है, लेकिन हम सब की नजरें केवल जीत पर थीं. जब अंतिम ओवर में 10 रन चाहिए थे, तब तक मैं पूरी तरह से दबाव से ऊपर उठ चुका था.

“उस समय मेरे दिमाग में सिर्फ देश था. मैं हर गेंद पर स्ट्रैटेजी बना रहा था और मुझे विश्वास था कि मैं टीम को जीत दिलाऊंगा. मुझे गर्व है कि मैं ने अपने देश के लिए यह कर दिखाया.” Asia Cup 2025

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...