Marriage Problem: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं बिहार का रहने वाला हूं और मेरी उम्र 28 साल है. मैं 19 साल की उम्र में एक लड़की से प्यार कर बैठा था और मेरे कहने पर मेरे घर वालों ने मेरी उस से शादी भी करा दी थी. शुरुआत में तो सब अच्छा लग रहा था, लेकिन धीरेधीरे मुझे ऐसा लगने लगा कि मैं ने बहुत ही कम उम्र में शादी कर ली है. ऐसा लगने लगा कि मैं ने अपनी जवानी बिना जिए ही बरबाद कर दी. मेरा लगाव अपनी पत्नी में बिलकुल नहीं रहा. आज हमारी शादी को 9 साल हो चुके हैं, लेकिन हमारी लाइफ बिलकुल बोरिंग बन चुकी है. न ही सैक्स लाइफ में मजा है और न ही शादीशुदा जिंदगी ही अच्छी है. मैं चाहता हूं कि मुझे किसी और के साथ अपनी नई जिंदगी शुरू करनी चाहिए, लेकिन मैं अपनी पत्नी से क्या कहूं समझ नहीं आता. हमारा एक बेटा भी है जिस के बारे में सोच कर ही मैं कोई फैसला नहीं ले पाता हूं. आप ही बताइए कि मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

मैं आप की परेशानी अच्छे से समझ सकता हूं. आप ने शादी करने का फैसला बहुत ही छोटी उम्र में ले लिया, जिस से अब आप को जिम्मेदारी निभाते हुए इतना समय हो गया है कि आप अपनी जिंदगी से थक चुके हैं और कुछ बदलाव चाहते हैं.

पर आप की यह सोच बिलकुल गलत है कि आप अपनी पत्नी को छोड़ कर किसी और के साथ नई जिंदगी शुरू करें, यह जानते हुए भी कि आप का एक बेटा भी है. पतिपत्नी के अलग होने के बाद औलाद की क्या हालत होती है, यह आप नहीं जानते शायद. अगर आप को अपनी जिंदगी बोरिंग लगने लगी है और कुछ नयापन लाना चाहते हैं, तो ऐसे बहुत से तरीके हैं जिन से आप अपनी बोरिंग लाइफ को बेहतर बना सकते हैं.

आप कुछ दिन की छुट्टी ले कर अपनी पत्नी और बेटे के साथ किसी अच्छी जगह घूमने निकल जाएं, जहां आप और आप की पत्नी एक बार फिर एकदूसरे के करीब आ सकें. सैक्स लाइफ अच्छी करने के लिए जरूरी है माहौल का चेंज होना, तो आप किसी रोमांटिक जगह जाएं और अपनी जिंदगी में एक बार फिर रोमांस जगाएं. आप की उम्र सिर्फ 28 साल है और अगर अभी से आप अपनी सैक्स लाइफ बोरिंग कर लेंगे, तो आगे की जिंदगी कैसे बिताएंगे.

आप को जो चेंज लाना है वह खुद में और अपनी पत्नी में लाएं. उसे सजनेसंवरने के लिए बोलें, पत्नी के साथ रोमांटिंक बातें करें, डिनर डेट्स पर जाएं जिस से आप दोनों को एकदूसरे का साथ फिर से अच्छा लगने लगेगा.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Marriage Problem

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...