Social Issue: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मेरी उम्र 25 साल है और मेरा एक छोटा भाई है जिस की उम्र 19 साल है. हम मेरठ के रहने वाले हैं. हाल ही में मैं ने नोटिस किया कि मेरा भाई आजकल अपने दोस्तों के साथ कुछ ज्यादा ही घूमने लगा है और खर्चा करने लगा है. उस की पौकेट मनी इतनी कम होने के बावजूद वह इतना खर्चा कैसे कर सकता है. इसी के चलते मैं ने उस के दोस्तों के बात की तो उन्होनें बताया कि मेरे भाई के पास पैसे तो रोज ही होते हैं. जब मैं ने उस पर नजर रखनी शुरू की तो पता चला कि वे आएदिन पापा की पौकेट से पैसे चुराने लगा है. मैं ने उसे इस बात पर खूब डांटा और समझाया भी, साथ ही पापा को बता देने की धमकी भी दी लेकिन वह अभी तक नहीं सुधरा. आएदिन हमारे घर से कोई न कोई चीज गायब हो जाती है और मुझे पूरा शक है कि उसे अब घर की चीजें बेचने की आदत लग गई है. मुझे उसे सुधारने के लिए क्या करना चाहिए?

जवाब –

आप के भाई की उम्र ऐसी है जिस में अकसर लोगों को दोस्तों के साथ घूमनाफिरना, मस्ती करना और ऐयाशी करने की आदत लग जाती है. ऐसे में जब उन के पास पैसे नहीं होते तो वे घर के पैसों और कीमती चीजों को चुराने लगते हैं. आप को ऐसे में सावधान रहना चाहिए, क्योंकि ज्यादा पैसों के लालच में इनसान कुछ भी करने लगता है और इस से नशे करने की आदत भी स्वाभाविक है.

आप को सब से पहले यह बात अपने घर वालों का बतानी चाहिए ताकि वे आप के छोटे भाई पर और उस की हरकतों पर नजर रख सकें. साथ ही, आप उस का पीछा कर के भी देखें की वे कहां जा कर सामान बेचता है और उन पैसों का आखिर करता क्या है, क्योंकि हो सकता है कि उस के दोस्त आप को सारी बात सच न बताएं.

जब आप के पास सारी जानकारी हो तब उसे बैठ के प्यार से समझाएं कि वह जो भी कर रहा है बिलकुल गलत कर रहा है. हमारे मांबाप बहुत ही मेहनत से पैसे कमाते हैं तो उसे खर्च भी हमें सोच समझ कर करना चाहिए और अगर सच में कभी पैसों की जरूरत हो तो मांग कर ले लेने चाहिए.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Social Issue

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...