Girls Fight: अमूमन हम लड़कों की लड़ाई के बारे में ही ज्यादा सुनते या देखते हैं कि कैसे छोटी सी बात पर उन में आपस में जूतमपैजार हो जाती है. बात गालीगलौज से शुरू हो कर कौलर पकड़ने तक जाती है और फिर थप्पड़घूंसे तक चल जाते हैं.

पर लड़ने की इस पुरानी कला में लड़कियां भी पीछे नहीं हैं. चूंकि आजकल सोशल मीडिया का जमाना है, तो ऐसे सीन कब मोबाइल के कैमरे में दर्ज हो कर पूरी दुनिया में फैल जाते हैं, पता ही नहीं चलता.

इसी साल जुलाई महीने की ही एक खबर देखिए. उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2 लड़कियों के बीच ऐसा घमासान मचा कि देखते ही देखते सुर्खियां बन गया.

इस दौरान दोनों लड़कियों के बीच जोरदार हाथापाई हुई. दोनों सड़क पर एकदूसरे पर थप्पड़ और मुक्के बरसाती नजर आईं. फिर एकदूसरे के बाल पकड़ कर खींचने लगीं. कुछ देर तक तो लोग तमाशा देखते रहे, फिर कुछ ने उन्हें अलग किया.

इसी तरह इसी साल उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बनी गलगोटिया यूनिवर्सिटी में भी कुछ लड़कियों की आपसी लड़ाई का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिस में दिखा कि 3 लड़कियों के बीच बहस हो रही है, जिस के बाद 2 लड़कियां एकदूसरे को मारने लगती हैं और किसी बात पर एकदूसरे के बाल खींचती हुई दिखती हैं.

एक और लड़की बीचबचाव करने की कोशिश करती है. हालांकि, बाद में वह भी लड़ाई में शामिल हो जाती है और हाथापाई करने लगती है.

मामला यहीं पर नहीं रुकता, बल्कि कुछ और लड़कियां बीच में आती हैं और एक बड़ी लड़ाई शुरू हो जाती है. वे एकदूसरे के बाल खींचती हैं, थप्पड़ मारती हैं और लात मारती हैं.

इसी तरह उत्तर प्रदेश के बरेली इलाके में इंस्टाग्राम की रील कौपी करने को ले कर भिड़ी 2 लड़कियों के बीच जम कर लड़ाई होती है. एक लड़की दूसरी लड़की से कहती है कि तू आज पिटेगी, फिर लोगों के छुड़ातेछुड़ाते भी वह दूसरी लड़की पर टूट पड़ती है और दोनों के बीच जम कर लातघूंसे और मुक्केबाजी होती है.

इस वीडियो में 1 नहीं, बल्कि 2-3 क्लिप जोड़ कर एक पूरा वीडियो तैयार किया गया है, जिस में अलगअलग जगहों पर 2 लड़कियां एकदूसरे के बाल खींचते और मारपीट करती नजर आती हैं. मारपीट के दौरान, दोनों ही लड़कियों को एकदूसरे के खिलाफ गालियां देते हुए भी सुना जा सकता है.

ऐसा नहीं है कि लड़कियां आज ही इस तरह आपस में गुत्थमगुत्था हो कर लड़ती दिखती हैं, बल्कि ऐसा तो पहले भी खूब होता था. गांवदेहात में 2 बहनों, सहेलियों, पड़ोसनों में भी खूब बाल खींचे जाते थे. इस में मारपीट के साथसाथ नोंचनाखसोटना, काटना और गालियां देना शामिल होता था.

हरियाणा में तो ऐसी लड़ाई में लड़कियों का एकदूसरे को ‘भाई रोई’, ‘डायन’, ‘बीज खानी’, ‘सत्यानाशन’ कहना आम होता था. वे भी मर्दों की ईजाद की गई गालियों का भरपूर इस्तेमाल करती थीं.

पर सवाल उठता है कि लड़कियों में लड़ाई होती क्यों है? पहली वजह तो यह है कि जब लड़कियां किसी तरह के तनाव में होती हैं या किसी बात पर परेशान होती हैं, तो वे अकसर अपने गुस्से या निराशा को दूसरों पर निकाल देती हैं, जिस से लड़ाई हो सकती है.

लड़कियों में आपसी लड़ाई की वजह ज्यादातर उन के बीच बौयफ्रैंड को ले कर कोई क्लेश, सहेली ने चुगली कर दी या बहनों के बीच किसी काम को न करने को ले कर होती है.

दूसरी वजह है लड़कियों में आपसी होड़, चाहे वह खूबसूरती हो, पढ़ाकू होना हो, ज्यादा मशहूर होना हो वगैरह. यहां पर सामाजिक दबाव भी काम करता जैसे दोस्त, परिवार, आसपड़ोस जो लड़कियों को एकदूसरे के खिलाफ खड़ा कर सकता है.

तीसरी वजह है गलतफहमी होना. कभीकभार लड़कियों के बीच गलतफहमी या आपसी समझ की कमी के चलते भी लड़ाई हो सकती है.

चौथी वजह है पारिवारिक या सामाजिक माहौल. अमूमन लड़कियां जिस माहौल में पलीबढ़ी हैं, वह भी उन के बरताव पर असर डाल सकता है. अगर वे अपने आसपास हिंसा या गहमागहमी का माहौल देखती हैं, तो वे भी झगड़ालू हो सकती हैं.

पर याद रखें कि लड़ाई किसी समस्या का हल नहीं है. यह आपसी संबंध को एकदम खत्म कर सकती है. गलतफहमी का शिकार बना सकती है और जब राई का पहाड़ बनता है, तो ऐसे झगड़े जिंदगी भर का नासूर बन जाते हैं. Girls Fight

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...