Relationship Problem: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मेरी उम्र 24 साल है और मैं आगरा का रहने वाला हूं. मेरी एक गर्लफ्रैंड है जिसे मैं काफी पसंद करता हूं. हम लोग सोशल मीडिया पर मिले थे और वह लड़की मेरे घर से थोड़ी ही दूरी पर रहती है. मैं ने एक बार उसे डेट के लिए पूछा तो वह मान गई लेकिन उस ने मुझ से कहा कि वे अकेली नहीं आ सकती तो अपनी सहेली को साथ ले कर आएगी. मैं मान गया और मुझे लगा कि पहली बार मिलना है शायद इस वजह से सहेली के साथ आ रही है. हम लोग कौफी शौप में मिले और उस के साथ उस की 2 सहेलियां आईं. मुझे लगा था कि एक ही सहेली आएगी लेकिन मैं ने इग्नोर किया. मैं ने ही सब का बिल चुकाया. जब कुछ दिन बाद फिर से मैं ने उसे मिलने के लिए बुलाया वह तब भी उन्हीं 2 सहेलियों के साथ आई जो मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगा. मैं ने उस से कहा भी कि हम अकेले में भी तो मिल सकते थे तो उस ने जवाब में कहा कि उस के घरवाले काफी सख्त हैं और उसे अकेले नहीं आनेजाने देते. मुझे फिर से सब का बिल चुकाना पड़ा. मेरे पास इतने पैसे नहीं होते कि मैं बारबार सब का बिल चुकाता रहूं. मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब –
मैं आप की परेशानी अच्छे से समझ सकता हूं. किसी को भी इस बात से परेशानी होगी कि हर बार अपनी गर्लफ्रैंड के साथसाथ उस की सहेलियों के भी पैसे देने पड़ें और साथ ही अपनी गर्लफ्रैंड से अकेले में मिल भी न पाए. आप अपनी गर्लफ्रैंड को साफसाफ समझा दीजिए कि ऐसा करना आप के लिए कितना मुश्किल हो रहा है.
आप उसे समझाइए कि ऐसे हर बार हम सब के साथ मिलते रहेंगे तो हमारा रिश्ता कैसे मजबूत होगा और साथ ही सब के सामने रोमांटिक बातें भी नहीं कर सकते. ऐसा भी हो सकता है कि वह जानबूझ कर अपनी सहेलियों को अपने साथ लाती हो जिस से कि सब मिल कर आप का खर्चा करा सकें.
आप पहले इस बात का पता लगवाइए कि आप की गर्लफ्रैंड आप के साथ सीरियस है भी या नहीं, क्योंकि अगर सीरियस होती तो उस का खुद भी अकेले मिलने का मन करता. चुप बैठने में आप का ही नुकसान है, तो जितना हो सके उतनी जल्दी अपनी गर्लफ्रैंड को समझाइए कि आप उस के लिए पैसे खर्च कर सकते हैं, लेकिन उन की सहेलियों पर नहीं.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Relationship Problem