Relationship Guide: निशी का मन पिछले कुछ दिनों से अजीब सा हो रहा था. वह अपने खास दोस्तों से कह भी नहीं पा रही थी, मगर कुछ था जो उस के हलक में आ कर अटक सा गया था. न निगलते बनता था, न उगलते.
आखिर एक दोपहर लंच ब्रेक पर निशी की सहेली टिया ने उसे टोका. टिया ने एक सच्चे हमदर्द की तरह उस के डिप्रैशन और अनमनेपन की ही बात की. कोई निजी सवाल नहीं किया, मगर निशी ने उस समय टिया के सामने अपना दिल खोल ही दिया.
दरअसल, निशी का प्रेमी कह रहा था कि केवल निशी ही उस का पहला और आखिरी प्यार है. उस की जिंदगी में निशी के सिवा न कोई था, न है और न ही कोई होगा. मगर निशी को आजकल उस में काफी बनावटीपन नजर आने लगा था, इसीलिए वह हर समय उदास और बेचैन सी रहने लगी थी.
टिया ने निशी को खुल कर सब कह लेने दिया. उस के बाद टिया ने उसे कुछ ऐसे राज बताए कि अगर उस का प्रेमी इस तरह की बात कर रहा है, तो वह सौ फीसदी झूठा ही है.
प्रेमी का सब से पहला झूठ तो यह है कि मैं अभी तक एकदम साफ और कोरा कागज हूं. अगर कोई एकदम ईमानदार और खरा है, तो वह बारबार दलील नहीं देता, मगर जो कपटी है, वह इसी बात पर जोर देता रहेगा.
दरअसल, यह एक ऐसा झूठ है, जो धूर्त प्रेमी अपने पार्टनर पर मनोवैज्ञानिक रूप से दबाव डालने के लिए कहते हैं. उन का यह मानना होता है कि एक संवेदनशील प्रेमिका हमेशा ही चाहती है कि उस का पार्टनर प्योर हो और उस का किसी के साथ फिजिकल रिलेशन नहीं हुआ हो.
औरतों की इस सोच को मर्द बखूबी समझते हैं, पर अपनी वफादारी और ईमानदारी का असर जमाने के लिए वे यह जरूर कहते हैं कि अब तक उन का किसी से कोई शारीरिक संबंध नहीं रहा है. उन्होंने किसी के साथ सैक्स नहीं किया है, यह कह कर वे उन पर अपने वर्जिन होने का असर डालते हैं.
अब यह और बात है कि उन के संबंध रहे हों, पर पार्टनर का दिल न टूटे, इस वजह से वे यह झूठ बारबार बहुत ही बेशर्मी के साथ कह देते हैं.
अगला झूठ है कि मैं कभी नशा नहीं करता. कभी शराब, बीड़ीसिगरेट को हाथ तक नहीं लगाता. यह तो एक सामान्य सी बात है कि जो इस तरह के नशे नहीं करता, वह इन से जुड़ी किसी भी तरह की चर्चा में दिलचस्पी नहीं लेता. मगर जो शेर की खाल में गधा है, वह इस का ढोल पीटता रहेगा, इसलिए इस बात का प्रचार करने वाला झूठ बोल रहा है. उसे लग रहा है कि इस तरह की बात करने से प्रेमिका खुद को सिक्योर महसूस करेगी.
प्रेमिका को झूठी खुशी देने से एक न एक दिन चौंकाने वाला सच सामने आ ही जाता है. इसी तरह अपनी दौलत, अपनी कमाई, अपना रुतबा वगैरह बारबार गिनाने वाला भी एक महा?ाठा प्रेमी ही है. जिस के पास दौलत है, वह उस का कतई दिखावा नहीं करता. कहा भी गया है कि अधजल गगरी छलकत जाए.
अपनी प्रेमिका की नजाकत और पार्टनर का जुनून भरा प्यार देखते हुए यह बात लड़के कह देते हैं कि मैं तुम्हारे बिना जी नहीं सकता. यह तो मानी हुई बात है कि कोई किसी के बगैर जी न सके, अमूमन ऐसा होता नहीं. लेकिन प्यार और जुनून में अकसर ऐसी बातें देखी, सुनी और पढ़ी जाती हैं.
जब आप अपने साथी को यह कहते हैं कि आप उस के बगैर नहीं जी सकते, तब प्रेमिका खुद को बेहद स्पैशल महसूस करती है और उसे लगता है कि वह दुनिया की सब से खूबसूरत और खास शख्स है. इस वजह से भी लड़के उन्हें स्पैशल फील कराने के लिए यह झूठ कहते हैं कि वे उन के बिना नहीं रह सकते, जबकि इस के पीछे छिपी हुई हकीकत यह है कि वे सरासर झूठ बोल रहे हैं.
अगर वह सच्चा प्रेमी है, तो इस तरह की बात कहने की कोई जरूरत नहीं है. यह तो खुद ही महसूस हो जाती है.
जो प्रेमी बारबार फोन कर के अपनी प्रेमिका का रूटीन चैक करते हैं, हमेशा इस तरह की बात करते हैं, जिस से प्रेमिका खुद बता दे कि बाकी समय पर वह क्याक्या करती है, किस से मेलजोल रखती है या किसी न किसी बहाने प्रेमिका का फोन और मैसेज वगैरह को टटोलना चाहते हैं, वे सनकी और शक्की तो हो सकते हैं, मगर सच्चे प्रेमी कभी नहीं होते. Relationship Guide