25 Ott Apps Banned: एक दौर था जब लोग परिवार और दोस्तों के साथ सिनेमाघरों में जाकर फिल्मों का मज़ा लिया करते थे. अगर किसी वजह से थिएटर जाना मुमकिन नहीं होता, तो वही फिल्म टीवी पर आने का इंतजार करते थे. लेकिन समय के साथ फिल्म देखने का तरीका भी पूरी तरह बदल गया है. अब ऐसी फिल्में और वेब सीरीज, जिन्हें सेंसर बोर्ड मंजूरी नहीं देता या जिनमें बोल्ड और एडल्ट कंटेंट होता है, वे सीधे ओटीटी प्लेटफौर्म्स पर रिलीज की जाती हैं. हालांकि ये कहना गलत होगा कि ओटीटी सिर्फ वल्गर और एडल्ट कंटेंट के लिए ही जाना जाता है. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5 और जियो हौटस्टार जैसे बड़े प्लेटफौर्म्स पर ढेरों क्वालिटी कंटेंट मौजूद है, जिसे दर्शक खूब पसंद भी करते हैं.

बोल्ड कंटेंट परोसने के लिए है पौपुलर

लेकिन इन प्रीमियम प्लेटफौर्म्स के अलावा कुछ ऐसे ओटीटी ऐप्स और वेबसाइट्स भी हैं जो ज्यादातर अश्लील और बोल्ड कंटेंट परोसने के लिए जाने जाते हैं. इनमें ओल्ट (ALTT) उल्लू, देसीफ्लिक्स, और बिगशौट जैसे नाम शामिल हैं, जिनका फोकस खासकर ऐसे दर्शकों पर होता है जो इंटीमेट और सेंशुअल कहानियों की तलाश में रहते हैं.

एकता कपूर के घर के बाहर मोर्चा

हाल ही में भारत सरकार ने ऐसी ही करीब 25 ऐप्स को भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया है. यह फैसला तब लिया गया जब मिनिस्ट्री औफ इलैक्ट्रोनिक्स एंड इन्फोरमेशन टैक्नोलोजी (MeitY) को इन ऐप्स के खिलाफ बड़ी संख्या में आम नागरिकों और विभिन्न संगठनों की ओर से शिकायतें मिलने लगीं. बैन लगने से कुछ दिन पहले ALTT ओटीटी प्लैटफोर्म की ओनर एकता कपूर ने एक इंटरव्यू में ओटीटी प्लैटफोर्म्स को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि जब वे यह ओटीटी प्लैटफोर्म चला रही थीं तो हर दिन उनसे कोई ना कोई नाराज होता ही था. एक बार तो कुछ लोग उनके घर के बाहर मोर्चा लेकर पहुंच गए थे और चीज़ें उठा कर उनके घर की तरफ फेंकने लगे. उस समय एकता घर पर नहीं थी पर उनका बेटा घर पर मौजूद था.

एकता कपूर ने आगे बताया कि वे सैक्स को नौर्मल रूप से दिखाना चाहती थी क्योंकि उन्हें सैक्स से कोई प्रौब्लम नहीं है बल्कि उन्हें यौन अपराधों से बहुत दिक्कत है. उनका कहना है कि लोग इन बातों को गलत तरीके से सोचते हैं जो कि आगे चलकर बड़े अपराधों का रूप ले लेता है. 25 Ott Apps Banned

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...