Sex Problems: पुरुषों की सैक्स समस्याओं के बारे में तो हर कोई बात कर लेता है और यहां तक की अखबार और जगह जगह हर इश्तेहार लगे भी देख लेते हैं कि पुरुषों की सैक्स समस्याओं के लिए संपर्क करें. सोचने वाली बात यह है कि क्या सैक्स संबंधित समस्याएं सिर्फ पुरुषों की ही होती हैं? नहीं, सैक्स संबंधित समस्याएं पुरुषों के साथ साथ महिलाओं की भी होती हैं लेकिन अफसोस उनके बारे में कोई बात करना जरूरी नहीं समझता.

आज हम आपको महिलाओं से संबंधित सैक्स समस्याओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें महिलाएं बड़े ही नौर्मल तरीके से इग्नोर कर देती हैं.

इंट्रस्ट इन सैक्स (Interest In Sex)

कई महिलाओं में समय के साथ सैक्स करने की इच्छा खत्म होने लगती हैं. खासतौर पर डिलीवरी औरमेनोपौज के बाद महिलाएं सैक्स करने में इंट्रस्ट नहीं ले पाती जिसकी वजह है मानसिक तनाव, थकान, हार्मोनल बदलाव और पार्टनर की लापरवाही. ऐसे में उनके पार्टनर को चाहिए कि वे उनके शरीर को समझें, उनके साथ वक्त बिताएं और उनसे खुलकर बात करें. हो सकता है आपके व्यवहार

दर्दनाक सैक्स (Painful Sex)

कई बार सेक्स के दौरान या बाद में महिलाओं को दर्द होता है, लेकिन वे इसे सामान्य मानकर चुप रहती हैं. ऐसा करना बिल्कुल गलत है क्योंकि सैक्स के दौरान मेल पार्टनर को ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे कि फीमेल पार्टनर के प्राइवेट पार्ट में ज्यादा दर्द होने लगे. सैक्स एक तरह का एंजौयमेंट है तो इसमें दोनों को सुख पाने का हक है. अगर नौर्मल सैक्स करने के बाद भी फीमेल पार्टनर को अक्सर दर्द का सामना करना पड़ता है तो यह वजाइनल ड्रायनेस की वजह से भी हो सकता है तो ऐसे में या तो लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें या किसी महिला सैक्स स्पैशलिस्ट से संपर्क करें.

और्गेज्म की कमी (Lack of Orgasm)

पुरुषों को यह बात समझनी चाहिए कि और्गेज्म सिर्फ उन्हें ही नहीं चाहिए होता बल्कि उनके पार्टनर्स को भी चाहिए होता है. ऐसा देखा गया है कि सैक्स के दौरान पुरुषों का जब स्पर्म लूज होता है तो वे उसी समय अपने पार्टनर से अलग हो जाते हैं जैसे कि उन्हें सिर्फ यही चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. पुरुषों को अपने पार्टनर के बारे में भी सोचना चाहिए और उनसे इस बारे में खुलकर बात करनी चाहिए कि क्या सब करने से उन्हें और्गेज्म मिल सकता है.

महिलाओं की सैक्स समस्याएं केवल शारीरिक नहीं होतीं, वे मानसिक और इमोशनल होती हैं. इन विषयों पर खुलकर बात करना जरूरी है ताकि महिलाएं खुद को अकेला न समझें और समय रहते इलाज व अपने पार्टनर का सपोर्ट पा सकें. इसके बारे में बात करना कोई शर्म की बात नहीं, बल्कि समझदारी है. Sex Problems

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...