Bollywood Careers: बौलीवुड में एक नया चेहरा छाया हुआ है, अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे का जिसने अपनी डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ से जोरदार एंट्री की है. इस फिल्म के जरिए उन्होंने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि क्रिटिक्स से भी तारीफें बटोरीं. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह उनके लुक्स, स्टाइल और परफौर्मेंस की चर्चा हो रही है. अहान पांडे को फैंस भरपूर प्यार दे रहे हैं और माना जा रहा है कि वो जल्द ही बौलीवुड के उभरते सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार हो जाएंगे.

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब किसी न्यूकमर ने अपने डेब्यू से तहलका मचाया हो. इससे पहले भी कई नए चेहरों ने पहली ही फिल्म से दर्शकों को दीवाना बना दिया था. लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी रहे, जिनका सितारा पहली फिल्म के बाद फीका पड़ गया और उनका करियर उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका. अब देखना दिलचस्प होगा कि अहान इस शुरुआती सफलता को लंबे समय तक कायम रख पाते हैं या नहीं.

चलिए जानते हैं उन एक्टर्स और एक्ट्रैसेस के बारे में जिनकी पहली फिल्म तो सुपरहिट रही लेकिन बाद में वे कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.

राहुल रौय

1990 में राहुल रौय ने फिल्म ‘आशिकी’ से बौलीवुड में एंट्री की और रातोंरात स्टार बन गए. उनके लुक्स और रोमांटिक अंदाज युवाओं को खूब पसंद आया. लेकिन अफसोस, इस धमाकेदार शुरुआत के बाद वो अपनी पहचान को बरकरार नहीं रख पाए. उनकी ज्यादातर फिल्में बौक्स औफिस पर फ्लौप रहीं और धीरे-धीरे उनका करियर रफ्तार खो बैठा. राहुल रौय की बाकी फिल्मों की बात करें तो वे फिल्म ‘धर्मा कर्मा’, ‘गुमराह’, ‘नौटी बौय’ और ‘तूने मेरा दिल ले लिया’ जैसी फिल्में में नजर आए हैं.

तुषार कपूर

तुषार कपूर ने ‘मुझे कुछ कहना है’ के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. डेब्यू फिल्म ने अच्छा रिस्पौन्स बटोरते हुए उन्हें एक प्रौमिसिंग एक्टर के तौर पर स्थापित किया. हालांकि, शुरुआती सफलता के बावजूद तुषार कपूर अपने पिता जितेंद्र जैसी स्टारडम हासिल नहीं कर सके. उनकी पौपुलैरिटी कुछ फिल्मों तक ही सीमित रह गई. तुषार की फ्लौप फिल्मों की बात करें तो लिस्ट में कई सारी फिल्में हैं जैसे कि, ‘गुड बौय बैड बौय’, ‘वन टू थ्री’, ‘कुछ तो है’ और ‘लव यू मिस्टर कलाकार’.

तनुश्री दत्ता

तनुश्री दत्ता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से की थी. इस फिल्म के हिट गानों और बोल्ड अंदाज ने उन्हें रातोंरात चर्चा में ला दिया था. तनुश्री को उस वक्त काफी पहचान मिली, लेकिन कुछ सालों बाद वो सिल्वर स्क्रीन से दूर हो गईं और इंडस्ट्री से धीरे-धीरे गायब हो गईं. तनुश्री फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ के बाद ‘अपार्टमेंट’, ‘ढ़ोल’, ‘स्पीड’ जैसी जैसी फिलमों में नजर आई जो कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं.

अनु अग्रवाल

इसी तरह ‘आशिकी’ से राहुल रौय के साथ डेब्यू करने वाली अनु अग्रवाल ने भी शुरुआत में दर्शकों का ध्यान खींचा था. उनके लुक्स और मासूमियत ने लोगों को अपना दीवाना बनाया, और लगा था कि वो लंबे समय तक इंडस्ट्री में छाई रहेंगी. लेकिन शुरुआती सफलता के बाद उनका करियर खास उड़ान नहीं भर सका और वो भी फिल्मी दुनिया से दूर होती चली गईं. अनु अग्रवाल ने फिल्म ‘आशिकी’ के बाद ‘गजब तमाशा’, ‘किग अंकल’, ‘खलनायिका’ जैसी फिल्में की हैं. Bollywood Careers

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...