Bollywood Latest Updates: जैकलीन फर्नांडिस अपने हुस्न और डांस के लिए जानी जाती हैं, पर जब भी उन का जिक्र आता है, तो जेल में बंद एक ठग की भी याद आ जाती है, जिस का नाम है सुकेश चंद्रशेखर, जो साल 2017 से तिहाड़ जेल में बंद है. उस पर 200 करोड़ का मनी लौंड्रिंग का भी केस चल रहा है, जिस में जैकलीन फर्नांडिस को सहआरोपी बनाया गया है.
सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से जैकलीन फर्नांडिस को एक चिट्ठी लिखी है और इस की वजह यह है कि हाल ही में जैकलीन का नया गाना ‘दमदम’ रिलीज हुआ, जिसे देखने के बाद सुकेश चंद्रशेखर ने अपना हालेदिल बयां किया और बताया कि कैसे गाने की लाइनें उस का और जैकलीन का हाल बताती हैं, जबकि जैकलीन सुकेश संग रिश्ते से इनकार करती रही हैं.
लफड़े में ‘धुरंधर’
रणवीर सिंह अपनी नई फिल्म ‘धुरंधर’ में बड़े खौफनाक लग रहे हैं. लंबे बाल, बढ़ी दाढ़ी और दबंगई उन पर जंच रही है. पर इस फिल्म की हीरोइन ने सारा अर्जुन ने अलग ही लफड़ा कर दिया है. लोग उन की और रणवीर सिंह की उम्र के फर्क पर ट्रोल कर रहे हैं.
रणवीर 40 साल के हैं, तो सारा महज 20 साल की. बहुत से लोगों का मानना है कि अपने से आधी उम्र की लड़की से इश्क फरमाने का क्या तुक है. दोनों बापबेटी जैसे लग रहे हैं. बहरहाल, सिनेमाघरों में जा कर ही पता चलेगा कि ये दोनों रोमांस कर रहे हैं या माजरा कुछ और ही है.
वैसे, सारा अर्जुन साल 2001 में तमिल फिल्म ‘देइवा थिरुमगल’ में दिखाई दी थीं. इस के लिए उन को ‘बैस्ट चाइल्ड ऐक्टर’ का अवार्ड भी मिला था.
पायल घोष ने खोला राज
फिल्म सितारे खुद को फिट रखने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं और अपने बुढ़ापे से डरते हैं. अभी ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला की हुई मौत के बाद ऐक्ट्रैस पायल घोष ने दिवंगत हीरोइन श्रीदेवी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बताया और कहा कि श्रीदेवी अपनी बढ़ती उम्र को ले कर बहुत चिंतित रहती थीं. इस के लिए उन्होंने कुछ कौस्मैटिक सर्जरी भी करवाई थी.
पायल घोष ने कहा, ‘‘साल 2017 की बात है, जब मैं उन से (श्रीदेवी) ओशिवारा में एक क्लिनिक पर मिली. मैं ने उन से उन की खूबसूरती का राज पूछा. मुझे हैरानी हुई जब उन्होंने कहा कि वे उम्र बढ़ने के डर से कौस्मैटिक सर्जरी कराती हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि वजन बनाए रखने और फिट दिखने के लिए वे खुद को भूखा रखती थीं.’’
आशीष विद्यार्थी ने उघाड़ दिया अपनों को
आशीष विद्यार्थी कमाल के कलाकार हैं और आजकल अपने फूड व्लौग से सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में पुराना किस्सा याद करते हुए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री वालों का एक ऐसा सच उजागर किया है, जो बहुत ज्यादा कड़वा है.
बात तब की है जब फिल्म डायरैक्टर मुकुल आनंद की मौत हुई थी और आशीष विद्यार्थी पहली बार किसी ऐसी शोक सभा का हिस्सा बने थे, जो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी थी. वहां लोग शोक मनाने की बजाय अपनेअपने काम साध रहे थे. एक फिल्ममेकर ने तो उन से डेट्स के बारे में डिस्कस किया, जिस से वे असहज हो गए और अपने जवाब में सिर झुका कर हाथ जोड़ लिए. Bollywood Latest Updates