Radhika Yadav Murder: हरियाणा के गुरुग्राम में हुई राधिका यादव की हत्या से सभी को एक गहरा सदमा लगा है. हर कोई इसी सोच में डूबा है कि आखिर कोई ऐसा कैसा कर सकता है. जहां एक तरफ लड़कियों को लड़कों की बराबरी करने का हौसला दिया जाता है, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं जो लड़कियों को आगे बढ़ता नहीं देख सकते. जी हां, गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां स्टेट लैवल टैनिस प्लेयर रह चुकी राधिका यादव को उसी के बाप ने गोलियां मार कर उस की हत्या कर दी.

हैरानी की बात यह भी है कि राधिका यादव के बाप दीपक यादव ने उस पर गोलियां तब चलाईं जब वह किचन में सब के लिए खाना बना रही थी.

खबरों की मानें तो दीपक यादव पुलिस को हत्या करने की अलगअलग वजहें बता रहा है. कभी वह कहता है कि वह अपनी बेटी राधिका के सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने के चलते परेशान था, तो कभी वह बताता है कि जब उस की बेटी राधिका ने एकेडमी खोली तो सब ने उसे ताने मारने शुरू कर दिए कि वह अपनी ही बेटी की कमाई खाता है.

जिस बात पर एक बेटी के बाप को गर्व महसूस होना चाहिए वह समाज की बातों में आ कर अपनी ही बेटी का हत्यारा बन चुका है. एफआईआर में राधिका यादव के बाप दीपक यादव ने बताया कि वह अपनी बेटी की टैनिस एकेडमी खोलने से काफी नाराज था और उस ने कई बार राधिका को एकेडमी बंद करने के लिए भी समझाया था, पर वह नहीं मानी. इसी के चलते जब वह गांव में बाहर जाता था तो लोग उसे अकसर कहते थे कि उस की बेटी तो काफी अच्छी कमाई कर रही है. दीपक ने लोगों के तानों के चलते अपनी ही बेटी राधिका के ऊपर 5 गोलियां चलाईं, जिन में से राधिका को 3 गोलियां लगीं.

पुलिस ने मौके से लाइसैंसी रिवाल्वर बरामद कर ली है. खबरों की मानें तो राधिका यादव सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर भी बनना चाहती थी और उस के बाप को उस का रील्स बनाना भी नहीं पसंद था, जिस की वजह से दोनों बापबेटी के बीच तनाव का माहौल रहता था. राधिका की उम्र मात्र 25 साल थी और ऐसे में वह आगे चल कर अपनी फील्ड में अच्छा नाम कमा सकती थी, लेकिन समाज से क्या उस के खुद के पिता से यह बरदाश्त नहीं हुआ. Radhika Yadav Murder

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...