Casting Couch: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मैं 26 साल की लड़की हूं और चंड़ीगड़ की रहने वाली हूं. मुझे बचपन से ही मौडलिंग का शौंक है जिसके चलते मैंने अपने स्कूल और कौलेज के फैशन शो में कई बार हिस्सा लिया है. मैं दिखने में काफी सुंदर हूं और मेरा डेली जिम जाने की वजह से मेरा फिगर भी काफी अच्छा है. मैं मुंबई जाकर एक्टिंग के लिए ट्राई करना चाहती हूं और इसके लिए मेरे घरवाले भी मुझे काफी सपोर्ट करते हैं. मुझे डर बस एक बात का है कि बाकी एक्ट्रैसेस की तरह कहीं मुझे भी कास्टिंग काउच जैसी चीज़ों का सामना ना करना पड़े. मैं अपने एक्टिंग करियर के लिए अपनी इज्जत को दाव पर नहीं लगाना चाहती और मुंबई में अकेले अगर किसी ने कुछ गलत किया या मेरा फायदा उठाने की कोशिश की तो मैं किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहूंगी. मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब –
आपकी सोच काफी अच्छी है और मुझे काफी पसंद आया कि आप अपने करियर के लिए अपनी इज्जत को दाव पर नहीं लगाना चाहती क्यूंकि मैंने कई बार ऐसा देखा है कि कई लड़कियां इस फील्ड में ब्रेक पाने के लिए कुछ भी करने को तैय्यार हो जाती हैं. आपको मुंबई जाकर एक्टिंग करियर बनाना है तो आपको कुछ बातों का खास खयाल रखना चाहिए.
सबसे पहले तो आपको औडीशन देते समय या कहीं भी सबको यह नहीं बताना है कि आप मुंबई में बिल्कुल अकेले रहती हैं. आपको हमेशा ये शो करना है कि आप अपनी फैमिली के साथ ही रहती हैं जिससे कि कोई आपका फायदा उठाने से पहले सोचेगा. दूसरी बात आपको उस जगह औडशन देने नहीं जाना है जहां आपको कोई अकेले बुलाए या ये कहे कि आपको औडीशन देने या किसी से मिलने होटल में जाना है. आपको हमेशा वहां जाना है जहां आपको लगे कि और भी लोग हैं आपके साथ. रात में कहीं भी जाना अवोएड करिएगा.
इसके बाद अगर कोई आपको कहे कि आपको बहुत बड़े प्रोड्यूसर की फिल्म मिल सकती है जिसके बदले आपको अपने जिस्म को दाव पर लगाना पड़ेगा तो ऐसे में आपको बोल्ड अंदाज़ में बिल्कुल मना कर देना है. आपको सिर्फ और सिर्फ अपनी स्किल्स की बदौलत ही कामयाबी के रास्ते पर जाना है और हां जल्द ही निराश बिल्कुल नहीं होना है क्यूंकि सीधे रास्ते चलकर कामयाबी पाने में कुछ समय जरूर लग सकता है.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.