Social Media एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जहां हर तरह क वीडियो और अजीबो-गरीब वीडियोज शेयर होते रहते है. कभी फन्नी तो, कभी हैरान कर देने वाले वीडियोज. आप सोशल मीडिया पर अक्सर देखते रहते होंगे. इन वीडियोज में कभी तो कोई अपना टैलेंट दिखाता है तो कोई इन वीडियोज से रातोंरात संसेशन बन जाता है.
View this post on Instagram
ऐसा ही कुछ गांव-देहात की औरतें करती है जो छोटे कस्बों से होने की वजह से खुद को सोशल मीडिया पर चमकाने के लिए अपनी वीडियोज शेयर करती रहती है. ऐसा ही इन दिनों गांव की एक भाभी का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वक्की कौशल का गाना तो आप लोगों ने खूब सुना होता.
VIRAL VIDEO 1
जी हां, बात कर रहे है तौबा-तौबा गानें की, जिस गानें पर एक गांव की शादीशुदा महीला जमकर कमर हिलाते हुए नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर इसे गांव की भाभी बताया जा रहा है, जो तौबातौबा गाने पर डांस कर रही है. इससे ये पता चलता है कि शहर ही नहीं गांव में भी अब लोग विक्की कौशल के गाने तौबा तौबा के दीवाने हुए जा रहे हैं. वीडियो में महिला अपने दो बच्चों के साथ तौबा तौबा गाने पर ठुमके लगाती दिख रही है.
वायरल वीडियो में महिला के सिर पर खतरनाक डांस का भूत सवार है. महिला के मूव्स ने इंटरनेट पर तबाही ला दी है. डांस करती महिला को देखकर आपको लगेगा कि आप किसी विश्व सुंदरी का डांस देख रहे हैं. अपने तौबा तौबा के नशे में खोई हुई महिला को ये भी होश नहीं है कि उसके आस पास क्या हो रहा है, बस बौडी पर डांस और दिमाग में उसके वायरल होने का भूत सवार है.
VIRAL VIDEO 2
जैकलीन का सुपहिट गाना Yimmy Yimmy गाना तो आपने जरूर सुना होगा. ये गाना काफी चर्चा में था. जिसमें काफी सारे लोग रील्स और वीडियो भी बनाएं गए हैं. ऐसा ही एक वीडियो गांव की आंटी का काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे मजेदार डांस करती नजर आ रही हैं. लोग इस वीडियो को देखने के बाद लोट-पोट हो गए है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
VIRAL VIDEO 3
सोशल मीडिया पर इन सब वीडियो के अलावा एक और फनी वीडियो भी वायरल हुआ था. इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया था. इसमें एक लड़की डांस के लिए घर के गैस सिलेंडर पर चढ़ जाती है. म्यूजिक बजकर जैसे ही डांस शुरू करती है बैलेंस खो देती है. फ्रेम में कैद हुआ आगे का नजारा हर किसी को हंसने पर मजबूर कर रहा है. इस वीडियो को खूब शेयर किया गया.
यह वीडियो गांव से जुड़ा हुआ है. वीडियो की शुरुआत में ही लड़की फ्रेम में दिखाई देती है. उसका मूड कुछ यूनिक डांस करने का होता है. फटाफट म्यूजिक लगाकर वो एक सिलेंडर पर चढ़ जाती है. फिर म्यूजिक की बीट पर ठुमकना शुरू कर देती है. कई सेकेंड तक उसका डांस चलता रहता है. मगर कुछ ही देर बाद उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो सीधा सिलेंडर के साथ नीचे धड़ाम हो जाती है. इस तरह यूनिक डांस के चक्कर में लड़की बुरी तरह गिर जाती है.
इस तरह के वीडियो कंटेंट बनाने से आपको बचना चाहिए. इस तरह के वीडियो आपको और समाज दोनों को गलत दिशा में ले जाता है. वीडियो मस्ती भरे और टैलेंट से भरे अच्छे लगते है लेकिन इस तरह के वीडियो आपको और दूसरों के लिए नुकसान से भरे है. हालांकि वायरल वीडियो तौबा तौबा गाना खूब है. इस वीडियो को देख आपका मनोरंजन हो सकता है, लेकिन सिलेंडर पर चढ़कर डांस करने वीडियो से आप सतर्क रहें.