पैसे कमाने की चाह में रीना का पति सुरेश पिछले 3 साल से गाजा गया हुआ था. वहां से वह रोज रात को रीना से फोन पर जल्द से जल्द अपने वतन वापस आने की बात कहता और यह भी कहता कि जब वह वापस आएगा तो रीना के लिए ढेर सारे पैसे और कपड़े ले कर आएगा और रातों को जम कर कर उस से प्यार करेगा.

रीना को भी बड़ी बेसब्री से अपने पति के लौटने का इंतजार था, पर ऐसा नहीं हो सका. उस का पति तो वापस नहीं आया अलबत्ता, लड़ाई छिड़ जाने के चलते उस की मौत की खबर जरूर आ गई.

बेचारी रीना पर तो जैसे दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा था. उस की 10 साल की बेटी निम्मी भी रोरो कर हलकान हुए जाती थी.

महल्ले वालों में भी गाजा में मारे गए रीना के पति की मौत की खबर बिजली की तरह फैल गई थी. महल्ले वालों ने आ कर रीना और उस की बेटी को दिलासा दिया.

कम पढ़ीलिखी रीना अपने पति की मौत के बाद उस की लाश का गाजा से वापस आने का इंतजार कर रही थी.

महल्ले के एक चाचा ने आगे आ कर उसे सम?ाया कि जब 2 देशों में लड़ाई होती है, तो न जाने कितने बेकुसूर लोग मारे जाते हैं और ऐसे में उन की लाश इस लायक भी नहीं रह जाती कि उन्हें उन के देश भेजा जा सके और न ही किसी को ऐसी लाशों की कोई फिक्र ही होती है.

पूरे दिन शोक मनाने के बाद रीना को समझ आ चुका था कि वह अब अपने मरे हुए पति का मुंह भी नही देख पाएगी.

दुख की इस घड़ी में आसपास के लोगों से रीना की जितनी मदद हो सकती थी, उतनी मदद रीना को मिली, पर आगे की जिंदगी तो रीना और उस की बेटी को अपने दम पर ही काटनी थी.

समय से बड़ा मरहम कोई नहीं होता. सुरेश की मौत को 3 महीने हो चुके थे. रीना धीरेधीरे पति की मौत से उबर रही थी, पर अब उस के पास जमा पैसे खत्म हो रहे थे. वह कसबे में 2 कमरे के घर में किराए पर रह रही थी. इस घर के किराए के साथसाथ और दूसरे खर्चे चलाने के लिए उसे एक नौकरी की बहुत जरूरत थी, पर उस ने तो कभी घर

से बाहर कदम नहीं निकाला था. अब मजबूरी में उसे कुछ तो करना ही था, इसलिए वह महल्ले के सामाजिक कार्यकर्ता रमेशजी के पास गई.

रमेशजी के पास महल्ले के सभी लोगों की समस्याओं का हल रहता था. रीना की समस्या का हल भी उन्होंने चुटकियों में निकाल दिया. उन्होंने उसे बताया कि एक पापड़ बनाने वाली फैक्टरी में पैकिंग करने वाली औरतों की जरूरत है. वह उस फैक्टरी के मालिक के पास जाए और नौकरी के बारे में जानकारी ले. उम्मीद है कि उसे नौकरी जरूर मिल जाएगी.

यह कह कर रमेशजी ने उसे उस छोटी सी कुटीर उद्योग वाली जगह का पता और फोन नंबर लिख कर दे दिया.

निचली जाति की रीना कम पढ़ीलिखी थी, पर खर्चा चलाने के लिए तो अब घर से निकलना ही था, इसलिए अगले दिन ही उस ने नौकरी करने के लिए फैक्टरी जाने की बात सोची.

पति की मौत के बाद आज रीना ने पहली बार आईने में अपना चेहरा देखा था. माना कि वह विधवा हो चुकी थी, पर अभी उस की उम्र महज 33 साल की ही थी और अब भी उस के जिस्म की खूबसूरती किसी को भी अपनी तरफ खींच सकती थी. उस के बदन की त्वचा गोरी और चमकदार थी और सीने के मांसल हिस्से में कसावट भी थी. रीना अपनी पतली कमर पर जबजब नाभि दिखाते हुए साड़ी बांधती, तब लोग उसे देखते रह जाते थे.

रीना ने हलकी पीली रंग की साड़ी पहनी थी, पर अब तो वह लोकलाज के डर से विधवा होने के नाते कोई  मेकअप भी नहीं कर सकती थी. एक आटोरिकशा वाले को बुला कर उस ने रमेशजी के द्वारा दिए हुए पते पर चलने को कहा.

रीना को तकरीबन 45 मिनट लगे उस फैक्टरी तक पहुंचने में. यह एक छोटी सी फैक्टरी थी. गेट पर बैठे गार्ड से मिल कर वह उस के मालिक प्रकाशराज के पास पहुंची.

प्रकाशराज तकरीबन 45 साल का स्मार्ट सा दिखने वाला मर्द था. रीना ने उसे अपनी मजबूरी के बारे में सब बताते हुए एक नौकरी की मांग की.

‘‘मेहनत से काम करोगी, तो पैसा मिलेगा और टाइम पर आना मत भूलना. इस के अलावा कभीकभार देर तक रुकना भी पड़ सकता है. नानुकर मत करना,’’ कहते हुए प्रकाशराज ने उसे ऊपर से नीचे तक घूरा.

रीना को एक पल को तो लगा था कि प्रकाशराज भी दूसरे मर्दों की तरह है, जो औरतों के जिस्म के अंदर झांकने

की कोशिश करते रहते हैं, इसलिए मालिक को पटाना कोई मुश्किल काम नहीं होगा. अगर मालिक को पटा लिया, फिर तो उस के लिए पैसा कमाना आसान हो जाएगा.

अगले दिन रीना ने तड़के ही जाग कर घर का सारा काम बड़े ही मन से निबटा लिया था. अपनी बेटी को स्कूल जाने के लिए तैयार करते समय रीना ने ढेर सारी नसीहतें भी दे डाली थीं.

आज उस की नौकरी का पहला दिन  था, सो आज सादगी के दायरे में रहते हुए बड़े करीने से रीना ने अपनेआप को तैयार किया था. बादामी रंग की साड़ी और काले रंग के ब्लाउज के बीच उस की गोरी कमर दूर से ही चमक रही थी. खुद को आईने में देख कर वह मुसकरा उठी थी, पर अगले ही पल उसे अपने विधवा होने का खयाल आया, तो उस की मुसकराहट गायब हो गई.

‘तो क्या हुआ, अगर मैं विधवा हूं… पति अगर 2 देशों की लड़ाई में मर गया है, तो इस में मेरा क्या कुसूर है? मु?ो भी तो जीने का हक है,’ यह सोचते हुए रीना ने अपने माथे पर एक छोटी सी बिंदी भी लगा ली.

रीना जब काम पर पहुंची, तो प्रकाशराज ने उस पर एक भरपूर नजर डाली. रीना के अंदर एक घमंड सा भरने लगा था. बौस ने पुराने काम कर रहे लोगों से रीना को काम बताने और सिखाने को कहा और खुद बीचबीच में रीना का काम देखने आने लगा.

रीना वहां पर काम करने वाली दूसरी औरतों से ज्यादा जवान थी. उस का कसावट भरा बदन बहुत सैक्सी था और धीरेधीरे रीना को लगने लगा कि बौस प्रकाशराज उस के काम में ज्यादा दिलचस्पी लेने लगा है और दूसरी औरतों के पास जाने के बजाय उस के पास ज्यादा आता है.

रीना ने शादी से पहले अपने महल्ले की औरतों को आपस में बातें करते सुना था कि चाहे कोई भी मर्द हो, उस की नजरें हमेशा औरतों का सीना देखना चाहती हैं. एक औरत तो अकसर कहती थी :

‘औरत का सीना है एक अनमोल नगीना. जब सीने पर आए पसीना तो मर्दों का मुश्किल हो जीना.’

अपने सीने की गोलाइयों से किसी को भी अपनी ओर खींचना हर औरत को आता है और यह बात अब रीना को भी सम?ा आ गई थी, इसलिए जब भी प्रकाशराज रीना की तरफ नजरें करता, तो वह अपना साड़ी का पल्लू जरा सा नीचे खिसका देती, जिस से उस के सीने का उभरापन हलका सा दिखने लगता. बौस की नजरें उस के सीने के बीच उल?ा जाती थीं.

उसी फैक्टरी में रामकुमार नाम का एक आदमी भी काम करता था, जिस की उम्र 50 साल थी. उस की बीवी मर चुकी थी और पहली बीवी से उस के 2 बच्चे भी थे, फिर भी जब से उस ने विधवा रीना को देखा, तब से ही वह रीना पर लट्टू हो गया और उस से दूसरी शादी रचाने की बात सोचने लगा, इसलिए वह अकसर रीना के आगेपीछे डोलता रहता और एक दिन उस ने मौका देख कर रीना से अपने मन की बात भी कह दी.

रीना को बड़ी उम्र वाले और बदसूरत से दिखने रामकुमार में बिलकुल भी इंटरैस्ट नही था, पर रामकुमार ने रीना को एक से एक महंगे तोहफे देने शुरू कर दिए. उन तोहफों के लालच में रीना ने रामकुमार को झांसा देना शुरू कर दिया था कि वह उस से जल्द ही शादी कर लेगी, पर इस के लिए उसे अपनी बेटी निम्मी को विश्वास में लेना होगा.

रामकुमार इस बात को सच मान बैठा और जम कर रीना पर पैसे उड़ाने लगा. उस ने रीना और निम्मी के लिए नएनए कपड़े, खानेपीने का सामान और मोबाइल ला कर दिया था.

रीना इस बात से मन ही मन खुश हो रही थी, पर वह तो सिर्फ अपने बौस  प्रकाशराज पर डोरे डालना चाह रही थी और यह रामकुमार तो अपनेआप ही पट गया था.

इन सब बातों के अलावा रीना काम तो कर रही थी, पर वह कामचोर थी और मेहनत करने से भी डरती थी. यह रोजरोज नौकरी पर आना और घर जा कर फिर से घरेलू काम निबटाना उसे अच्छा नहीं लग रहा था, इसलिए वह अपने बौस को पटा कर आसानी से ढेर सारे पैसे पाना चाहती थी, पर प्रकाशराज उसे घास ही नहीं डाल रहा था, इसलिए रीना ने एक कदम और आगे बढ़ाने की सोची.

एक दोपहर को लंच टाइम हो रहा था. सब लोग खानेपीने में मस्त थे और प्रकाशराज दरवाजे के पास खड़ा हो कर मोबाइल पर बातें कर रहा था कि तभी रीना अपने सीने के उभारों को थोड़ा और उचका कर आगे की ओर बढ़ते हुए आई और अपने उभारों को बौस के सीने से रगड़ते हुए निकल गई.

बौस प्रकाशराज रीना की इस हरकत को देख कर हैरान रह गया. तभी रीना कुछ भूल जाने का नाटक करते हुए फिर पलटी और प्रकाशराज के सीने से अपनी गोलाइयों को सटा दिया. उस की यह हरकत प्रकाशराज को ठीक नहीं लगी.

‘‘रीना, जा कर अपने काम पर ध्यान दो,’’ बौस ने कहा, तो रीना और भी इठलाने लगी, ‘‘इतना सारा काम तो करती हूं… और कोई काम बताओ तो वह भी कर दूंगी,’’ रीना ने अपने हाथों की उंगलियों को तोड़तेमरोड़ते हुए कहा और मटकते हुए अपनी जगह पर जा कर बेमन से काम करने लगी.

रामकुमार को यों रीना का अपने बौस के आगेपीछे डोलते देखना बिलकुल अच्छा नहीं लगता था.

‘‘देख रीना, बौस पर डोरे डालना ठीक नहीं है. उन में और तुम में बहुत फर्क है. और वैसे भी वे तुम्हें नहीं अपनाने वाले,’’ रामकुमार ने यह बात रीना को सम?ाई.

रीना समझ चुकी थी कि रामकुमार अब उस पर अपना हक सम?ाने लगा है, पर उसे उस का यों टांग अड़ाना ठीक नहीं लग रहा था, इसीलिए अब उस से पीछा छुड़ाना जरूरी लगने लगा था.

भले ही रीना विधवा हो चुकी थी, पर उस का शरीर तो अभी जवान ही था और उस की जवानी की गरमी को ठंडे पानी की बौछार की जरूरत थी. उसे एक मर्द के साथ की चाह थी, जो उस के जिस्म को रातरात भर प्यार करे और अलगअलग आसनों में उठाबिठा कर उस के जिस्म की भूख मिटा दे. जब से रीना अपने बौस से शरीर की नजदीकी बढ़ा रही थी, तब से उस के बदन की ज्वाला और भी भड़क चुकी थी.

एक दिन रामकुमार ने रीना को एक छोटा सा दिल के आकार का लौकेट गिफ्ट किया था और बातोंबातों में वह उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था, ताकि उस के बच्चों को मां का प्यार मिल सके, पर रीना थी कि बात को टाले ही जा रही थी. वह तो बस रामकुमार

को इस्तेमाल करना चाहती थी, पर आज रामकुमार के इरादे कुछ और ही नजर आ रहे थे. जब लंच ब्रेक हुआ, तो वह रीना को बाहर खाना खिलाने के बहाने फैक्टरी के बाहर बने एक छोटे से होटल के कमरे में ले गया और कमरा बंद कर के उस ने रीना के होंठों को चूमना और चूसना शुरू कर दिया.

रीना भी सैक्स की प्यासी थी. वह भी रामकुमार का साथ देने लगी. दोनों सबकुछ भूल कर एकदूसरे में समाने की कोशिश करने लगे.

रीना बहुत उतावली हो रही थी. वह जल्दी ही अपनी मंजिल को पा लेना चाहती थी. रामकुमार प्यास भड़काना तो जानता था, पर उसे बुझाना नहीं जानता था. वह जल्दी ही थक कर रीना से अलग हो गया.

रीना बिस्तर पर जल बिन मछली की तरह तड़पने लगी और उस ने नफरत भरे भाव से रामकुमार को झिड़क दिया, ‘‘तुम मुझ से शादी करने की बात करते हो, पर उस के लायक हो नहीं. नामर्द कहीं का…’’ कह कर वह जल्दी से अपने कपड़े पहनने लगी.

अपने बारे में ऐसे शब्द सुन कर रामकुमार बहुत दुखी हो गया. उसे रीना से ऐसी उम्मीद नहीं थी. पर फिर भी इतनी बेरुखी और बेइज्जती सहने के बाद भी रामकुमार का रीना के प्रति मोह भंग नहीं हुआ.

‘‘अरे रीना, तुम तो दोनों हाथों में लड्डू रखना चाह रही हो. अरे, एकएक कर के खाओ,’’ एक दिन रीना की फैक्टरी की एक औरत ने चुटकी ली, तो रीना ने सच उगल दिया और कह दिया कि उस का असली लड्डू तो बौस है, रामकुमार को उस ने अपना खर्चापानी चलाए रखने के लिए पटा रखा है.

रीना के द्वारा कही गई यह बात रामकुमार के कानों तक पहुंचने में देर  नहीं लगी. यह बात सुन कर राजकुमार बेचारा  एक बार फिर रीना के द्वारा छला गया और बेइज्जत महसूस कर रहा था. अब वह रीना से बदला लेना चाहता था, इसलिए उस ने अपने बौस के कान भरने शुरू कर दिए थे.

रामकुमार ने बौस को बताया कि कैसे रीना अपने जिस्म का फायदा उठा कर मर्दों से पैसे वसूलती है और यहां तक कि उन के साथ बिस्तर पर सोने से बाज भी नहीं आती.

अगले 2 दिनों तक रीना ने किसी को बिना बताए ही छुट्टी कर ली और तीसरे दिन जब वह इठलाते हुए औफिस पहुंची, तो बौस प्रकाशराज ने उसे अपने केबिन में बुलाया.

‘‘तुम काम पर ध्यान क्यों नहीं देती?  तुम्हारे काम में बहुत शिकायतें मिल रही हैं. केवल अपना नंगा बदन दिखा कर नौकरी नहीं चल सकती. तुम्हें काम से निकाला जा रहा है. अपना हिसाब ले लो और कल से काम पर आने की जरूरत नहीं है,’’ बौस का लहजा सख्त था.

रीना अगरमगर करती रह गई, पर बौस वहां से जा चुका था. कोई चारा न देख रीना मुंह लटका कर वहां से चली आई.

रीना को नौकरी से हटे हुए 2 महीने चुके थे. घर में रखे हुए पैसे खत्म हो चुके थे और अब घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा था. बेटी निम्मी भी फीस के लिए बारबार पैसे मांग रही थी. अभी तक तो तनख्वाह के पैसे मिल जाते थे और रामकुमार से भी हथियाए हुए पैसों से घर का खर्च चलता रहता था, पर अब दोनों जगह से पैसे का आना बंद हो गया था, इसलिए रीना को काफी तंगी महसूस हुई.

ऐसे समय में रीना को रामकुमार की याद आई. उस ने फोन लगा कर रामकुमार से शादी कर लेने की इच्छा जताई, तो रामकुमार ने दोटूक शब्दों में उसे बताया, ‘‘तुम मुझे माफ करो. तुम ने मुझे खूब बेवकूफ बनाया और मैं बनता भी रहा, क्योंकि मैं तो तुम्हारा जिस्म देख कर भटक गया था और 2 बच्चों के होते हुए भी दूसरी शादी करना चाहता था, पर अब मैं अकेले ही इन्हें पालूंगा और इन का ध्यान रखूंगा. मुझे लगता है कि अब मैं ठीक राह पर आ गया हूं.’’

रामकुमार के इस तरह खरा जवाब देने से रीना सन्न रह गई थी. उसे रामकुमार के रूप में एक पैसे उगाही करने का जरीया मिला हुआ था, पर अब वह उस के हाथ से फिसल चुका था और अब उसे कैसे घर का खर्चा चलाना है, यह समझ नहीं आ रहा था. अब तो उसे यह मकान छोड़ कर छोटी सी खोली में जाना पड़ेगा, क्योंकि उस के पास किराया देने के पैसे नहीं हैं.

रीना और उस की बेटी अपना सामान बांध रही थीं और रीना मन ही मन सोच रही थी कि अगर वह पढ़ीलिखी होती, तो कोई अच्छी नौकरी कर सकती थी.

आज रीना और उस की बेटी का भविष्य अंधेरे में है. अब वह कहां से पैसे लाएगी? कौन उसे नौकरी देगा? इन सब सवालों के जवाब उस के पास नही थे.

अपना सामान पैक करतेकरते और इन सवालों के जवाब सोचतेसोचते रीना के गोरे सीने पर ही नहीं, बल्कि उस के पूरे मांसल और सैक्सी बदन पर पसीना आ चुका था, लेकिन अफसोस, उस के खूबसूरत जिस्म पर आए पसीने को देखने के लिए रीना के पास कोई नहीं था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...