सवाल
2 साल से जानते हैं. मेरा घर ग्वालियर में है, यहां दिल्ली में जौब करती हूं, किराए के घर में रहती हूं. बौयफ्रैंड से मेरी जानपहचान दिल्ली में ही हुई. मेरे औफिस के साथ ही उस का औफिस है. मैट्रो में आतेजाते आंखें चार हुईं और फिर नजदीकियां बढ़ती गईं. पहचान बढ़तेबढ़ते प्यार में बदल गई. अब हम दोनों एकदूसरे के घरपरिवार के बारे में सब जानते हैं.
शादी के बारे में हम सीरियस हैं. दिक्कत यह है कि अब वह शादी से पहले एक बार मेरे साथ सैक्स करना चाहता है. कहता है, शादी तो हम कर ही रहे हैं लेकिन शादी से पहले लवर्स की तरह सैक्स करने का मजा ही कुछ और है. मैं ने मना किया तो नाराज हो गया. मैं उसे बहुत प्यार करती हूं. भरोसा भी करती हूं लेकिन शादी से पहले सैक्स करने का मेरा मन नहीं है. आप ही बताएं क्या करूं जिस से मेरी बात भी रह जाए और बौयफ्रैंड की नाराजगी भी दूर हो जाए?
जवाब
जहां प्यार होता है वहां भरोसा होता है. और जहां भरोसा है वहां 2 चाहने वाले एकदूसरे की इच्छाओं का सम्मान करते हैं. आप के बौयफ्रैंड की डिमांड बचकानी है. कह तो वह ऐसे रहा है जैसे उस ने पहले भी कइयों के साथ सैक्स किया है. आप उस से सवाल कर सकती हैं कि वह इतना श्योर कैसे है कि लवर्स के बीच सैक्स का मजा कुछ और ही है. क्या आप से पहले उस की कोई और गर्लफ्रैंड रह चुकी है जिस के साथ उस ने सैक्स किया है या सुनीसुनाई बात कर रहा है.
उसे समझाएं कि शादी के बाद सैक्स करने में किसी बात का डर नहीं रहता. कपल पूरी तन्मयता से सैक्स एंजौय करते हैं. कुछ ही दिनों की तो बात है. शादी तो आप दोनों कर ही रहे हैं. यदि वह सच में आप को प्यार करता है तो आप की बात का मान रखेगा, वरना उस का इरादा ठीक नहीं लग रहा. आप अकेली रहती हैं. वह आप का फायदा भी उठा सकता है. आप अपने को शादी तक सिक्योर कर के रखें. विश्वास एक हद तक ही सही रहता है.