सवाल

मेरी उम्र 22 साल है. मैं झारखंड के रांची शहर में रहता हूं. वहां एक लड़की मेरी अच्छी दोस्त है. हम दोनों शादी करना चाहते हैं, पर मेरे घर वाले उस की छोटी जाति को ले कर यह रिश्ता जोड़ने से मना कर रहे हैं, पर हम दोनों एकदूसरे से बहुत प्यार करते हैं. मैं जाति की ऊंचनीच को नहीं मानता हूं. हम दोनों घर से भाग कर शादी नहीं करना चाहते हैं. मैं ऐसा क्या करूं कि अपने परिवार वालों की सोच बदल दूं?

जवाब

जातपांत की जड़ें बहुत गहरी होती हैं, जो आदमी को एक दायरे में बांध कर रख देती हैं. परिवार वालों की क्या किसी की भी यह सोच रातोंरात नहीं बदली जा सकती, क्योंकि यह धर्म के ठेकेदारों, दुकानदारों और दलालों की खोदी हुई ऐसी दलदल है, जिस में आप जैसे कई नौजवान फंसे छटपटा रहे हैं. आप ने बिना जाति का खयाल किए छोटी जाति की लड़की से प्यार किया और अब शादी भी करना चाहते हैं, यह अच्छी बात है. इसी से आदमी आदमी के बीच की खाई पटेगी. किसी की परवाह न करते हुए आप शादी कर लें और अपने लैवल पर जातपांत और भेदभाव वाली सोच का विरोध करते रहें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...