बॉलीवुड के जाने माने एक्टर आमिर खान (Amir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) की शादी इन दिनों सुर्खियों में बनीं हुई है. आमिर खान अपनी बेटी की शादी (Wedding) में खूब मस्ती करते दिखाई दिए है. जिसाक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बेटी आइरा की शादी की खुशी आमिर के चहरे पर साफ दिखाई दे रही है.
Aamir Khan Vibing at the mehendi ceremony of his daughter Ira Khan at @BeingSalmanKhan house last night #SalmanKhan #AamirKhan pic.twitter.com/Xigq7Wbi9Q
— Salmans Soldier (@SalmansSoldier) January 3, 2024
आपको बता दें कि आइरा खान ने नूपुर शिखरे से शादी की है दोनों पति पत्नी हमेशा हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध चुके है. 3 जनवरी को दोनों एक दूजे के हो गए है. कपल ने मुंबई के ताज लैंड्य एंड में रजिस्टर्ड मैरिज की है. जहां कई रिश्तेदार शामिल हुए. ऐसे में अंबानी परिवार समेत खान और शिखरे परिवार में शादी में शिरकत करते हुए दिखाई दिया. वही, इसी बीच आमिर का डांस वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. देखते ही देखते एंटरटेनमेंट की दुनिया में ये वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण राव इस पार्टी में डांस करते हुए नजर आ रहे है. वही, आमिर के आस-पास कुछ लेडिज नजर आ रही है और वह ‘मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया’ गाना गा रही है. इस पर आमिर और किरण डांस करते दिख रहे हैं. उनके चेहरे पर बेटी की शादी की खुशी अलग ही नजर आ रही है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, ये आइरा की मेहंदी सेरेमनी का है. बता दें, आइरा और नूपुर की शादी में फैमिली मेंबर्स और दोस्त शामिल हुए थे.
View this post on Instagram
बताते चले कि आमिर खान की बहन निखत का कहना है कि शादी उदयपुर में होंगी, ‘उदयपुर की प्लानिंग पूरी तरह से इरा और नुपुर के दोस्तों के लिए है और हम उनके साथ जा रहे हैं साथ ही आइरा की शादी में सभी लोग ढोल और गानों पर डांस की प्रैक्टिस कर रहे है.