बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी अपने नाम कर एल्विश यादव हर जगह छाए हुए है, वह मीडिया की सुर्खियों में छाएं हुए है, अब हाल में उनका एक गाना भी रीलिज हुआ है ये गाना उन्होने उर्वशी रौतेला के साथ शूट किया है. गाने का काफी पसंद किया गया है. गाने को तीन दिन में 18 मिलियन व्यूज मिल चुके है. गाने का नाम है हम तो दिवाने. अब इसी बीच उनका एक ओर वीडियो सुर्खियों में जिसमें वो ईशा गुप्ता के साथ नजर आ रहे है अब यही देख उर्वशी ने कमेंट किया है आइए जानते है कि क्या कहा है उर्वशी रौतेला ने अपने कमेंट में.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आपको बता दें, कि एल्विश यादव इन दिनों काफी व्यस्त है हाल ही में उन्हे एक इवेंट में देखा गया है जहां हजारों की तदाद में लोग उनसे मिलने पहुंचे हुए है. लोग की भीड़ ने उन्हे निकलने भी नहीं दिया था, इस इवेंट में उनके साथ उर्वशी रौतेला भी साथ थी. एल्विश और उर्वशी को साथ गाड़ी मे जाते देखा गया था, वहीं जाते हुए उर्वशी ने कहा कि रोमांटिक राव साहब है. लेकिन अब फैंस एल्विश की ईशा गुप्ता संग वीडियो देख काफी हैरान है उनके साथ रोमांटिक पोज देते हुए लोग उन्हे कई कमेंट करते दिख रहे है.

ईशा के साथ दिए रोमांटिक पोज

ईशा गुप्ता और एल्विश का वीडियो चर्चा में बना हुआ है एल्विश यादव इस रील में ब्लू कलर के कुर्ता और व्हाइट कलर के पजामे में नजर आ रहे है. वही ईशा गुप्ता ब्लू कलर के ब्लाउज के साथ पीच कलर की साड़ी पहनी हुई दिख रही है. जिसमें ईशा काफी खूबसूरत लग रही है. ईशा के साथ एल्विश ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर कर एल्विश ने कैप्शन में लिखा है कि हम तो दिवाने नेक्स्ट लेवल पर जा रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

इस वीडियो पर कई सेलेब्स कमेंट करते दिख रहे है पहला कमेंट उर्वशी का है जिसमें वो कमेंट करती है कि ‘सिस्टम अपडेट हो गया है’. वही दूसरी बार कमेंट में लिखती है कि ‘नेक्स्ट लेवेल में बदल गया है’. बताते चले कि एल्विश ने अपना बर्थडे कुछ ही दिनों पहले दुबई में मनाया था. उनका ये बर्थडे काफी गैंड था. जिसे उन्होने यॉट पर सेलिब्रेट किया था. इतना ही नहीं अपने ब्लॉग में उन्होने ये भी बताया कि उन्होने दुबई में आपर्टमेंट लिया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...