सवाल

मैं 32 साल का एक शादीशुदा आदमी हूं और अपनी पत्नी से बहुत ज्यादा प्यार करता हूं. वह भी मुझे बहुत पसंद करती है, पर उस में एक बुरी आदत यह है कि वह हर किसी की चुगली करती फिरती है, जिस से हमारे महल्ले में हर कोई हम दोनों से दूर ही रहता है. इस बात से मेरी इमेज पर बट्टा लग रहा है.  मैं ने कई बार अपनी पत्नी को समझाना चाहा, पर वह मानती ही नहीं है. मैं क्या करूं?

जवाब

हालांकि चुगली का लुत्फ ही अलग है, लेकिन इस की लत बहुत बुरी होती है, जो आप की बीवी को लग चुकी है. यह अब आसानी से दूर होने वाली नहीं. उसे समझाएं कि इस लत के चलते आप समाज से अलगथलग पड़ गए हैं. कल को बच्चों पर भी इस का असर पड़ेगा.  आप कुछ दिन के लिए जगह बदल कर देखें, शायद बात बन जाए. आप अपनी पत्नी को प्यार करते रहिए और उस की चुगलखोरी के साथ जीने के लिए तैयार रहिए.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...