रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर  सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों लगातार ट्विस्ट दिखाया जा रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि शाह हाउस में क्रिसमस सेलीब्रेट किया जा रहा है. इस पार्टी में मालविका बापूजी से कहती है कि अनुपमा को वह भाभी कहना चाहती है. वे अनुज-अनुपमा की शादी करवा दें. ऐसे में अनुपमा मालविक को टोक देती है और वह नाराज होकर चली जाती है. लेकिन अनुपमा मालविका को मना कर शाह हाउस वापस लाती है.शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जाएगा कि बापूजी और गोपी काका अनुपमा से बात करेंगे. वह कहेंगे कि अनुपमा को अनुज से अपने दिल की बात कह देना चाहिए. इसके बाद अनुपमा भी मन बनाती है कि वह अनुज को बता देगी कि वह भी उससे प्यार करती है.

ये भी पढ़ें- गुम है किसी के प्यार में की पाखी-विराट निकले हनीमून मनाने, देखें Photos

 

इसी बीच यहां पार्टी में एक गेम होगा, जिसमें सबको आंखों पर पट्टी बांधकर, किसी के गले में माला डालकर, एक दूसरे से कुछ मांगना है. ऐसे में अनुपमा, अनुज से कहेगी कि वह तैयार रहे क्योंकि वह माला उसके गले में डालकर कुछ मांगने वाली है. इसके जवाब में अनुज कहेगा कि वह दिल तो पहले ही दे चुका है अब अनुपमा को क्या चाहिए.

ये भी पढ़ें- Top 10 Tv Shows 2021: इस साल टीवी पर अनुपमा का रहा दबदबा, सई-इमली ने जीता दर्शकों का दिल

 

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज मालविका को एक ऐसा सच बताएगा जिसे सुनकर सब शॉक्ड हो जाएंगे. अनुज बताएगा कि वह अपने पेरेंट्स का गोद लिया हुआ बच्चा है. अनुज मालविका का  सगा भाई नहीं है. कपाड़िया परिवार की असली वारिस मालविका है. अनुपमा और मालविका के सामने जल्द ही ये सच सामने आएगा.

 

शो में अब ये देखना होगा कि अनुज का अतीत सामने आने के बाद वनराज मालविका के साथ पार्टनरशिप को लेकर कोई नई चाल चलेगा?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...