टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज ने वनराज-मालविका की पार्टनरशिप को लेकर रिएक्ट करता है लेकिन अनुपमा समझाती है कि उसे अपनी बहन पर भरोसा करना चाहिए. और वनराज का भी फोकस सिंर्फ अपने काम पर है. वह इतना भी घटिया इंसान नहीं है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो में दिखाया जा रहा है कि मालविका शाह परिवार के लोगों के साथ मिलकर क्रिसमस पार्टी की तैयारी कर रही है. वह अपनी बेबाकी और मासूमियत से सबका दिल जीत रही है. वह बा को भी क्रिसमस पार्टी के डोकोरेशन के लिए मना लेती है.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: मालविका के एक्स बॉयफ्रेंड की होगी एंट्री, आएगा ये ट्विस्ट
View this post on Instagram
तो वहीं दूसरी तरफ मालविका अनुपमा को पार्टी में आने के लिए इनवाइट करती है और कैरेट केक लेकर आने के लिए कहती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा धमाका होने वाला है. क्रिसमस पार्टी के दौरान अनुज-अनुपमा साथ दिखाई देंगे.
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ मालविका दोनों की जोड़ी की जमकर तारीफ करेगी. मालविका बापूजी से कहेगी कि उनको अनुज और अनुपमा की शादी करवा देनी चाहिए. वह ये भी कहेगी कि मालविका अनुपमा को भाभी बुलाना चाहती है. ये बात सुनते ही अनुपमा मालविका को टोक देगी.
ये भी पढ़ें- Imlie: अनु ने इमली को मारा धक्का, आर्यन देगा करारा जवाब
View this post on Instagram
तो वहीं अनुपमा के रिएक्शन से मालविका गुस्सा हो जाएगी और शाह हाउस छोड़कर चली जाएगी. ऐसे में अनुपमा मालविका को रोकेगी. अनुपमा उसे समझाएगी और कहेगी कि भारत में शादी को लेकर लोग कितने गंभीर रहते हैं. मालविका अनुपमा को समझेगी और शाह हाउस वापस लौट आएगी.
क्रिसमस पार्टी में राखी दवे की भी एंट्री होगी. राखी दवे आते ही अनुपमा को ताना मारना शुरू करेगी. अब ये देखना होगा कि अनुपमा राखी दवे को कैसे सबक सिखाती है.