टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में लगातार ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहा है. शो में अनुज की बहन मालविका (Malvika) के आने के बाद अनुज और अनुपमा के साथ-साथ शाह परिवार में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालविका शाह परिवार के घर में रह रही है. ऐसे में वह वनराज के साथ काम के सिलसिले में ज्यादा समय बिता रही है. तो दूसरी तरफ काव्या ये सब देखकर भड़कती नजर आ रही है. काव्या को लगता है कि कहीं वनराज मालविका को पसंद करने लगेगा.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: टीवी जगत के इन विवादों ने बटोरी सुर्खियां, पढ़ें खबर

 

तो दूसरी तरफ अनुज को मालविका-वनराज के पार्टनरशिप से परेशानी है, ऐसे में वह मालविका से गुस्से में बात करता है. लेकिन बाद में उसे अफसोस होगा कि उसने मालविका पर क्यों गुस्सा किया. तो दूसरी तरफ मालविका अनुपमा को अपनी क्रिसमस पार्टी में आने के लिए इनवाइट करेगी.

 

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में मालविका के एक्स बॉयफ्रेंड अक्षय की एंट्री होने वाली है. जी हां, इस नई एंट्री से कहानी में बड़ा ट्विस्ट आएगा. मालविका के एक्स के आते ही अनुज और अनुपमा की जिदंगी में भी बड़ा बदलाव आएगा. रिपोर्ट के अनुसार, मालविका का बॉयफ्रेंड अक्षय पाखी को पसंद करने लगेगा. ऐसे में मालविका और पाखी की दोस्ती पर भी असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- अनुज को होगा वनराज पर शक तो अनुपमा कहेगी ये बात

 

शो में आप देखेंगे कि क्रिसमस पार्टी में बापूजी सांता बनेंगे. इस दौरान बापूजी मालविका से उसकी विश पूछेंगे. मालविका कहेगी कि वो तोहफे में अनुपमा को मांगना चाहती है. मालविका बापूजी के सामने अनुज और अनुपमा की शादी की बात कहेगी. ये सुनकर बा का पारा चढ़ जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...