टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इन दिनों महाट्विस्ट दिखाया जा रहा है. जिससे फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में अब तक आपने देखा कि श्रुति की तबियत खराब हो जाती है और वह विराट को फोन करती है. ऐसे में सई श्रुति को खरी-खोटी सुनाती है. और कहती है कि वह क्यों विराट को फोन करती है. सई का गुस्सा श्रुति पर फूटता है.

ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande ने ट्रॉली में बैठकर की मस्ती, देखें Video

 

सई फोन पर ही श्रुति से लड़ना शुरू कर देती है. सई की बातें सुनकर श्रुति की हालत खराब हो जाती है. सई पूछेती है कि श्रुति बार बार विराट को किस हक से फोन कर रही है.

 

सई का गुस्सा देखकर विराट परेशान हो जाता है. सई विराट को फोन नहीं देगी. सई की हरकतें देखकर विराट का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़ें- अनुज-मालविका का प्यार देखकर अनुपमा हुई हैरान, आएगा ये ट्विस्ट

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई को पता चलेगा कि हॉस्पिटल में विराट श्रुति को अपनी पत्नी बता रहा है. ये बात जानकर सई होश खो बैठेगी.

 

ऐसे में वह विराट को धक्का देगी. विराट भी सई के उपर हाथ उठाएगा. सई को इस बात पर यकीन ही नहीं होगा कि विराट ने उसे मारने की कोशिश की है. शो में अब ये देखना होगा कि क्या सई और विराट का रिश्ता टूट जाएगा?

ये भी पढ़ें- खतरे में है श्रुति की जान, विराट-सई में होगी लड़ाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 29Anjali (@sairat_neil_ayesha29)

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...