टीवी का पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों फुल ऑन ड्रामा चल रहा है. जिससे फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि काव्या ने शाह हाउस अपने नाम किया और वनराज के पूरे परिवार को खरी-खोटी सुनाई. तभी से वनराज काव्या से दूर होने लगा और उसने अनुपमा से बताया भी कि काव्या का मेरे दिल में अब कोई जगह नहीं है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.
शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि बा-बापूजी की मैरिज एनिवर्सरी मनाया जा रहा है. इसी बीच काव्या अनुपमा की बेइज्जती करती है. और वो दोनों बात करने के लिए कमरे में जाते हैं. अनुपमा उसे समझाती है.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: रिसेप्शन के दौरान विराट ने छुए इस एक्ट्रेस के पैर, देखें Video
View this post on Instagram
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि काव्या, बा और बापूजी के लिए शादी के गिफ्ट के रूप में शाह हाउस उनके नाम करने वाली है. वह अपनी गलती को सुधारने की कोशिश करेगी और पूरे घर से मांफी मांगेगी.
View this post on Instagram
शो में आप ये भी देखेंगे कि वह कहेगी कि उसे परिवार चाहिए ना कि पॉपर्टी. वह कहेगी कि अनुपमा की बात से उसे समझ आ गया है कि परिवार ही जरूरी है.तो दूसरी तरफ वनराज का गुस्सा शांत नहीं होगा और काव्या को तलाक के कागज देगा. ऐसे में काव्या अपना आपा खो देगी. और हर बार की तरह वह अनुपमा को ही दोषी बताएगी.
ये भी पढ़ें- ‘गुम है किसी के प्यार में’ की पाखी ने विदाई के दैरान जमकर बहाए आंसू, देखें Video
View this post on Instagram
वह कहेगी कि उसने ही वनराज को भड़काया है. वह अनुपमा पर आरोप लगाएगी कि अपने तलाक का बदला लेने के लिए वह काव्या-वनराज का तलाक करा रही है. शाह हाउस में खूब तमाशा होगा. वनराज काव्या को रोकने की कोशिश करेगा फिर भी काव्या नहीं मानेगी. वनराज कहेगा कि काव्या से शादी करना उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी. शाह हाउस में खूब तमाशा होगा. इसके बाद डॉली अनुपमा से कहेगी कि वह वनराज को समझाए. अब देखना ये होगा कि क्या अनुपमा वनराज को मना पाएगी?