सवाल

मैं अपनी गर्लफ्रैंड से बहुत प्यार करता हूं. वह भी मुझे बहुत चाहती तो है लेकिन मुझ से शादी नहीं कर सकती. जबकि मैं शादी कर के लाइफ में सैटल होना चाहता हूं. मैं उस के बगैर जिंदगी नहीं गुजार सकता. कुछ समझ नहीं आ रहा, क्या करूं. कोई निर्णय नहीं ले पा रहा. आप ही कुछ सुझाएं.

जवाब

आप ने यह नहीं लिखा कि लड़की आप से शादी क्यों नहीं कर सकती. खैर, वजह जो भी हो, यह साफ है कि आप की ख्वाहिश गर्लफ्रैंड के साथ पूरी नहीं हो सकती.

आप को यह समझना होगा कि हर लवस्टोरी का दि एंड शादी नहीं होता और न ही हर लवस्टोरी हैप्पी एंडिग वाली होती है. कभीकभी इतने ज्यादा अप्स एंड डाउंस आते हैं कि ऐसा लगता है मानो अब सब खत्म हो गया है लेकिन ‘द शो मस्ट गो औन.’  किसी के आने या जाने से कभी जिंदगी न रुकी है न कभी रुकेगी. जीना तो हर हाल में पड़ता है तो क्यों न मुसकरा कर जिया जाए.

आप लाइफ में सैटल होना चाहते हैं तो इस रिलेशनशिप पर स्टौप लगा दें. आप दोनों का अलग होना ही ठीक है. कोई और लाइफपार्टनर ढूंढ़िए और लाइफ में आगे बढ़िए. जीने का यही सही तरीका है.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...