अंगूर का रसभरा जीवन कुछ ही दिनों का होता है, लेकिन किशमिश की मिठास और गुण स्थायी होते हैं. कुछ ऐसी ही थी मंजरी और दिवाकर के रिश्ते की मिठास जो विवाह के 40 वर्षों बाद भी कायम थी.