मुझे ऐसा लगता है कि मेरा बौयफ्रेंड मेरी बहन को चाहता है लेकिन सोता मेरे साथ है, मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 18 साल की हूं और एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं. उस के साथ कई बार सेक्स भी कर चुकी हूं. अब मुझे लगता है कि वह मुझे नहीं चाहता, मेरी बहन को चाहता है, पर सोता मेरे साथ है. मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मैं एक हिंदू लड़की से प्यार करता हूं पर अब किसी और से उस की शादी हो गई है, मैं क्या करूं?

जवाब-

आप का प्रेमी चालाक है. वह मुफ्त में आपको और आप की बहन को चक्कर में रख रहा है. आप दोनों नाता तोड़ लें.

ये भी पढ़ें- जब भी मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स करने की बात करता हूं तो वे टाल जाती है, मैं क्या करूं?

कार में सेक्स करने से पहले जरूर जान लें ये बातें

इस में कुछ बुराई भी नहीं है, क्योंकि सेक्स जिंदगी की आम गतिविधि है. इंसान से ले कर जानवर, यहां तक कि कीड़ेमकौड़े भी सेक्स के जरीए ही अपना वजूद बढ़ाते हैं.

आज जब सेक्स को ले कर बहुत सी दकियानूसी बातों से लोग आगे निकलने लगे हैं तो सेक्स में कुछ नया ट्राई करने की इच्छा उन्हें कार जैसी जगहों में ‘गरम’ कर देती है.

कार में जगह भी कम होती है और पकड़े जाने का खतरा भी भरपूर होता है. इस के बावजूद लोगों में कार में सेक्स करने का रुझान घट नहीं रहा है.

ये भी पढ़ें- जानें प्रेग्नेंसी में कैसी हो सेक्स पोजीशन, पढ़ें खबर

अमेरिका में इसी मुद्दे पर हुई एक रिसर्च में कई दिलचस्प बातें सामने आई थीं. 60 फीसदी छात्रों ने कार में सेक्स करने की बात मानी थी और तकरीबन 15 फीसदी का तो कुंआरापन भी गाड़ी में ही खत्म हुआ था. कार आमतौर पर गांवदेहात के इलाकों में खड़ी की जाती थी.

इस के अलावा ‘डेली मेल’ अखबार के मुताबिक, एक रिसर्च में सामने आया है कि ब्रिटेन के 49 फीसदी लोग गाड़ी में सेक्स करना पसंद करते हैं. लोगों को गाड़ी की पिछली सीट पर सेक्स करने में काफी अच्छा लगता है और सिर्फ यही नहीं, यह बात भी मानी गई है कि कई लोगों ने गाड़ी की पिछली सीट पर अपने पार्टनर के साथ कम से कम 4 से 5 बार सेक्स किया है.

इस के साथ ही यह खुलासा भी हुआ है कि 18 से 34 साल की उम्र के नौजवानों के बजाय 35 से 55 साल की उम्र के लोगों ने कार की पिछली सीट पर ज्यादा बार सेक्स किया है यानी पिछली सीट ही वहां भी लोगों को इस काम के लिए लुभा रही है. आगे वाली सीट के मुकाबले वहां जगह का ज्यादा होना और कुछ हद तक बिस्तर की तरह लेट सकने की सुविधा शायद इस की वजह हो.

कार में सेक्स क्यों?

इस तरह की बातें जानने के बाद यह सवाल उठना भी लाजिमी है कि आखिर कार में सेक्स करना लोगों को इतना क्यों लुभाता है? क्यों मौका मिलते ही लोग इसे ट्राई कर लेने से हिचकते नहीं हैं?

इस का जवाब सब से पहले तो ‘कुछ नया’ करने की इनसानी फितरत है. इस के अलावा पतिपत्नी, गर्लफ्रैंड जैसे जोड़ों को छोड़ दें तो समाज में बहुत से सेक्स संबंध ऐसे भी बनते हैं जिन में कोई रिश्ता या कानून आड़े आता है. ऐसे में औरों से छिप कर ‘अपना काम’ कर लेने के लिए कार बिलकुल सही जगह साबित होती.

ये भी पढ़ें- अगर आप भी कर रही हैं पार्टनर को सेक्स के लिए मना तो जरूर पढ़ें ये खबर

फिल्मों में (खासतौर पर इंटरनैट पर आने वाली पोर्न फिल्मों में) कार सेक्स के बारे में इतना कुछ दिखाया और बनाया जा चुका है कि किशोरों से ले कर अंकल टाइप लोग भी कार में अपनी फैंटेसी को सोचते रहते हैं.

खतरनाक भी है

जी हां, खासकर नौजवानों को ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि जोश में होश खोना इसी उम्र में सब से ज्यादा होता है. ऐसा ही एक मामला रूस में सामने आया था जहां 2 लोग एकदूसरे के प्यार में इतना डूब गए कि दोबारा घर नहीं पहुंच सके.

‘डेली मेल’ अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के इग्जेनी चेर्नोव (22 साल) अपनी गलफ्रैंड याना क्रिचकोवा के साथ समय बिताने के लिए कार में घूमने निकले थे.

जब वे वोल्गोग्राड इलाके के पास पहुंचे, वहां इग्जेनी ने कार को न्यूट्रल गियर में लगा दिया. इस के बाद वे दोनों कार की बैक सीट पर ही एक हो गए. लेकिन उस समय उन्होंने यह नहीं सोचा था कि उन का ऐसा करना उन्हें कितना भारी पड़ सकता है.

सेक्स के दौरान तेज हलचल होने की वजह से गाड़ी आगे की तरफ बढ़ती रही और झील में डूबती चली गई. वे लड़कालड़की इस दौरान गाड़ी से निकलने में नाकाम रहे.

इसी तरह की दिल दहला देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत इलाके में घटी थी जहां चलती कार में सेक्स करने की धुन में डूबा प्रेमी जोड़ा सामने से आते ट्रक को देखने में देरी कर गया और कार के परखच्चे उड़ गए.

उस नौजवान की तो मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि लड़की बुरी तरह घायल हो गई थी.

चश्मदीदों ने बताया कि जब लड़का और लड़की को हादसे के बाद गाड़ी से निकाला गया था तो उन के शरीर पर कमर से नीचे कपड़े नहीं थे.

ये भी पढ़ें- बोरिंग लगने लगे सेक्स तो अपनाएं ये टिप्स

इस के अलावा लखनऊ में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जब आधी रात को कार न रोकने पर पुलिस वाले ने एक जोड़े पर गोली चला दी थी, जिस में लड़के की जान चली गई थी. वहां सेक्स हो रहा था या नहीं, यह और बात है, पर पुलिस का इस तरह का एंगल, कार सेक्स में आ सकता है.

पहले से कर लें तैयारी

कहावत ‘हड़बड़ी का काम शैतान का’ बहुत पुरानी है और एकदम सटीक भी. सेक्स रोचक जरूर है, लेकिन इस के लिए सनक पालना ही खतरनाक होता है.

जानवरों तक में सेक्स का एक सीजन होता है, उसी में वे सेक्स करते हैं, फिर आप और हम तो इनसान हैं. कार में सेक्स करना हो, उस के लिए पहले से तैयार रहें. यह नहीं कि अचानक से कहीं आप को लगा कि आसपास अंधेरा है या एकांत है तो शुरू हो गए.

चाहे दुनिया का कोई भी कोना क्यों न हो, इसलिए कार सेक्स जैसी चीजों की योजना हो तो सही जगह को चुनें. अपने साथ टिशू पेपर, पानी जैसी जरूरत की चीजें रखना न भूलें.

बहुत ज्यादा जोश में न आएं क्योंकि इस से परेशानी में पड़ने का खतरा बन जाता है. याद रहे कि आप घर में नहीं हैं इसलिए पूरी सावधानी के साथ यह काम करें और लें मजा नए अनुभव का.

जब भी मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स करने की बात करता हूं तो वे टाल जाती है, मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 23 साल का हूं और 23 साल की ही लड़की से पिछले 7 सालों से प्यार कर रहा हूं. मैं उस की सारी ख्वाहिशें पूरी करता हूं और उस पर खुल कर पैसे भी खर्च करता हूं. सेक्स के बारे में बात करने पर वह टाल जाती है. उस का बदन छूता हूं, तो बुरा मानती है. कहीं वह मुझे बेवकूफ तो नहीं बना रही है?

ये भी पढ़ें- मेरी भाभी चाहती हैं कि मैं उनका मां बनने में साथ दूं, मैं क्या करूं?

जवाब-

पहले आप खुद को टटोलें कि आप का मकसद सिर्फ उस के साथ सोना ही है या आप उस से शादी भी करना चाहते हैं. अगर आप का इरादा शादी करने का है, तो शादी की बात करें, और शादी कर के खूब सेक्स करें. लड़की अगर किसी भी बात के लिए तैयार नहीं, तो इस का मतलब है कि उसे इस ऊंच नीच की समझ है. वह अच्छी बीवी साबित होगी.

ये भी पढ़ें- मैं अपनी बड़ी बहन की दोस्त को पसंद करता हूं, मुझे क्या करना चाहिए?

मैं एक लड़के से प्यार करती हूं लेकिन उस की शादी हो चुकी है और उस का एक बेटा भी है. मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 20 साल की हूं और एक लड़के से प्यार करती हूं. लेकिन उस की शादी हो चुकी है और उस का एक बेटा भी है. मेरे घर वाले इस कारण मुझ से खुश नहीं हैं. मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मुझे मास्टरबेशन की आदत है, 10 सेकेंड में इजैक्युलेट हो जाता हूं. क्या करूं?

जवाब-

सब से पहले तो आप ही सोचिए क्या आप एक बेटे के बाप के चक्कर में पड़ कर ठीक कर रही हैं? आप के घर वालों की नाराजगी जायज है. दरअसल, आप का प्यार एकतरफा है. वह आदमी, जो एक बच्चे का बाप है, आप को भी मूर्ख बना रहा है व अपने घर वालों को भी.

आप भावना में बह कर कोई ऐसा कदम न उठा बैठिएगा कि बाद में पछताना पड़े. अच्छा तो यही होगा कि आप अपने इस प्यार को यहीं समाप्त कर दें, क्योंकि यह सिर्फ आप की तरफ से एकतरफा है. वह आप का यौनशोषण करेगा और फिर छोड़ देगा. उस का तो परिवार है, आप अपना व अपने मातापिता का सम्मान भी खो बैठेंगी, साथ ही, अगर उस का आप के प्रति लगाव रहा तो उस का परिवार भी उजड़ेगा.

इधर, आप के मातापिता नाराज रहेंगे. सो, सब को बचाने की जिम्मेदारी आप की है. आंखों से एकतरफा प्यार की पट्टी उतार कर असलियत को देखिए.

ये भी पढ़ें- सेक्स के दौरान मैं बहुत जल्दी ढीला पड़ जाता हूं, क्या मुझे कोई बीमारी तो नहीं है?

मैं जब भी अपनी गर्लफ्रैंड के साथ जिस्मानी रिश्ता बनाने की बात करता हूं तो वह मना कर देती है, मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 19 साल का एक लड़का हूं और मेरी 18 साल की एक गर्लफ्रैंड भी है. हम पिछले एक साल से साथ हैं. मैं जब भी अपनी गर्लफ्रैंड के साथ जिस्मानी रिश्ता बनाने की बात करता हूं, तो वह मना कर देती है. इस बात पर हमारी बहुत लड़ाई होती है. वह कहती है कि शादी से पहले ऐसी डिमांड रखी तो वह मु झ से रिश्ता तोड़ लेगी. मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मैं क्रिकेटर बनना चाहता हूं पर मेरे घर वाले इस के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं हैं, मैं क्या करूं?

जवाब-

आप की गर्लफ्रैंड आप से कहीं ज्यादा समझदार लगती है. आप उस की मरजी के बिना क्यों जिस्मानी संबंध बनाना चाहते हैं और क्यों वह मना कर रही है, इन दोनों बातों पर ठंडे दिमाग से गौर करें. अगर आप दोनों शादी करना चाहते हैं तो सैक्स संबंधों की जिद पर दोस्ती न तोड़ें. यह भी एक हसीन एहसास है, इसे ऐंजौय करें. जबरदस्ती करेंगे तो अपनी गर्लफ्रैंड की निगाह में गिरेंगे ही, इसलिए जब तक वह खुद हां न करे, तब तक सैक्स की डिमांड न करें.

ये भी पढ़े- स्कूल में बाकी साथी मुझे बूढ़ा कह कर चिढ़ाते हैं जिससे की मेरा पढ़ाई में भी मन नहीं लगता है, मैं क्या करू?

मुझे मास्टरबेशन की आदत है, 10 सेकेंड में इजैक्युलेट हो जाता हूं. क्या करूं?

सवाल

मैं 28 साल का हूं, 16 साल की उम्र से ही मैंने मास्टरबेशन करना शुरू कर रहा हूं. मुझे लगता है कि इससे मेरी सेक्स लाइफ प्रभावित हो रही है. अब मैं 10 सेकेंड में ही इजैक्युलेट कर देता हूं. इसके अलावा मुझे पौर्न देखने की बुरी आदत है. सोते वक्त मुझे कभी-कभी सेक्स के सपने आते हैं और मेरा इजैक्युलेशन हो जाता है. मैं मास्टरबेशन की इस उत्तेजना को कैसे कम करूं?

ये भी पढ़ें- मेरी शादी को 3 साल हो चुके हैं. सेक्स के दौरान मैं बहुत जल्दी ढीला पड़ जाता हूं. क्या मुझे कोई बीमारी तो नहीं है.

 जवाब 

आपने जो टिप्स मांगे हैं उनसे आपको सेक्शुअल एक्सपीरियंस को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी. आप बिल्कुल सही कह रहे हैं कि आपको अपने सेक्शुअल बिहेवियर को सुधारने की जरूरत है. हालांकि इसमें कुछ महीने का समय लग जाएगा. अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने तरीकों में बदलाव लाएं और जो उद्देश्य है उसे पाने की कोशिश करें. इस संबंध में सेक्स एक्सपर्ट या फिर काउंसलर आपकी मदद कर सकता है.

ये भी पढ़ें- मेरे जेठ मुझसे जबरन संबंध बनाना चाहतें हैं, मैं क्या करूं?

मेरी भाभी जबरदस्ती मेरे साथ जिस्मानी संबंध बनाती है, मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 26 साल का ग्रेजुएट नौजवान हूं और एक काल सैंटर में काम करता हूं. मेरी भाभी जबरदस्ती मेरे साथ जिस्मानी संबंध बनाती है. भैया को इस बारे में सब पता है. वे गुस्से में कहते हैं कि तुम दोनों देवरभाभी आपस में शादी कर लो. मेरी भाभी भी ऐसा ही चाहती है. मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मैं एक लड़के से प्यार करती हूं, लेकिन उस की शादी हो चुकी है और उस का एक बेटा भी है. मैं क्या करूं?

जवाब-

कोई भी शौहर अपनी बीवी के जिस्मानी संबंध भाई से तो क्या किसी भी मर्द से बरदाश्त नहीं कर पाता है, फिर आप का भाई क्यों बीवी को तोहफे की तरह दे रहा है?

मुमकिन है कि आप की भाभी के स्वभाव में कोई कमी हो या भाई में ही कोई कमजोरी जिस के चलते भाई उस से छुटकारा पाना चाहता है. सब कुछ ठीक-ठाक लगे तो आप भाभी से शादी कर सकते हैं, पर उस के पहले आप के भाई को उसे तलाक देना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- मुझे मास्टरबेशन की आदत है, 10 सेकेंड में इजैक्युलेट हो जाता हूं. क्या करूं?

मेरी पत्नी पोर्न मूवी देख कर मुझ से ऐसे ही स्टैप्स सेक्स के दौरान करने को कहती है, मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 32 साल का विवाहित पुरुष हूं. दांपत्य जीवन सुखमय है, पर अब कुछ महीनों से परेशान हूं. मेरी पत्नी पोर्न मूवी देख कर मुझ से ऐसे ही स्टैप्स सेक्स के दौरान करने को कहती है. शुरुआत में तो मुझे भी आनंद आया पर कई स्टैप्स ऐसे उलटेसीधे हैं कि मुझे कुछ समझ में नहीं आता. बताएं मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- धीरेधीरे मुझे सेक्स टौएज की लत लग गई. कृपया बताएं कि सेक्स टौएज कितना सुरक्षित है?

जवाब-

विवाहोपरांत सेक्स संबंध में एकदूसरे का खयाल रखना औरपूर्ण संतुष्टि का भाव दांपत्य जीवन का मूल आधार है और फिर सेक्स तो कुदरत का दिया एक बेजोड़ तोहफा है. अगर पत्नी की इच्छा सेक्स संबंध के दौरान विभिन्न आसनों का प्रयोग कर इसे और भी आनंददायक बनाने की है तो इस के लिए आप को प्रैक्टिस करनी पड़ेगी.

आप इस के लिए ‘कामसूत्र’ साहित्य की मदद ले सकते हैं. इस में रतिक्रीड़ा के विविध आसनों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है. सेक्स संबंध के दौरान पत्नी से खुल कर बातचीत करें और एकदूसरे का सहयोग करें. रात को बिस्तर पर जाने से पहले हलका, मगर पौष्टिक खाना लें. इस से सेक्स क्रिया में स्फूर्ति बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें- ब्रैस्ट का साइज हैवी होने के कारण सैक्स के दौरान मैं सही महसूस नहीं करती. बताएं मैं क्या करूं?

धीरेधीरे मुझे सेक्स टौएज की लत लग गई, कृपया बताएं कि सेक्स टौएज कितना सुरक्षित है?

सवाल-

मैं 21 वर्षीय युवती हूं और होस्टल में रहती हूं. मेरी रूममेट मेरी बहुत अच्छी दोस्त बन चुकी है. हम कभीकभी मोबाइल पर एकसाथ पोर्न मूवी भी देखते हैं. अभी कुछ दिनों पहले मेरी रूममेट सैक्स टौएज ले कर आई. उस ने इस का उपयोग मुझे भी करने को कहा. पहले तो मुझे संकोच हुआ पर धीरेधीरे मुझे इस की लत लग गई. कृपया बताएं कि सैक्स टौएज कितना सुरक्षित है? कहीं मैं कुछ गलत तो नहीं कर रही?

ये भी पढ़ें- ब्रैस्ट का साइज हैवी होने के कारण सैक्स के दौरान मैं सही महसूस नहीं करती. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब-

अगर हाइजीन का ध्यान रखा जाए तो सैक्स टौएज के इस्तेमाल से कोई गंभीर खतरा नहीं है. मगर बाजार में चोरीछिपे मिलने वाले सैक्स टौएज के कई रेंज भारत सहित और कई देशों में प्रतिबंधित और गैरकानूनी है.

बेहतर तो यही होगा कि अभी आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें. मोबाइल पर पोर्न मूवी देखने की लत भी आप की छूट सकती है, बशर्ते सुबह उठने की आदत डालें और अच्छा साहित्य, पत्रपत्रिकाएं पढ़ें. संभव हो तो अपनी रूममेटसे भी दूरी बनाने के लिए कमरा बदल लें.

ये भी पढ़ें- मेरे घरवाले पैसों की खातिर मेरी शादी करवाना चाहते हैं, मैं क्या करूं?

ब्रैस्ट का साइज हैवी होने के कारण सेक्स के दौरान मैं सही महसूस नहीं करती. बताएं मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 26 साल की हूं. पीरियड्स के दौरान मेरी ब्रैस्ट का साइज हैवी हो जाता है. ब्रैस्ट कड़ी भी हो जाती है. पीरियड्स के कुछ दिनों बादतक भी यह समस्या बनी रहती है. इस से सेक्स के दौरान मैं सही महसूस नहीं करती. बताएं मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मेरे घरवाले पैसों की खातिर मेरी शादी करवाना चाहते हैं, मैं क्या करूं?

जवाब-

पीरियड्स के दौरान ब्रैस्टहैवी होना कोई गंभीर समस्या नहीं है. ऐसा आमतौर पर सौल्ट रिटैंशन की वजह से होता है. बेहतर होगा कि आप फैमिली डाक्टर से मिलें और उन्हें अपनी परेशानी बताएं. उचित उपचार व खानपान से न सिर्फ इस समस्या को जड़ से खत्म किया जा सकता है, बल्कि आप का सौल्ट रिटैंशन और कंजैशन भी कम होजाएगा.

ये भी पढ़ें- मैं रेलवे में नौकरी करना चाहता हूं. उचित सलाह दें?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें