KBC 12 : इस कंटेस्टेंट को शो में भेजने के लिए मां ने गिरवी रखे गहने

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ (KBC 12) का बीते एपिसोड फैंस के लिए काफी दिलचस्प रहा. यूपी के रहने वाले तेज बहादुर सिंह को हौट सीट पर बैठे और इनकी मां ने मुंबई भेजने के लिए अपने गहने  गिरवी रखा था.

बीते एपिसोड में दिखाया गया कि फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में केवल तेज बहादुर सिंह ही सही जवाब दे पाए. जिसके बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने तेज बहादुर सिंह को केबीसी 12 के मंच पर आमंत्रित किया. तेज बहादुर की उम्र 20 साल है और वे सीविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन से बात करते हुए तेज बहादुर सिंह ने बताया कि वह ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ से बड़ी धनराशी जीतना चाहते हैं क्योंकि इस समय उनको रुपयों की सबसे ज्यादा जरूरत है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला संग फ्लर्ट करेंगी अर्शी खान, क्या होगा रुबीना दिलाइक का रिएक्शन

इंट्रोडक्शन वीडियो में तेज बहादुर सिंह ने बताया कि उन्होंने ‘केबीसी 12’ तक आने के लिए कितना कड़ा परिश्रम किया है. तेज बहादुर सिंह के पिता रोजाना साइकिल से 30 किलोमीटर का सफर तय करते हैं ताकि वह 5500 रुपए कमा सकें.

तेज बहादुर ने अपने परिवार के बारे में बताते हुए कहा कि उनके पिता एक टीचर हैं. लेकिन लौकडाउन के दौरान तेज बहादुर सिंह के पिता को उनकी नौकरी से बाहर कर दिया गया. घर पालने के लिए अब तेज बहादुर सिंह के पिता घर में ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रणदीप हुड्डा पहली बार इस वेब सीरीज में डिजिटल

तेज बहादुर सिंह की इंट्रो वीडियो देखकर अमिताभ बच्चन भी इमोशनल हो गए. जिसके बाद तेज बहादुर सिंह ने अमिताभ बच्चन को बताया कि वह IAS औफिसर बनना चाहते हैं. बता दें कि आज के ‘केबीसी 12’ के एपिसोड में तेज बहादुर सिंह 1 करोड़ रुपए के लिए गेम खेलने वाले हैं.

सोनू सूद और मलाइका अरोड़ा ने किए अपने पुराने दिन याद, ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने पर लगाए ठुमके

कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते लगाया गया लॉकडाउन (Lockdown) अब काफी हद तक हट चुका है और कई सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है. इस महामारी में एक बॉलीवुड स्टार ऐसा है जिसने फैंस की खूब वाहवाही लूटी है और जो उनके फैन नहीं था वो भी उनके फैन हो गया. जी हां हम यहां बात कर रहे हैं बॉलीवुड के जबरदस्त एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की.

 

View this post on Instagram

 

We welcome desh ke asli hero, Sonu Sood on the sets of #IndiasBestDancer for a STUNNING #AzaadiSpecial episode! Be there to experience the #FreedomToDance by our Best 10, this Sat-Sun at 8 pm on Sony TV. #AzaadiSpecialWithIBD @sonu_sood @terence_here @geeta_kapurofficial @malaikaaroraofficial @bharti.laughterqueen @haarshlimbachiyaa30 #RajTheBest #RutujaTheBest #SwethaTheBest #SubhranilTheBest #AkibTheBest #MukulTheBest #SonalTheBest #SadhwiTheBest #TigerpopTheBest #AdnanTheBest @rutuja.junnarkar @sadhwimajumder @vichare_sonal @shweta_warrier @rajsharma4588 @subhranilpaul27 @iadnanmbruch @md.akib_official @tigerpopofficial @mukulgain.official @ashish_patil2501_official @himanshuparihar06 @tusharshetty95 @bhawnakhanduja @vabs_blockbusterentertainer @did5pankajthapa @sushantkhatri148 @paulmarshal @jhavartika @upratik2390

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘परदेस’ से लोगों का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस महिमा चौधरी अब दिखने लगी हैं कुछ ऐसी, देखें Photos

सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते लोगों की खूब मदद की है और तो और उन्होनें सिर्फ अपने घर पर रह कर नहीं बल्कि खुद जगह जगह जा कर फंसे हुए लोगों की मदद की है. ऐसे में बीते दिनों सोनी टीवी (Sony TV) के सबसे बेहतरीन डांस शो ‘इंडियाज बेस्त डांसर’ (India’s Best Dancer) में सोनू सूद (Sonu Sood) को एक गेस्ट के रूप में बुलाया और उनका जबरदस्त स्वागत किया गया. सभी कंटेस्टेंट्स ने सोनू सूद का स्वागत उन्हें पगड़ी पहना कर किया.

बीते दिनों इस शो के जजेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), गीता कपूर (Geeta Kapoor), टेरेंस लुईस (Terence Lewis) के साथ सोनू सूद (Sonu Sood) ने खूब मस्ती की. यहां तक की सोनू सूद और मलाइका अरोड़ा ने अपने पुराने ‘दबंग’ (Dabangg) की शूटिंग वाले दिन याद किए और उन दिनों को याद कर दोनों ने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ (Munni Badnam Hui) गाने पर खूब ठुमके लगाए. सोनू और मलाइका का ऐसा मस्ती भरा अंदाज फैंस को काफी पसंद आया और दोनों की डांस करते हुए फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगी.

ये भी पढ़ें- कैंसर की खबर मिलते ही आलिया और रणबीर पहुंचे संजय दत्त के घर, देखें Photos

जल्द ऑन एयर होने जा रहा है इंडियन आइडल 12, क्या नेहा और आदित्य की फिर से होगी लव स्टोरी शुरू?

सोनी टीवी के सबसे बड़े सिंगिग रिएलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) दर्शकों के बीच काफी पौपुलर है और साथ ही दर्शकों का फेवरेट भी है. यही वजह है कि रिएलिटी शो इंडियन आइडल का एक सीजन जैसे ही खत्म होता है तभी से ही दर्शक इसके अगले सीजन के इंतजार में जुट जाते हैं. इंडियन आइडल के 11वां सीजन ने काफी लोकप्रीयता हासिल की थी और इस सीजन के विनर सन्नी हिंदुस्तानी (Sunny Hindustani) रहे थे. इस सीजन में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और उदित नायारण (Udit Narayan) के बेटे आदित्य नारायण (Aditya Narayan) की लव स्टारी भी स्टार्ट हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

Its time to relive some fantastic performances from the #AuditionRound of #IndianIdol11 tonight at 8:30 PM.

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट की बहन शाहीन को मिली रेप और जान से मारने की धमकी तो लिया ये बड़ा फैसला

अब बात करें इंडियल आइडन (Indian Idol) के अगले सीजन यानी कि सीजन 12 की तो दर्शकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है कि इंडियन आइडल सीजन 12 जल्द ही ऑन एयर होने वाला है. खबरों की माने तो इंडियन आइडल सीजन 12 इस साल अक्टूबर तक टीवी पर ऑन एयर हो जाएगा. हालांकि इस शो को लेकर सोनी टीवी (Sony TV) या मेकर्स ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है.

आपको बता दें, कि खबरों के अनुसार इंडियन आइडल के अगले सीजन में भी हर बार की तरह नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ही बतौर जज दिखाई देंगे. कुछ समय पहले शो के मेकर्स ने दर्शकों के साथ इस शो का प्रोमो शेयर किया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था और तो और इस प्रोमो में खुद आदित्य नायारण (Aditya Narayan) परफोर्म करते नजर आ रहे थे और साथ ही इस बात की जानकारी भी दे रहे थे कि इस बार इंडियन आइडल के ऑडिशंस ऑनलाइन ही हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अपने फार्म हाउस वाले खेत में काम करते दिखाई दिए भाईजान, फोटो हुई वायरल

खबरें तो कुछ ऐसी भी थी कि इंडियन आइडल के साथ साथ सबका पसंदीदा शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) भी ऑन एयर किया जाएगा लेकिन अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जो कि इस समय कोरोना के संकट से जूझ रहे हैं तो अब ये कहना थोड़ा मुश्किल होगा कि शो कौन बनेगा करोड़पति कब टीवी पर ऑन एयर होगा.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने शेयर किया अपना लेटेस्ट Bikini फोटोशूट, देख कर फैंस के उड़े होश

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें