अजय देवगन ने खरीदी इंडिया की सबसे महंगी गाड़ी, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

बौलीवुड के स्टार अजय देवगन वैसे तो लाइमलाइट में रहना ज्यादा पसंद नहीं करते पर इस बार वो कुद बा कुद सुर्खियों में आ गए है. हाल ही में अजय देवगन ने सबसे महंगी गाड़ियां खरीदकर एक बार फिर सबको चौका दिया है. इसके पहले भी अजय ने अपनी पत्नी काजोल को लग्जरी एसयूवी औडी क्यू 7 गिफ्ट की थी ये गाड़ी भी काफी महंगी है. आपको बता दे की अजय को गाड़ियों का काफी शौक है और ये आप उनकी फिल्मों से भी जान सकते हैं.

Rolls Royce Cullinan खरीद ने वाले तीसरे भारतीय

बौलीवुड स्टार अजय देवगन ने Rolls Royce Cullinan  खरीदी है. इस गाड़ी को खरीदने के बाद अजय देवगन भारत के तीसरे खरीदार बन गए है. अजय देवगन (Ajay Devgan) के पास इस समय कई महंगी गाड़ियां हैं. अजय के पास इस समय मिनी कूपर, BMW Z4, रेंज रोवर वोग , मर्सडीज बेंज W115 220डी जैसी कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है.

 

View this post on Instagram

 

Standing together for something good … #plasticbanegafantastic #startalittlegood #beingresponsible

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस’ के बाद इस हौट अंदाज में TV पर नजर आएंगी जसलीन मथारू

 खरीदी नीले रंग की Rolls Royce Cullinan

अजय ने भारत की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक एसयूवी कार Rolls Royce Cullinan खरीद ने के बाद से काफी सुर्खियां बटोर ली है. इस गाड़ी  की खास बात ये है की इसको खरीददार के हिसाब से बनाया जाता है. अजय ने एसयूवी Rolls Royce Cullinan गाड़ी नीले रंग में खरीदी है. ये गाड़ी इस समय मुकेश अंबानी और प्रोड्यूसर भूषण कुमार के पास है इसके बाद अब अजय ने इसे खरीद लिया है. अजय ने ये गाड़ी 6.95 करोड़ रुपये में खरीदी है.

 

View this post on Instagram

 

Son in my eyes.

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on


ये भी पढ़ें- तो क्या इन वजहों से बंद हुई सलमान खान और आलिया 

तानाजी: द अनसंग वौरियर फिल्म में आने वाले है नजर

अजय देवगन इस समय ‘तानाजी: द अनसंग वौरियर’ की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म में वो लीड रोल में दिखाई देंगे. फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे. फिल्म में सैफ नेगेटिव किरदार में होंगे. साथ ही काजोल भी इस फिल्म में छोटे लेकिन अहम किरदार में दिखाई देंगी. ये एक पीरियड फिल्म होगी जोकि 150 करोड़ के बजट के साथ बनाई जा रही है. ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज की जाएगी. बौक्स औफिस पर इस फिल्म की टक्कर दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक से होगी.

रेड बिकिनी में नजर आईं ‘कसौटी जिंदगी की-2’ की ‘प्रेरणा’

टीवी के सबसे पौपुलर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की-2’ की स्टार एक्ट्रेस स्टार एरिका फर्नांडीज इन दिनों मस्ती के मूड में है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी फोटोज शेटर की जिसे देखने के बाद फैंस काफी हैरान हो गए. एरिका ने अपनी कुछ बिकिनी अंडर वौटर फोटोज शेयर की है. दरअसल एरिका इन दिनों मालदीव्स में छुट्टियां बिताने गई हुई है. खास बात ये है कि यहां वो अपने बौयफ्रेंड पार्थ समथान के साथ है और दोनों के इंस्टाग्राम से टीवी की दुनिया का सबसे फेवरेट कपल अपनी विकेशन फोटोज से धमाल मचाए हुए है. दोनों की इस वेकेशन ट्रिप की फोटोज इस्टाग्राम से लेकर फेसबुक सभी सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर काफी वायरल हो रही है.

समुंदर के अंदर रेड बिकिनी में मचाया धमाल

एरिका फर्नांडीज ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट विकेशन फोटोज शेयर की है. इन फोटोज में वो लाल रंग की बिकिनी में बेहद कमाल लग लग रही है. इन फोटोज में एरिका ने लाल रंग की बिकिनी में समंदर के अंदर ऐसे-ऐसे पोज दिए कि फैंस की सांसें थम गई है.

प्रेरणा के अनुराग है पार्थ समथान

टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 की प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडीज इस दौरान बौयफ्रेंड पार्थ समथान के साथ सुकून भरे पल बिता रही है. पार्थ इन दिनों इस टीवी शो में अनुराग के रोल में वाहवाही लूट रहे हैं. इस रोल पार्थ को काफी तारीफे मिल रही है वही प्रेरणा के रोल में एरिका काफी पौपुलर हो चुकी है.

 

View this post on Instagram

 

Caption this ????? @clubmedkani @sbsabpnews @roamanchak #ClubMed #TailorMedExperience #TailorMedHappiness #clubmedmaldives

A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan) on

फैंस के साथ क्लिक करवाई फोटोज

मालदीव में भी इन दोनों स्टार को फैंस ने घेर लिया. यहां पर भी दोनों स्टार्स ने जमकर फोटोज क्लिक करवाई है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आपको बता दे की एरिका और पार्थ नच बलिए 9 में काफी कमाल मचा रहे है दोनों के डांस को फैंस खासा पसंद करते है. एक सफल एक्टर्स के साथ ये कपल डांस में भी किसी से कम नही है.

डार्क ग्रे कलर की ड्रेस में दिखा दिशा पटानी का हौट अवतार, फोटोज Viral

बौलीवुड स्टार और अपनी रिलेशनशिप के लिए हमेशा सुर्खियों में  रहने वाली एक्ट्रेस दिशा पटानी एक बार फीर चर्चाओं में है. सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहने वाली दिशा ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में नजर आईं जहां उनकी अदाओं ने सभी का दिल जीत लिआ. इस इवेंट से लौटने के बाद दिशा ने अपनी कुछ फोटोज इस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की, जिसके बाद से ही फैंस इन फोटोज पर जमकर कमेंट करने में लगे है. दिशा की ये फोटोज सामने आई है काफी वायरल हो रही है.

डार्क ग्रे कलर की ड्रेस में आईं नजर

Lakme Fashion Week में दिशा बड़े ही कौन्फिडेंस के साथ रैंप पर उतरी थीं. रैंप पर दिशा इतनी हौट लग रही थीं कि, जिसने भी दिशा को देखा बस देखता ही रह गया. ब्लैक गाउन में दिशा के अंदाज से सभी कायल हो गए. इस डार्क ग्रे कलर गाउन की सबसे खास बात थी उसका साइड जो इस ड्रेस को एलीगेंट लुक के साथ सेक्सी भी बना रहा था.

 

View this post on Instagram

 

🥀

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

पौज देती दिशा पटानी

रैंप वौक करने के बाद दिशा शीशे के आगे खड़े होकर पोज देती नजर आई. अपने इस ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर में दिशा बेमिसाल लग रही हैं. तस्वीर में दिशा का लुक उनपर बहुत जंच रहा है. यही वजह है कि, उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं. दिशा की इन तस्वीरों पर लगातार कमेंट्स और लाइक्स की बौछार हो रही है.

मेकअप भी रहा चर्चा का विषय

अपने डार्क ग्रे कलर के आउटफिट के साथ दिशा ने आखों पर मैंचिंग मेकअप किया था. दिशा का स्मोकी लुक उनके इस लुक को और भी बोल्ड बना रहा है साथ में दिशा का हेयर स्टाइल देख और इनकी सेंडल इस पूरे लुक को कम्पलीट कर रही थी. फैंस ने कमेंट्स पर ही इस ड्रेस और उनके मेकअप की तारीफ करना शुरु कर दी. आपको बता दे की दिशा बौलीवुड एक्टर टाइगर श्रौफ को डेट कर रही है जिसके चलते दोनों काफी चर्चाओं रहते है.

भोजपुरी फिल्मों के बाद अब वेब सीरीज में तहलका मचाएंगी अक्षरा सिंह

हाल ही में बिहार के दरभंगा में अक्षरा सिंह के नृत्य का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. अक्षरा सिंह के नृत्य के हर स्टेप पर लोग न सिर्फ झूमते हुए दिखे बल्कि उन का दीदार करने के लिए बेताब नजर आए.

अक्षरा सिंह का मानना है कि भोजपुरी फिल्मों के अलावा उन्होंने भोजपुरी संगीत के जो अलबम किए हैं, उन के चलते भी अब उन के प्रशंसक पूरे देश में तेजी से बढ़े हैं. उन की सब से बड़ी खासियत यह है कि अब वे न सिर्फ फिल्मों में, बल्कि स्टेज कार्यक्रम के समय भी खुद गीत गाती हैं.

इन दिनों अक्षरा अपनी नई फिल्म को ले कर उत्साहित हैं जिस में उन के हीरो रितेश पांडे होंगे और फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर करेंगे.

बिहारी वैब सीरीज ‘लिट्टी वाला लव’

मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों वैब सीरीज का चलन न सिर्फ तेजी से बढ़ रहा है, बल्कि लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा है. इसी क्रम में अब बिहार में रोमकौम जोनर की कहानी पर बनी पहली वैब सीरीज ‘लिट्टी वाला लव’ का जुलाई माह के पहले सप्ताह से यूट्यूब चैनल लहसुन फिल्म्स पर प्रसारण शुरू हुआ.

6 एपिसोड के इस वैब सीरीज के पहले एपिसोड ने ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. इस के संवाद पटना स्टाइल में हैं. इस वैब सीरीज की सब से बड़ी खासियत यह है कि बिहारी स्टाइल में बनी यह सीरीज बिहारवासियों के प्रति देश में जो धारणा बनी है, उस पर कठोर कटाक्ष भी करती है.

इस के निर्माता अंकित भारद्वाज कहते हैं, ‘‘बिहारी प्रतिभाएं हर क्षेत्र में अव्वल हैं. तभी तो हम जब बिहार का पहला वैब सीरीज ‘लिट्टी वाला लव’ ले कर आए. तो लोगों का खूब प्यार मिलना शुरू हो गया. यह रोमांटिक कौमेडी है.’’

खेसारीलाल बने कुली नंबर वन

पिछले कुछ समय से भोजपुरी फिल्में बौक्सऔफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही हैं. मगर 2019 की पहली छमाही में अभिनेता खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘कुली नंबर वन’ बौक्सऔफिस पर अच्छी कमाई कर इस साल की पहली छमाही की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

सुरेंद्र प्रसाद निर्मित और लाल बाबू पंडित निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘कुली नंबर वन’ को जब ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के साथ प्रदर्शित किया गया था तो कइयों ने कहा कि यह तो अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने वाला कदम है. लेकिन अब सभी प्रशंसा करने में जुट गए हैं.

इस फिल्म को मिली सफलता के साथ ही अब अभिनेत्री काजल राघवानी का भी लाल बाबू पंडित के कैंप में प्रवेश हो गया है. ज्ञातव्य है कि फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में खेसारीलाल यादव के साथ काजल राघवानी की रोमांटिक जोड़ी है.

तो क्या इन वजहों से बंद हुई सलमान खान और आलिया भट्ट की ‘‘इंशा अल्लाह’’?

1999 में प्रदर्शित फिल्म ‘‘हम दिल दे चुके सनम’’ में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में सलमान खान ने अभिनय किया था और पर इस फिल्म के बाद ही इन दोनों के बीच कुछ मतभेद हो गए थे. यह अलग बात है कि सलमान खान हमेशा कहते रहे कि, वह संजय लीला भंसाली के साथ कोई फिल्म नहीं कर रहे हैं. मगर उनकी दोस्ती बरकरार है. पूरे बीस साल बाद संजय लीला भंसाली के निर्देशन में सलमान खान फिल्म ‘‘इंशा अल्लाह’’ करने जा रहे थे, जिसकी शूटिंग बुधवार, 28 अगस्त से मुंबई में शुरू होनी थी. मगर रविवार 25 अगस्त की शाम सलमान खान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि फिल्म इंशा अल्लाह स्थगित हो गयी है. अब यह फिल्म 2020 में ईद के मौके पर नहीं आएगी.

भंसाली प्रोडक्शन ने ट्वीट कियाः

सोमवार को पूरे दिन ‘‘इंशा अल्लाह’’ को लेकर कई तरह की चर्चा होती रही. अंतत शाम होते होते भंसाली प्रोडक्शन के औफिशियल ट्वीटर पर ऐलान कर दिया गया कि फिल्म ‘इंशा अल्लाह’ को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. फिल्म ‘‘इंशा अल्लाह’’ को हमेशा के लिए बंद किए जाने की खबर से पूरा बौलीवुड सकते में है. जब फिल्म के स्थगित होने की बात समाने आयी थी, तब कहा जा रहा था कि फिल्म ‘मलाल’ की असफलता के चलते यह कदम उठाया गया है. मगर फिल्म को हमेशा के लिए बंद कर देना अच्छी खबर नहीं मानी जा सकती.

इसकी कई वजहें हैं…

‘‘इंशा अल्लाह’’ पर करोड़ों रूपए खर्च हो चुके हैंः

सूत्रों के अनुसार संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘‘इंशा अल्लाह’’ की शूटिंग के लिए मुंबई में बांदरा के महबूब स्टूडियो, गोरेगांव के फिल्मसिटी स्टूडियो के साथ साथ ‘यशराज’ स्टूडियो में अपनी इस फिल्म की शूटिंग के लिए भी करोड़ो की लागत के सेट बनवा रहे थे. बांदरा के महबूब स्टूडियो में तो इस फिल्म का भव्य सेट बनकर तैयार हो गया था. इसी सेट पर बुधवार से गाने के फिल्मांकन के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी. गाना आलिया भट्ट पर फिल्माना था,  इसलिए रविवार को आलिया भट्ट इस सेट पर अपने गाने की रिहर्सल भी कर रही थी. उनको फिल्म के बंद होने की खबर उसी वक्त मिली थी. सूत्रों का दावा है कि सोमवार की शाम को सेट को तोड़ने का भी आदेश दे दिया गया है.

इसके मायने यह हैं कि संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘‘इंशा अल्लाह’’के लिए काफी रकम खर्च करने के बावजूद इस फिल्म को हमेशा के लिए बंद करने का निर्णय लिया है. ऐसे में इसके पीछे की वजह सिर्फ ‘मलाल’ का असफल होना नही हो सकता है. इसी के चलते अब बौलीवुड में तमाम चर्चाएं गर्म हैं.

सलमान और संजय लीला भंसाली के बीच बढ़ते मतभेदः

सूत्रों का दावा है कि फिल्म ‘‘इंषा अल्लाह’’के बंद होने की मुख्य वजह सलमान खान और संजय लीला भंसाली के बीच बढ़ते रचनात्मक मतभेद हैं. चर्चाएं गर्म हैं कि संजय लीला भंसाली के साथ सलमान खान का पैसे को लेकर भी कुछ झगड़ा हुआ. मगर सलमान खान के नजदीकी सूत्रों का दावा है कि सलमान खान ने पटकथा में कभी भी कोई बदलाव करने की बात नही कही. इस फिल्म को बंद करने का निर्णय संजय लीला भंसाली और सलमान खान ने बंद कमरे में बैठकर लंबी बातचीत करने के बाद लिया है. इसलिए इसकी वजह सिर्फ संजय लीला भंसाली और सलमान खान ही जानते हैं.

सलमान के नए ट्वीट से लग रहे हैं कयासः

उधर सोमवार की शाम सलमान खान ने जो नया ट्वीट किया, उससे यह कयास लगने शुरू हो गए कि अब सलमान खान फिल्म ‘‘किक 2’’की शूटिंग शुरू करेंगे,जो कि साजिद नाडियाडवाला की 2014 में प्रदर्शित फिल् ‘‘किक’’ का सिक्वअल होगी. सलमान खान ने अपने ट्वीटर पर लिखा है- ‘‘इतना मत सोचना मेरे बारे में. दिल में आता हूं ….और ईद पर भी….’’जिसने फिल्म ‘किक’ देख रखी है, उन्हें याद होगा कि फिल्म ‘किक’की पंचलाइन है ‘‘मेरे बारे में इतना मत सोचना …मैं दिल में आता हूं…समझ में नहीं..’’ जब हमने इस ट्वीट को लेकर लोगों से चर्चा की, तो सूत्रों ने दावा किया कि यह एक मजाक वाला ट्वीट है. इसके कोई अर्थ नहीं निकाले जाने चाहिए.

अब सलमान खान कौन सी फिल्म करेंगें?

सूत्रों की माने तो सलमान खान ने दो फिल्मों की पटकथाएं चुनी हैं पर अब तक इनमें से किसी भी फिल्म को हरी झंडी नही दी थी पर अब वह जल्द इनमें से किसी भी एक फिल्म को हरी झंडी दे सकेंगे. बहरहाल,पूरे विवाद को लेकर सलमान और संजय लीला भंसाली ने अभी तक मीडिया से खुलकर कोई बात नही की है. लेकिन सूत्रों के अनुसार सलमान खान मानते हैं कि संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म के साथ गद्दारी नही कर सकते और फिल्म इंशा अल्लाह बने या ना बने, पर इनकी दोस्ती में कोई अंतर नहीं आएगा. फिल्म‘‘इंशा अल्लाह’’में सलमान खान एक बिजनेसमैन और आलिया भट्ट वाराणसी की एक उभरती हुई हीरोइन के किरदार को निभाने वाली थी.

बर्थडे के लिए मालदीव पहुंची नेहा धूपिया, पति के साथ कर रही हैं एंजौय

बौलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया इन दिनों मोज मस्ती के मूड में है. पति अंगद बेदी के साथ नेहा इन दिनों मालदीव में छुट्टी बिता रही है. हाल ही में दोनों की काफी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन फोटोज में नेहा और अंगद के बीच का प्यार देखते ही बन रहा है. नेहा की अंगद के साथ इस बिकिनी फोटोज को फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. नेहा की इन फोटो से साफ पता जल रहा है की दोनों अपने वेकेशन को काफी एंजौय कर रहे है.

 पति के साथ की पूल में मस्ती

नेहा ने इन फोटोज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है इस में वो और अंगद मालदीव के समुंदर में काफी मस्ती करते नजर आ रहे है. नेहा ने इन फोटोज में रेड और वाइट पुलका डोट वाली बिकिनी और अंगद शर्टलेस नजर आ रहे है साथ में आंखों में काला चश्मा दोनों को काफी हौट लुक दे रहा है.

 

View this post on Instagram

 

#happybirthday my forever lover … ❤️

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

 

View this post on Instagram

 

Casually getting into the weekend and into the ocean… 🌊🏖🐬 @centaragrandmaldives #maldives

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

ये भी पढ़ें- ‘नच बलिए 9’: ‘मस्त-मस्त’ गर्ल के साथ यूं नाचे 

बर्थडे के लिए चुना वेकेशन  

नेहा धूपिया का 27 अगस्त को जन्मदिन है और उनके पति अंगद बेदी इसको स्पेशल बनाना चाहते है. इसलिए दोनों ने इस खास मौके के लिए मालदीव वेकेशन को चुना. बता दे नेहा इस बार अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगी. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए दोनों काफी एक्साइडेट नजर आ रहे है.

ये भी पढ़ें- ‘कैसी ये यारियां’ की इस एक्ट्रेस ने दिखाया बोल्ड 

फोटो शेयर कर लिखा कैप्शन

नेहा ने इस फोटोज शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- ‘Casually getting into the weekend and into the ocean… इससे पता चलता है का नेहा का इस साल का Birthday काफी स्पेशलियल होने वाला है. नेहा और अंगद की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते है शायद यही कारण है की जब भी दोनों अपना फोटोज शेयर करते है तो फैंस कमेंट करते करते थकते नहीं है.

31 साल की हुईं TV की ‘किन्नर बहू’, देखें उनकी फोटोज

छोटे पर्दे की छोटी बहू यानी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक का आज बर्थडे है. 31 साल की हो चुकी रुबीना को देखकर उनकी उम्र का कोई पता नहीं लगा सकता. छोटे पर्दे पर रुबीना ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल तो जीता ही है साथ ही हमेंशा चेलेंजिंग रोल करके अपने फैंस को चौकाया भी है. साल 2008 में सीरियल छोटी बहू से अपनी एक्टिंग कैरियर की शुरुआत करने वाली इस एक्ट्रेस ने जब एक किन्नर के रोल को निभाया तो सभी दंग रह गए, इस रोल को रुबीना ने पूरी सहजता और गंभीरता से निभाया जिसे वो आज भी पुरी ईमानदारी से निभा रही है. रुबीना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है आए दिन वो सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती है जिसके चलते फैंस उनकी सभी एक्टिविटी से वाकिफ रहते है.

खूब वायरल हुई थी रुबीना की फोटोज

रुबीना दिलाइक ने कुछ महीने पहले ही नीले रंग की इस बिकिनी में अपनी फोटोज को शेयर किया था, उनकी इस फोटोज ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया था. रुबीना इन दिनों सीरियल शक्ति-अस्तित्व के एहसास की में नजर आती है. इस सीरियल की शूटिंग से समय निकालकर रुबीना खुद के साथ समय बिताती है रुबीना पोज देने के में भी किसी से कम नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

❣️

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

ये भी पढ़ें- ब्लैक ड्रेस में पोल डांस कर छाई ये टीवी एक्ट्रेस, VIDEO हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

Good night folks! Will come tomorrow and share more memories with you all 🤗💕……

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

पति अभिनव है अच्छे फोटोग्राफर

रुबीना के पति और टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला ही उनकी हर एक फोटो को क्लिक करते है और इसके लिए उन्हें खूब तारीफ भी मिलती है. दोनों की बीच की कैमिस्ट्री देखते ही बनती है. रुबीना और अभिनव शुक्ला ने पिछले साल 2018 में ही शादी के बधंन में बंधे.

 

View this post on Instagram

 

Living and loving this Journey with you my love ❤️ @ashukla09

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने पहनी ऐसी बिकिनी कि फैंस भी हो गए 

किन्नड़ बहू बन कर दे रही है संदेश

रुबीना टीवी की उन एक्ट्रेसेस में शामिल है जो अपने रोल्स को लेकर काफी सिलेक्टिव है हमेशा चेलेंजिंग रोल करना पसंद है. रुबीना किन्नर बहू के रुप में खासा पौपुलर है.

‘बिग बौस’ फेम अर्शी खान ने 6 महीने में छोड़ी राजनीति, जानें क्यों

बिग बौस की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. फरवरी के महीने में अर्शी ने ऐलान किया था कि वे भारतीय नेशनल कांग्रेस ज्वाइन कर रही हैं और 2019 के जनरल इलेक्शंस में भाग लेंगी. लेकिन 6 महीने बाद अर्शी ने राजनीति को छोड़ने का फैसला किया है. अर्शी ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है.

अर्शी ने ट्वीट किया, मेरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बढ़ते हुए काम को देखते हुए मेरे लिए राजनीति में सक्रिय रहना मुश्किल हो गया है. मैं भारतीय नेशनल कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देती हूँ। मैं पार्टी को मुझपर विश्वास करने और मुझे समाज की देखभाल करने का मौक़ा देने के लिए शुक्रिया करती हूँ. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया.

 

View this post on Instagram

 

Good evening everyone Love you all Miss you my awaam #arshikhan🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🥀🥀🥀🥀🥀🥀🌹🌹🌹🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎉🎉🎉🎉🎉🎉♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥🎊🎊🎊🎊🎊🎊🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 #arshikofficial #arshiturkey #arshikhanawaamkijaan #arshikhanfc 🌷🌷🌷🌷🌷🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🌺🌺🌺🌺🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌲🌲🌲🌲🌺

A post shared by ARSHI KHAN BEGUM SAHIBA (@arshikofficial) on

बता दें कि बिग बॉस के घर में अर्शी की दोस्ती शिल्पा शिंदे और उसके बाद विकास गुप्ता से थी.

बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी अर्शी काफी सुर्खियों में रही है। इतना ही नहीं साल 2017 की गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई एंटरटेनर बनी थीं. शो से बाहर आने के बाद अर्शी एक गाने की म्यूजिक वीडियो प्रोड्यूसर बन गई थीं.

अर्शी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

‘कैसी ये यारियां’ की इस एक्ट्रेस ने दिखाया बोल्ड अवतार, फोटोज हुईं Viral

छोटे पर्दे के सभी कलाकार घर घर में जाने जाते इसलिए जब भी वो कुछ नया करते है तो चर्चा होने लाजमी है. कुछ ऐसा ही हुआ सीरियल  ‘कैसी ये यारियां’ और ‘ससुराल सिमर का’ से पौपुलर हुई एक्ट्रेस Krissann Barretto के साथ. हमेशा औन स्क्रीन शालीन दिखने वाली Krissann Barretto ने हाल ही इंस्टाग्राम पर काफी हौट फोटो शेयर की जिसमें बाद वो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है.

Krissann के न्यू फोटोसूट  ने मचाया धमाल

इन फोटोज में Krissann ने काफी बौल्ड अवतार दिखाया है. उनकी एक फोटो में तो पूरा में बैक औपन है तो वही एक फोटो में बिकिनी पहने झरने में नहाती किसी अपसरा से कम नही लग रही. Krissann को कैमरे के साथ खेलना अच्छे से आता है. तभी तो वह हर एक तस्वीर में अलग ही अंदाज में नजर आती है. झरने को निहारती Krissann ने इस फोटोसूट के लिए काफी अच्छी जगह चुनी है. वैसे तो आप Krissann नजर नही हटा पाएंगे पर एक का इस सुंदर नजारे को भी देखिएं.

 

View this post on Instagram

 

Such is the nature of time . Our power in the present leads us in both directions

A post shared by (@krissannb) on

 

View this post on Instagram

 

Never looked this good while losing balance and falling down . . . @aishwarya_nayak_photography

A post shared by (@krissannb) on


Ace Of Space में आने वाली है नजर

जल्द ही Krissann जाने माने प्रोड्यूसर विकास गुप्ता के शो Ace Of Space में नजर आने वाली है. इस शो के शुरु होने से पहले Krissann ने अपनी लेटेस्ट फोटोज के जरिए फिर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. Krissann सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है टाइम टाइम पर वो अपनी फोटोज शेयर करती रहती है जिससे उनके फैंस को उनके काम कि लेटेस्ट अपडेट मिलती रहती है.

 

View this post on Instagram

 

The sky is yours

A post shared by (@krissannb) on

हो सकता है ले बौलीवुड में एंट्री

Krissann Barretto की फोटोज को देखकर तो आप अंदाजा लगा ही चुके होंगे कि वह बड़ी बड़ी हीरोइनों को टक्कर दे सकती है. वैसे भी छोटे पर्दे के अर्टिस्ट बौलीवुड में काफी सफलता पै लेते. कहना गलत नही होगा की Krissann भी जल्द बौलीवुड में डेब्यू कर सकती है.

‘कमरिया’ सौन्ग पर यूं नाची भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, Video हुआ Viral

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों अपने सीरियल को लेकर खासा चर्चा में रहती है. छोटे पर्दे पर उनको डायन के रुप काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में मोनालिसा एक इवेंट में पहुंची जहां उन्होंने अपने डांस मूव्स से सभी का दिल जीत लिआ. इस इवेंट की फोटो और वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मोनालिसा ने इस इवेंट के लिए खास तरह की औफ-शोल्डर ड्रेस पहनी जिसमें काफी सेक्सी लग रही थी.

ब्लैक रंग की ड्रेस में लूटा लोगों का दिल

मोनालिसा ने इस इवेंट में परफौर्मेंस के लिए जिस ब्लैक कलर की ड्रेस को फैंस ने काफी पसंद किय. औफ-शोल्डर ड्रेस होने के साथ साथ इस ड्रेस में साइड कट भी था जो इस ड्रेस को और भी हौट बना रहा था. उन्होंने इस ड्रेस काफी फोटोज भी क्लीक कराई जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. मोनालिसा की खास बात है की वो जब भी कुछ नया करती है उनकी चर्चा जरुर होती है. ऐसा कहा जा सकता है मोनालिसा को लाइमलाइट में रहना आता है.

 

View this post on Instagram

 

💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

कमरियां सौंग से की परफौर्मेंस की शुरुआत

मोनालिसा ने अपने डांस की शुरुआत स्त्री फिल्म के गाने कमारियां से की, उनके डांस मूव्स से इवेंट में चारचांद लग गए. इसके बाद उन्होंने कुछ और बौलीवुड सौंग्स में भी परफैर्म किया जिसे  वहा मौजूद औटियन्स ने काफी एजौय किया. बता दे की मोनालिसा एक सफल एक्ट्रेस के साथ साथ बहुत काबिल डांसर भी है.

 

View this post on Instagram

 

My All Time Favourite “ SAREE LOOK “… #sareelove #weekendmood

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

छोटे पर्दे पर छाई है मोनालिसा

बता दे की इस समय मोनालिसा टीवी पर डायन के रोल में नजर आ रही हैं. उनका ये किरदार उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रहा हैं. इस शो में उनका रोल मोहाना का है. इस रोल के चलते उनके घर घर में पहचान मिल गई हैं. यू तो वो भोजपुरी की सुपर स्टार है पर छोटे परदे से मिली ये पहचान कही उनको जल्द ही बौलीवुड में एंट्री ना दिला दे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें