बोल्ड साड़ी लुक में कहर बरसा रही हैं Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, देखें Photos

देश में कोरोना (Corona) के संक्रमण में कोई कमी नहीं आ रही है और Lockdown के पहले और दूसरे चरण के बाद तीसरे फेज को 3 मई से भी आगे बढ़ाने पर फैसला हो रहा है. ऐसे में सभी की तरह भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग भी Lockdown का पालन करते हुए फिल्मों की शूटिंग बंद कर अपनें घरों में समय काट रहें हैं.

इस Lockdown के बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) से जुड़ी एक्ट्रेसेस सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं और अपनी फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस को एंटरटेन कर रही हैं. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) इन दिनों अपने फैंस का भरपूर प्यार ले रही हैं. जी हां बात की जाए अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की तो वे आए दिन अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी चुनिंदा फोटोज और वीडियोज अप्लोड करती रहती हैं जो कि उनके फैंस को काफी पसंद आती हैं.

ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri एक्ट्रेस को है दुल्हन बनने का शौंक, शेयर की ऐसी Photos

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपनी खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. अक्षरा इतनी सुंदर हैं कि कोई भी उन्हें देख अपने आपको उनसे प्यार करने से खुद को रोक नहीं पाएगा. वैसै तो अक्षरा सिंह अपने हर आउटफिट में खूब जचती हैं पर आज हम आपको दिखाएंगे उनके कुछ ऐसे साड़ी लुक जिसे देख आप भी ये कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि वे सचमच साड़ी में कहर बरसाती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Sareelove♥️ Accepted ur challenge @thelaxmiagarwal

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

पीले रंग की साड़ी में अक्षरा सिंह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अक्षरा की इन फोटो पर 40 हजार से भी ज्यादा लाइक्स हैं और फैंस उनके इस लुक की लगातार तारीफ कर रहे हैं.

यह फोटो देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि अक्षरा को अपने फैंस को खुद करना बेहद अच्छे से आता है तभी तो वे अपनी ऐसी फोटोज शेयर करती हैं जिसे देख उनके फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ जाती हैं.  अब इस फोटो को ही देख लीजिए, अक्षरा लाल साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही.

ये भी पढ़ें- Lockdown में Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया Sad Song हुआ रिलीज, देखें Video

गुलाबी कलर की साड़ी पहन अक्षरा स्टेज पर ना सिर्फ पर्फोर्म कर रही हैं बल्कि वे अपने इस कातिल लुक से लाखों दिल जीत रही हैं. एक्टिंग के साथ साथ अक्षरा के लुक्स ने उनके फैंस को दीवाना किया हुआ है.

सफेद रंग की साड़ी में अक्षरा काफी सिंपल सोबर दिखाई दे रही हैं और उनका ये सादगी भरा रूप देख ऐसा कहना बिल्कुल गलत नहीं होगी कि वे अपने इन लुक्स से किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri क्वीन मोनालिसा ने पति के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, कैप्शन में लिखी ये बात

‘मैंने कभी हार नहीं मानी’ – भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

बचपन से डांस की शौक रखने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) पटना की है. उन्हें पहला ब्रेक फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ (Satyamev Jayate) से मिला, जिसमें उन्होंने अभिनेतारवि किशन के साथ काम किया था. फिल्महिट रही और वह भोजपुरी इंडस्ट्री में रातों रात प्रसिद्ध हो गयी. इसके बाद से उसे पीछे मुड़कर देखना नहीं पड़ा. वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा है, जिसनेभोजपुरी फिल्मों के हर बड़े कलाकार के साथ काम किया है. अक्षरा स्पष्टभाषी है और अपने जीवन में आये उतार-चढ़ाव को डटकर सामना करती है.अक्षरा के माता- पिता भी अभिनय क्षेत्र से जुड़े होने की वजह से उसेअभिनय विरासत में मिली है, जिसे उन्होंने एक नयी पहचान दी है. वह अपने आपको एक जिम्मेदार नागरिक मानती है, इसलिए आज कोरोना वायरस से परेशान देश के लिए जो भी हो सकता है कर रही है.

पेश हैं उनसे बातचीत के कुछ खास अंश:

प्र. इन दिनों आप क्या करना पसंद कर रही है?

जो काम व्यस्त दिनचर्या की वजह से नहीं कर पायी थी, उसे ही करने की कोशिश कर रही हूं. इसमें योगा, मैडिटेशन, कुकिंग आदि कर रही हूँ. अब तक जो काम मैंने कभी नहीं किया था,मसलन झाड़ू, पोछा, खाना बनाना अब सब कर रही हूं. अबये सब अच्छी तरह से करना आ जायेगा.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान यह भोजपुरी फिल्में आप बार-बार जरूर देखना चाहेंगे

प्र. अभिनय में आने की प्रेरणा कहां से मिली ?

प्रेरणा मुझे मेरे माता-पिता से मिली है. वे दोनों ही थिएटर आर्टिस्ट है. बचपन से ही थिएटर देखते हुए ही बड़ी हुई हूं.

प्र. पहली परफोर्मेंस कब शुरू की?

बचपन से ही मैंने थिएटर करना शुरू कर दिया था. माता-पिता के साथ-साथ थिएटर करती रहती थी. इंडस्ट्री में पहली फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ थी, जिसमें मैंने रविकिशन के को स्टार के रूप में काम किया था. इसके बाद काम मिलता गया.

प्र. आप भोजपुरी फिल्मों में काफी लोकप्रिय अभिनेत्री है, हिंदी फिल्मों में न दिखने की वजह क्या है?

मैं भोजपुरी में काफी सफल थी, घर बैठे-बैठे फिल्में मिलती थी, इसलिए इससे अलग कुछ कभी सोचा नहीं. अब थोड़ी सजग हो चुकी हूं और कुछ अलग सोच रही हूं. असल में कभी-कभी जिंदगी की बेवकूफियां खुद से हो जाया करती है. मैं उसमें उलझ गयी और सही निर्णय नहीं ले पायी.

प्र. आप अपनी जर्नी से कितनी संतुष्ट है, क्या कोई रिग्रेट है ?

मैं अपनी जर्नी से संतुष्ट हूं, लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है कि मैं अच्छी हिंदी धारावाहिक और फिल्मों को करने से मना कर दिया. बाद में लगा कि उसे कर लेना चाहिए था, उसका मलाल है.

ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने शेयर की ऐसी फोटोज और वीडियो

प्र. परिवार का सहयोग आप के साथ कितना रहा?

मेरे माता-पिता अभिनय क्षेत्र से होने की वजह से उन्होंने ही मुझे अभिनय करने की सलाह दी, पर मुझे अभिनय में कोई रूचि नहीं थी. मुझे कोरियोग्राफर बनना था. मेरे पिता की इच्छा थी कि मैं अभिनय करूं. मैंने किया और अब तो 50 से भी अधिक फिल्में कर चुकी हूं. मैंने डांस भी सीखा हुआ है जो अभिनय में काम आ रहा है. इसके अलावा गाना भी गाती हूं. हमेशा से मैं कुछ नया और क्रिएटिव काम करना पसंद करती हूं.

प्र. किस गाने या फिल्म ने आपकी जिंदगी बदल दी?

एक सैड सौंग ने मेरी जिंदगी बदल दी, क्योंकि मैं एक बहुत ही खराब फेज से गुजर रही थी, मैंने इस गाने से अपने आपको स्ट्रोंग महसूस की और उस तनाव भरे जीवन से निकली. इस दौरान मुझे याद आता है मैं एक तरफ और भोजपुरी इंडस्ट्री एक तरफ थी. अभिनेता और सिंगर पवन सिंह मुझे इंडस्ट्री से बाहर निकालने में लगे हुए थे. असल में मैं उसके साथ साल तक रिलेशनशिप में थी. उसने मुझे धोखा दिया और चुपचाप शादी कर ली. मैंने इस बात को अधिक तूल नहीं दिया और चुपचाप काम करती रही और उससे दूरी बनाकर रहने लगी, लेकिन पवन सिंह चाहताथाकि मैं अभी भी उसके साथ इस बेनाम रिश्ते में रहूँ, उन्हें लगा कि मैंउनके बगैर कुछ कर नहीं सकती. इंडस्ट्री से जबलोग मुझसेकिनारा करने लगे, तो मैंने गायिकी को अपनाई, जिसमेंमैं सफल रही गाना हिट हुआ और बहुत सारा प्यार मिला. उसमेंभी उन्होंने सेंध लगाने की कोशिश की, हर कंपनी में जाकर मेरे गाने को रोकने लगा. हर तरीके की कोशिश की मैंने उसपर केस कर दिया.मैंने हार नहीं मानी.मेरे दर्शकों ने मुझे बहुत सहयोग दिया.

प्र. मुश्किल घड़ी में परिवार की प्रतिक्रिया क्या रही?

माता-पिता ने मेरा साथ देकर मेरे मनोबल को बढाया और मुझे लड़ने के लिए हौसला दिया. मैं लड़की हूँ, मैंनेअफेयर किया और लड़ रही हूँ, इसमें उन्होंने साथ दिया. उनकी सोच बहुत अलग है. मेरे पिता ने कह दिया था कि तुम्हे मरना है या लड़ना है. ये खुद निर्णय लेकर आगे बढ़ो. मरने वाले के साथ मैं नहीं, लड़ने वाले के साथ मैं हमेशा रहूँगा, इस बात ने मुझे हिम्मत दी और आज मैं खुश हूँ. मैंने रातोंरात शो कर नाम कमाया.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें VIDEO

प्र. क्या मी टू से ऐसे लोगों का मनोबल टूटेगा? पुरुषों की ऐसी मानसिकता के लिए जिम्मेदार कौन  है?

मनोबल अवश्य टूटेगा और टूटा भी है, लेकिन इन सबके पीछे समाज की मानसिकता है. लड़कियों और औरतों को भी समझने की जरुरत है. हमारी इज्जत हमारे शरीर में है, मन में नहीं. लोगों की नज़रों में इज्जत नहीं है. इन चीजो से सबको अवगत करने के लिए मैं सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हूँ. परिवार ही ऐसे लड़कों कीपरवरिश करती है और उसके बाद समाज आता है, जो लड़कों के किसी गलत काम को सपोर्ट करती है.

प्र. आगे क्या है? ड्रीम क्या है?

मुझे काम नहीं मिल रहा था, इस वजह से मैंने एक फिल्म प्रोड्यूस और एक्टिंग की है, जिसका नाम ‘डोली’ है. 70 के दशक की फिल्म है, जो सब नार्मल होने के बाद रिलीज करुँगी. इसके अलावा कुछ अच्छी फिल्में और गाना गाऊंगी.

प्र. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में किस बात की कमी महसूस करती है?

भोजपुरी फिल्म में अबकाफी बदलाव आया है, लेकिन मेहनताना एक्ट्रेस को कममिलता है. मैंने इसे कम करने की कोशिश की है.

Lockdown के चलते भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने शेयर की ऐसी फोटोज और वीडियो

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी को लेकर दुनियाभर में लड़ाई जारी है. भारत में अभी 21 दिन का लौकडाउन (Lockdown) चल रहा है. ऐसे में फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े कई लोग सामने आ कर लोगों को अपने अपने घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं और साथ ही टिप्स भी दे रहे हैं कि हम सब अपने घरों में रह कर क्या क्या कर सकते हैं. इसी के साथ ही पौपुलर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ फोटोज और टिप्स शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें VIDEO

कुछ दिनों पहले ये खबर भी आई थी कि अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ने क लिए मुख्‍यमत्री राहत कोष में 1 लाख का चेक दिया है और उन्होनें इसकी फोटो अपने औफिशियल इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी. इस लौकडाउन के टाइम अक्षरा सिंह अच्छे से मी टाइम बिता रही हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं. आइए दिखाते हैं आपको उनकी कुछ फोटोज-

ये भी पढ़ें- #Coronavirus Lockdown: मोनालिसा ने शेयर की पूल की फोटो, फैंस को दिया से मैसेज

 

View this post on Instagram

 

Lost💛

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

इस वीडियो में अक्षरा सिंह सौंग गेंदा फूल (Genda Phool) पर डांस करती नजर आ रही हैं जिसमें उन्होनें यैल्लो कलर का टौप और ब्लू कलर की जींस पहनी हुई है. इस वीडियो में अक्षरा काफी अच्छे से अपनी अदाएं दिखा रही हैं जो कि उनके फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर उनके फैंस ने उनकी तारीफ में काफी कमेंट्य किए हैं और साथ ही लाइक्स की तो बरसात ही कर दी है.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: कोरोना से लड़ने के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने दिए 1 लाख रुपए

 

View this post on Instagram

 

💛 #yellowlove #today #spreadthelove💞💫💞

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

अक्षरा सिंह ने अपनी कई फोटोज भी शेयर की हैं जिसमें वे काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. ऐसा लग रहा है कि वे लौक डाउन का जमकर फायदा उठा रही हैं और अपने आप में ही खूब एंजौय कर रही हैं. ऐसे ही हम सबको भी अपने अपने घरों में रहकर इस मुसीबत की घड़ी के निकलने का इंतजार करना चाहिए और अपने और अपने परिवार वालों का ध्यान रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें- #Lockdown: इस लौक डाउन में क्या कर रहीं है भोजपुरी एक्ट्रेसेस

#coronavirus: कोरोना से लड़ने के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने दिए 1 लाख रुपए

कोरोना वायरस महामारी को लेकर दुनियाभर में लड़ाई जारी है. भारत में अभी 21 दिन का लौकडाउन चल रहा है. ऐसे में फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े लोग भी मदद लेकर सामने आ रहे हैं. इसी में आज एक नाम अक्षरा सिंह का जुड गया है, जिन्‍होंने आज मुख्‍यमत्री राहत कोष में 1 लाख का चेक दिया है. उन्‍होंने इस चेक की तस्‍वीर भी साझा की है और कहा कि Covid-19 महामारी ने कई जिंदगियों को रोक कर रख दिया है. इस मुश्किल दौर में मैं बिहार के लोगों के लिए एक लाख रुपये डोनेट कर रही हूं. मेरी ओर से यह एक छोटी मदद है. आपको बता दें कि कोरोना महामारी में भोजपुरी इंडस्‍ट्री से मदद को आगे आने वाली पहली अभिनेत्री बन गई हैं अक्षरा सिंह. अब तक इस इंडस्‍ट्री से किसी अभिनेता, अभिनेत्री और अन्‍य लोगों ने कोई मदद नहीं की है.

ये भी पढ़ें- #Lockdown: इस लौक डाउन में क्या कर रहीं है भोजपुरी एक्ट्रेसेस

 

View this post on Instagram

 

#gharparbaithoindia #stayhome #staysafe #coronasebacho #covid19 #jantacurfew #pmmodi #narendramodi #pmmodiji @narendramodi

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

अक्षरा ने कहा कि बिहार में हालांकि अभी मामले कम हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह से सजग है. मैं भी अपने लोगों के लिए कुछ करना चाहती हूं, इसलिए मैं अपनी ओर से छोटी सी मदद भेज रही हूं. मैं आशा करती हूं कि हम मिलकर लड़ेंगे और इस महामारी को जल्द ही खत्म कर देंगे. अक्षरा ने कहा कि घर में रहना और साफ सफाई रखना ही हमारे लिए विकल्‍प है. इसलिए सरकार के निर्देशों का पालन करें. हम कोरोना को हराने में जरूर होंगे कामयाब.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बताए हाथ धोने के तरीके, देखें Video

वहीं, अक्षरा सिंह ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह देते हुए अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्‍ट किया है. इस वीडियो में वे सूर्य नमस्‍कार करती नजर आयी हैं और उन्‍होंने अपने चाहने वालों को भी इसे चाइलेंज दिया है. अक्षरा लॉकडाउन से पूर्व लोगों के बीच मास्‍क,सेनेटाइजर और ग्‍लव्‍स भी बांटे थे. उस दौरान उन्‍होंने लोगों से कोरोना से लड़ने के लिए भी जागरूक किया था.

ये भी पढ़ें- मिस इंगलैंड को पसंद हैं लालू यादव

#coronavirus: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बताए हाथ धोने के तरीके, देखें Video

कोरोना वायरस (Corona Virus) से विश्‍व भर में फैली महामारी के बीच जहां एक ओर कल पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 22 मार्च यानी रविवार के दिन देश के लोगों से ‘जनता कर्फ्यू की अपील की थी, वहीं भोजपुरी (Bhojpuri) सेंशेसन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने इससे बचाव के लिए WHO द्वारा इनिसिएट सेफ हैंडस चाइलेंज (Safe Hands Challenge) को एक्‍सेप्‍ट कर एक वीडियो बनाया है. यह वीडियो उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर पोस्‍ट किया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- मिस इंगलैंड को पसंद हैं लालू यादव

अक्षरा ने इस वीडियो में हाथ धोने के अलग – अलग तरीके को बताया और कहा है कि हमें हर दिन किस तरीके से हाथ धोना चाहिए और कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचे, इसलिए हमनें यह वीडियो बनाया है. हम चाहते हैं कि आप भी इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें और अवयेरनस बढ़ा सकें. हम चाहते हैं कि लोग इस चाइलेंज को एक्‍सेप्‍ट करें. ताकि वे कोरोना से बच सकें. हम चाहूंगी कि इंडस्‍ट्री के भी तमाम लोग कोरोना को लेकर जगरूक रहें और लोगों को जागरूक करें.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर ने बनाया Corona Virus पर गाना तो भड़के ये गीतकार, कही ये बड़ी बात

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कहा कि यह चाइलेंज मुझे फौलो करने वाले सभी लोग लें. और मुझे भी टैग करें. उन्‍होंने कहा कि मास्‍क जरूरी है, मगर ज्‍यादा जरूरी है कि हाथों को साफ रखें. उन्‍होंने पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) को भी सराहनीस बताया और लोगों से अपील की कि वे सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें. सामाजिक संपर्क को कम करें. सेल्फ क्वारंटाइन करें. वायरस फैलने से रोकथाम के लिए हमें ‘स्लो डाउन टाइम’ करने की आवश्यकता है. मेरी सबों से अपील है कि जागरूक रहें, सुरक्षित और स्वस्थ रहें.

ये भी पढ़ें- ‘ये गलती आप लोग ना करे जो मैंने की अनजाने में’ – भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें