Lockdown में बढ़े घरेलू हिंसा पर रोक लगाने के लिए सामने आए ये बड़े कलाकार, देखें Video

कोरोना (Corona Virus) कहर के बीच लगाए गए लौक डाउन (Lockdown) के बीच महिलाओं के ऊपर घरेलू हिंसा के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखनें को मिल रही है. घर के भीतर रह रहीं महिलाओं के ऊपर शारीरिक हिंसा के साथ ही आर्थिक, मानसिक और यौनिक हिंसा के मामले भी बढे हैं. हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग नें भी लॉक डाउन में बढ़ रहे घरेलू हिंसा के मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की है. क्यों की राष्ट्रीय महिला आयोग में लौक डाउन के बीच घरेलू हिंसा को लेकर शिकायतों की संख्या में बड़ा इजाफा देखनें को मिल रहा है.

23 मार्च से 16 अप्रैल के बीच राष्ट्रीय महिला आयोग को घरेलू हिंसा की 587 शिकायतें मिली हैं, जबकि 27 फरवरी से 22 मार्च के बीच केवल 396 मामले ही उसके सामने आए थे.

ये भी पढ़ें- अरहान ने निकाले रश्मि देसाई के अकाउंट से इतने लाख, फैंस ने लिखा #FraudArhaanKhan

लौकडाउन के बीच बढ़े घरेलू हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी के कारण को लेकर विशेषज्ञों का कहना है की पुरुषों में लौक डाउन के चलते नौकरियों को खोने की चिंता बढ़ी है. इससे लोगों में तनाव बढ़ रहा है जो घरेलू हिंसा के रूप में सामने आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

Lets put a #LockDownOnDomesticViolence !! #Dial100 @CMOMaharashtra @DGPMaharashtra @AUThackeray @aksharacentre

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

लौक डाउन में बढे घरेलू हिंसा को लेकर खेल जगत के साथ ही फिल्म जगत काफी गंभीर है और घरेलू हिंसा पर रोक लगाने के लिए फिल्म और खेल से जुडी कई हस्तियां आगे आईं हैं. इसको लेकर इन हस्तियों नें एक वीडियो जारी कर घरेलू हिंसा पर भी लौकाउन लगाने की मांग की है.

वीडियो को अक्षरा सेंटर द्वारा महराष्ट्र सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग के स्पेशल सेल के साथ मिल कर बनाया गया है इसमें साथ दिया है टाटा इंस्टीट्यूट औफ सोशल साइंस (Tata Institue of Social Science) नें. साथ ही महराष्ट्र सरकार और महराष्ट्र पुलिस नें भी इसमें सहयोग किया है. इस वीडियों में फिल्म जगत से अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), दीया मिर्जा (Dia Mirza), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), विद्या बालन (Vidya Balan), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar), करण जौहर (Karan Johar), और राहुल बोस (Rahul Bose) जैसे बड़े सितारे दिखाई दे रहे हैं. वहीं खिलाड़ियों में मिताली राज (Mithali Raj), विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी इस मुहिम को अपना समर्थन दिया है.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच Hip-Hop डांस करती नजर आईं Disha Patani, Video Viral

इस वीडियो से जुड़े सभी सेलेब्रेटीज ने इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है और इस पर अपने तरफ से भी कैप्शन में घरेलू हिंसा को लेकर ढेर सारी बातें लिखीं है. इस वीडियों में उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा है की “सभी पुरषों को हम कहते हैं यही समय है हिंसा के खिलाफ बोलने का, महिलाओं से हम कहना चाहते हैं यही समय है अपनी चुप्पी तोड़ने का. अगर आप घेरलू हिंसा का शिकार हैं, फिर चाहे वो घर पर हों, आपको रिपोर्ट करना चाहिए. घरेलू हिंसा पर भी लौकडाउन लगाया जाए.”

सनी लिओनी बनीं फेसबुक पर ‘मोस्ट एंगेजिंग एक्ट्रेस औफ बौलीवुड’, पढ़ें खबर

फेसबुक पर 23 मिलीयन फौलोवर्स रही सनी लिओनी फेसबुक पर बौलीवुड की ‘मोस्ट एंगेजिंग अदाकारा’ बन गयी हैं. अपने सोशल मीडिया अपडेट्स और ट्रेंडी लुक्स की वजह से सनी ने अपने चाहनेवालों का ध्यान आकर्षित किया हैं. और वह फेसबुक पर सबसे ज्यादा एंगेजिंग एक्ट्रेस बन गयी हैं.

सनी लिओनी के बाद प्रतिभाशाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा दूसरे स्थान पर हैं. 9.8 मिलीयन फोलोवर्स रही अनुष्का शर्मा के पिछले दिनों अपने पती के साथ के फोटोज और अपडेट्स की वजह से वह अपने चाहनेवोलों में काफी चर्चा में रहीं. और इसिलिए बाकी बौलीवूड एक्ट्रेस को पिछे छोडकर दूसरे नंबर पर रही मोस्ट एंगेजिंग अदाकारा बन गयी हैं. यह आंकड़े अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित और संशोधित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्‍म ‘अगुआ’ में दिखेगा इस एक्टर जलवा, पढ़ें खबर

अपनी दुबई टूर के फोटो और वीडियो, अपने परिवार के साथ पोस्ट किए हुए फोटोज, अपने स्टाइलिश फोटोशूट्स और डान्स रिहर्सल्स के वीडियोज की वजह से सनी लिओनी ने अपने प्रशंसकों का ध्यान फेसबुक पर अपनी तरफ आकर्षित किया हैं. और सनी को स्कोर ट्रेंड्स के 100 अंक प्राप्त कर वह नंबर वन एंगेजिंग एक्ट्रेस बनी हैं. वही 73.22 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही अनुष्का की भूतान ट्रिप की तस्वीरों ने उनके प्रशंसंकों का ध्यान आकर्षित किया.

फेसुबक पर 40 मिलीयन फौलोवर्स रही प्रियंका चोपडा 60.72 अंकों के साथ तिसरे स्थान पर हैं. पिछले दिनों दिल्ली आईं प्रियंका के कम अपडेट्स ने उन्हें तिसरे स्थान पर रखा. वहीं, फेसबुक पर 14 मिलीयन फौलोवर्स रहीं, कैटरीना कैफ का वोग मैगजिन के लिए किया हौट फोटोशूट उनके चाहनेवालों को काफी पसंद आया. और 58.42 अंकों के साथ वह चौथे स्थान पर हैं. 23 मिलीयन फोलोवर्स रहीं सोनाक्षी सिन्हा के दबंग टूर के अपडेट्स ने उन्हें लोकप्रियता में पांचवे स्थान पर लाया हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सबके सामने सिद्धार्थ ने किया शहनाज को किस, रश्मि ने दिया ऐसा रिएक्शन

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के सह-संस्थापक अश्वनी कौल ने खुलासा किया की, “फेसबुक विश्लेषण के अलावा हम मीडिया का विश्लेषण करने के लिए 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 से अधिक समाचार स्रोतों से डेटा एकत्रित करतें हैं. इनमें ट्विटरप्रिंट प्रकाशनसोशल मीडिया पर रहीं वायरल खबरें ब्रौडकास्ट और डिजिटल प्लेटफौर्म शामिल हैं. विभिन्न परिष्कृत एल्गोरिदम तब डेटा की प्रक्रिया संसाधित करने और बौलीवुड हस्तियों के स्कोर और रैंकिंग पर पहुंचने में सहायता करते हैं.”

अनुष्का का गुस्सा जायज है! खिलाड़ियों के बेडरूम तक सीमित हो चुकी है खेल पत्रकारिता

“मनगढ़ंत और फर्जी खबरो-किस्सों से कैसे निपटा जाए, इस बारे में मेरी हमेशा यही राय रही कि आप चुप रहें और आलोचकों को बोलने दें. इस बात में विश्वास रखते हुए ही मैंने अपने करियर के 11 साल पूरे किए हैं. मैंने हमेशा अपनी चुप्पी की परछाई में अपने आत्मसम्मान और सत्य को मजबूती से खड़े पाया”.

“लेकिन वो कहावत है ना कि बार-बार एक झूठ को दोहराया जाए तो वो सच लगने लगता है, मेरे साथ वही हो रहा है. मेरी चुप्पी की वजह से मेरे खिलाफ बोए गए झूठ सच लगने लगे हैं लेकिन आज इसका अंत होगा. मैं उस वक़्त चुप रही जब कहा गया कि मेरी वजह से मेरे पति विराट कोहली का प्रदर्शन बिगड़ा. मैं उस बेबुनियाद के आरोप पर भी चुप रही जब कहा गया कि मैं भारतीय क्रिकेट से जुड़ी चीज़ों में शामिल हूं.”

ये भी पढ़ें- राफेल नडाल को पसंद था फुटबौल, पिता की एक डांट ने बना दिया ‘द किंग औफ क्ले’

“मेरा नाम उन मनगढ़ंत किस्सों में भी शामिल किया गया जिनमें कहा गया कि मैं बंद कमरों में होने वाली क्रिकेट टीम की बैठकों में शामिल होती हूं और टीम की सलेक्शन प्रक्रिया को प्रभावित करती रही हूं. मैं चुप रही. मेरे नाम को गलत तरीके से उन दावों में भी इस्तेमाल किया गया जिनके अनुसार इंडियन टीम के विदेशी दौरे पर मैं अपने पति के साथ तय वक्त से ज्यादा समय के लिए रुकी. जबकि मैंने हमेशा सारे प्रोटोकॉल फॉलो किये. लोग कहते रहे, पर मैं चुप रही.”

“जब मुझसे एक हाई कमिश्नर की पत्नी ने ग्रुप फ़ोटो में आने की गुज़ारिश की और बड़े संकोच के साथ मैं उस तस्वीर के लिए तैयार हुई, तो भी बवाल खड़ा किया गया और कहा गया कि मैं उस इवेंट में ज़बरन शामिल हुई थी, जबकि मुझे आमंत्रित किया गया था. लेकिन क्रिकेट बोर्ड को इसे लेकर स्पष्टीकरण देना पड़ा और मैं चुप रही. इस कड़ी में जो सबसे नया झूठ फ़ैलाया जा रहा है वो ये है कि वर्ल्ड कप मुक़ाबलों के दौरान क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने मुझे चाय परोसी थी!”

“अगर आपको चयनकर्ताओं और उनकी योग्यता पर ही कोई टिप्पणी करनी है तो शौक से करें, पर अपने फ़र्ज़ी दावों में दम भरने के लिए और सनसनी पैदा करने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल ना करें. मैं ये नहीं होने दूंगी कि आप ऐसी घटिया कहानियों में मेरे नाम को घसीटें. ऐसा नहीं है कि इस अंतिम ‘ख़बर’ से ही मुझे सबसे अधिक तकलीफ़ हुई है और मैंने चुप्पी तोड़ी. हर बार मुझे उतना ही ख़राब लगता है, गुस्सा आता है.”

ये भी पढ़ें- सावधान! अगर आप भी हैं सचिन, धोनी के फैन तो हो सकता है वायरस अटैक

“इसलिए मेरी इस चिट्ठी को उस एक कथित ख़बर का जवाब ना समझा जाए. मैंने आज बोलने का फ़ैसला किया क्योंकि मुझे लगा कि किसी के चुप रहने को उसकी कमज़ोरी ना समझ लिया जाए. आपको अपना एजेंडा चलाना है, किसी की आलोचना करनी है, भले ही मेरे पति की आलोचना क्यों ना करनी हो, वो आप तथ्यों और सबूतों के साथ करें. पर मेरे नाम को बख़्श दें.”

“मैंने सारी गरिमाओं का ध्यान रखते हुए अपने दम पर अपना करियर बनाया है. मैं इसे लेकर कोई समझौता नहीं कर सकती. कुछ लोगों को शायद ये बात हज़म नहीं होती होगी कि मैं अपनी मेहनत के दम पर सफ़ल होने वाली स्वतंत्र महिला हूँ जो एक क्रिकेटर की बीवी भी है….और रिकॉर्ड के लिए, मैं (चाय नहीं) कॉफी पीती हूँ.”

ये बात अनुष्का शर्मा ने कही. अनुष्का शर्मा ने केवल फारूक इंजीनियर को ही जवाब नहीं दिया बल्कि खिलाड़ियों के बेडरूम की बातें लिखकर फेमस होने वाले लोगों के ऊपर एक करारा तमाचा  है. हमेशा से ही मै इस बात का तरफदार रहा हूं कि खेल पत्रकारिता का स्तर ऐसा नहीं होना चाहिए जैसा कि हो रहा है. पहले खेल की बारीकियों, पर खिलाड़ियों के आंकड़ों और उनके प्रदर्शन पर चर्चाएं होती थी  लेकिन अब इन सब के अलावा सब पर चर्चा हो रही है. रोहित शर्मा की पत्नी ने अनुष्का की तरफ क्यों नहीं देखा. विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट है कि नहीं. विराट कोहली अनुष्का को क्या गिफ्ट दे रहे हैं. दिनेक कार्तिक की पत्नी और मुरली विजय के बीच क्या चर रहा है.

ये भी पढ़ें- हिटमैन के बल्ले से निकला पहला दोहरा शतक, तोड़ा सर डौन ब्रैडमैन का रिकौर्ड

बार-बार ऐसी चीजों से खिलाड़ियों का मनोबल गिरता है. तभी हम देखते हैं कि किसी भी टूर्नामेंट के पहले खिलाड़ी मीडिया और सोशल मीडिया से दूरी बना लेते हैं. क्योंकि उनको पता होता है कि कुछ न कुछ उनको ऐसा दिख जाएगा जिसकी वजह से उनके खेल पर इफेक्ट हो जाएगा. अनुष्का को लेकर काफी मीम्स बनें और विराट कोहली के प्रदर्शन पर जब भी बात होती है तो उसमें बेवजह अनुष्का को घसीट लिया जाता है.

फारूक इंजीनियर के बयान से साफ था कि उनके निशाने पर सेलेक्टर्स थे लेकिन उन्होंने इसके लिए अनुष्का का सहारा लिया. अनुष्का ने भी इस बात का जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि अगर आप को सेलेक्टर्स को कुछ कहना है कि आप मेरा सहारा मत लीजिए.

ये भी पढ़ें- सौरव गांगुली का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना, बीजेपी की प. बंगाल में बैक डोर एंट्री है!

अनुष्का शर्मा ने करवाया HOT फोटोशूट, देखें उनकी खूबसूरत अदाएं

बौलीवुड की पौपुलर और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस मे से एक अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने नए फोटोशूट के वजह से सुर्खियों मेंं हैं. अनुष्का ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत बौलीवुड के किंग शाहरूख खान के साथ फिल्म ‘रब ने बना दी जोडी’ से की थी और उसके बाद से अनुष्का ने एक के बाद एक सुपर-हिट फिल्मों मे काम कर बहुत कामयाबी हासिल की. अनुष्का शर्मा एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर, मौडल और फैशन डिजाइनर भी हैं.

अनुष्का का लेटेस्ट फोटोशूट…

हाल ही में अनुष्का शर्मा ने एक और फोटोशूट करवाया जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इस फोटोशूट मे अनुष्का बेहद खूबसूरत लग रही हैं. खबरों की माने तो अनुष्का का ये लेटेस्ट फोटोशूट फैशन मैगजीन ‘फिल्मफेयर’ के लिए है.

 

View this post on Instagram

 

@filmfare

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

ये भी पढ़ें- “नच बलिए 9” की इस हौट कंटेस्टेंट की बिकिनी फोटोज हुई वायरल

 

View this post on Instagram

 

#Fan #Love #Bollywood #film #nush #anushkasharma #filmfare

A post shared by Suhas D Desai (@suhasdesai17) on

अनुष्का इस फोटोशूट मे काफी सुंदर नजर आ रही है और दर्शको का ध्यान अच्छे से अपनी ओर आर्कषित कर रही हैं. फैंस ने भी अनुष्का शर्मा  के इस फोटोशूट को बेहद पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तलाक के बाद बदला इस टीवी एक्ट्रेस का लुक, किया ये खुलासा

वैसे अनुष्का शर्मा अक्सर अपने कातिलाना लुक्स से अपने फैंस को इम्प्रेस करने मे कोई कसर नही छोड़ती. हाल ही में उन्होंने ‘इंडिया कोचर फैशन वीक 2019’ मे हिस्सा लिया था. इस इवेंट मे अनुष्का ने डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनी थी. अनुष्का का ये साड़ी लुक काफी चर्चा मे कहा और फैंस ने उनकी जमकर तारीफ भी की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

बता दें, अनुष्का शर्मा की लव लाइफ भी काफी पौपुलर रही है. अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली काफी समय से एक दूसरे को डेट कर कहे थे और दोनो ने 11 दिसम्बर 2017 को इटली ने शादी की थी. अनुष्का आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आई थीं. फिलहाल वो फिल्मों से दूर हैं.

एडिट बाय- करण…

साक्षी धोनी और अनुष्का का वो रिश्ता जिसके बारे में नहीं जानते लोग

अनुष्का शर्मा और साक्षी धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ियों से शादी की है. पर इन दोनों के बीच एक और चीज है जो दोनों को जोड़ती है, जो दोनों के बीच में कौमन है.

इस खबर में हम आपको दोनों के बीन का एक बेहद खास कनेक्शन बताएंगे. क्या आपको पता है कि दोनों एक समय में स्कूलमेट्स थीं? दोनों के बचपन से जुड़ी इस बास का खुलासा ‘Quora’ के जरिए हुआ.

असल में अनुष्का के पिता कर्नल अजय कुमार खर्मा का ट्रांसफर असम में हुआ था. उस वक्त अनुष्का का एडमिशन ‘सेंट मैरी स्कूल, मार्गरीटा’ में करवाया गया था. उस वक्त साक्षी उसी स्कूल में थीं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अनुष्का और साक्षी एक फैंसी ड्रेस प्रोग्राम के लिए तैयार हुई हैं. फेयरी वाली ड्रेस में साक्षी हैं. वहीं अनुष्का ने पिंक लहंगा पहना है.

sakshi dhoni and anushka sharma classmates

आपको बता दें कि अनुष्का ने साक्षी के साथ अपने इस कनेक्शन का जिक्र साल 2013 में एक इवेंट के दौरान किया था. अनुष्का ने कहा था कि, ‘साक्षी और मैं एक छोटे शहर में साथ रहे हैं. जब उन्होंने मुझे बताया कि वह असम में रहीं तो मैं कहा ‘Wow’ और जब उन्होंने स्कूल का नाम बताया तो मैंने उन्हें बताया कि मैं भी उसी स्कूल में पढ़ी हूं.’

sakshi dhoni and anushka sharma classmates

अनुष्का ने बताया ये जानने के बाद जब उन्होंने ढूंढा तो उन्हें स्कूल की एक तस्वीर मिली जहां वह साक्षी के साथ हैं. ये वही तस्वीर है.

sakshi dhoni and anushka sharma classmates

बौक्स औफिस कलेक्शन में औंधे मुंह गिरी ‘जीरो’

‘तनु वेड्स मनु’, ‘रांझणा’ और‘ ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न’ को मिली अपार सफलता के बाद फिल्म निर्देशक आनंद एल राय के बारे में कहा जाने लगा था कि वह जिस फिल्म में भी हाथ डालते हैं, वह सोना बन जाती है. उसके बाद आनंद एल. राय ने ‘निल बटे सन्नाटा’, ‘न्यूटन’ सहित कई सफल फिल्मों का सिर्फ निर्माण किया. अब वह शाहरुख खान के साथ बड़े बजट की अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘जीरो’ लेकर आए हैं. जिसमें शाहरुख खान ने मेरठ निवासी चार फुट छह इंच कद के बौने बउआ का किरदार निभाया है, जो कि मेरठ से अमरीका के नासा तक पहुंचकर अंतरिक्ष यात्री बनता है. पर ‘जीरो’ में आनंद एल राय असफल हो गए. इस फिल्म को लेकर आनंद एल राय को काफी उम्मीदें थी. उन्होने बड़े बड़े दावे कर रखे थे. फिल्म ‘जीरो’ को इस वर्ष की सफलतम फिल्म बनाने के लिए शाहरुख खान ने रोहित शेट्टी व करण जोहर से बात कर फिल्म ‘सिंबा’ के प्रदर्शन की तारीख बदलवा कर 21 दिसंबर से 28 दिसंबर करवायी. इसके बावजूद फिल्म ‘जीरो’ बाक्स आफिस पर मुंह के बल गिरी.

अमूमन हर फिल्म के बौक्स आफिस की कमाई रविवार के दिन बढ़ जाती है, मगर ‘जीरो’ पहली फिल्म रही जिसकी कमाई शुक्रवार के मुकाबले रविवार को कम रही. शुक्रवार को ‘जीरो’ ने बाक्स आफिस पर 19 करोड़ 35 लाख पए कमाए थे, पर रविवार के दिन महज 18 करोड़ पच्चीस लाख रूपए ही कमा सकी. सोमवार को यह घटकर नौ करोड़ पचास लाख रूपए हो गयी, पर क्रिसमस की छुट्टी के चलते मंगलवार को यह फिल्म 11 करोड़ 75 लाख रूपए ही कमा सकी. जबकि आनंद एल राय और शाहरुख खान को पूरी उम्मीद थी कि कम से कम मंगलवार को क्रिसमस की छुट्टी के दिन उनकी फिल्म ‘जीरो’ बाक्स आफिस पर बीस करोड़ रूपए से अधिक कमाएगी. छठे दिन यानी कि बुधवार को इसकी कमाई साढ़े चार से पांच करोड़ के बीच ही रही. अफसोस की बात यह रही कि दो सौ करोड़ रूपए की लागत से बनी फिल्म ’जीरो’ छह दिन में लगभग 81 करोड़ रूपए (ज्ञातव्य है कि बाक्स आफिस की कमाई का चालिस प्रतिशत ही निर्माता को मिलता है. बाकी थिएटर के खर्च में कट जाता है) ही कमा सकी. यानी कि ‘जीरो’ को दर्शकों ने बुरी तरह से नकार दिया है.

फिल्म ’जीरो’ से दर्शकों की दूरी की मुख्य वजह यह है कि पूरी फिल्म एक बौने की कहानी है, मगर पूरी फिल्म में शाहरुख खान का स्टारडम इस कदर हावी है कि वह बौने इंसान बउआ की जगह शाहरुख खान ही नजर आते हैं. इसी के चलते पूरी कहानी अविश्वसनिय लगती है. हमें शुरू से इस बात की आशंका थी. इसीलिए अगस्त 2017 में एक खास मुलाकात के दौरान हमने फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय से पूछा था कि ‘जब फिल्म में स्टार होता है, तो कहानी से बड़ा स्टार हो जाता है?’ इस पर उस वक्त तक ‘जीरो’ का आधा फिल्मांकन कर चुके आनंद एल राय ने इस बात को नकराते हुए हमसे कहा था, ‘सच तो यह है कि शाहरुख खान मुझसे स्टार के रूप में मिले ही नहीं. वह मुझसे एक बेहतरीन इंसान व बेहतरीन कलाकार के रूप में मिले. उन्होंने मुझे अब तक इस बात का अहसास नहीं होने दिया कि वह एक बड़े स्टार हैं. उन्होंने तो मेरी जिंदगी बड़ी आसान बनाकर रखी हुई है. ’’

फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय भले ही सच न स्वीकार करे, पर ‘जीरो’ की असफलता की एक वजह यह भी है कि वह स्टार के स्टारडम के आगे इस कदर समर्पित हो गए कि उनकी अपनी निर्देशन शैली की छाप ‘जीरो’ में नजर नहीं आती.

फिल्म ’जीरो’ की बौक्स आफिस पर इसी तरह से दुर्गति होनी है, इस बात के कयास बौलीवुड में उसी दिन से लगने शुरू हो गए थे, जिस दिन आनंद एल राय ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जीरो’ के निर्माण का ऐलान किया था. इतना ही नहीं लगभग एक साल पहले यानी कि 25 नवंबर 2017 को एक खास मुलाकात के दौरान अभिनेता व लेखक लिलिपुट, जो कि स्वयं बौने हैं, ने फिल्म ‘जीरो’ की सफलता पर आशंका व्यक्त की थी.

उस दिन लिलिपुट ने फिल्म ‘जीरो’ के संदर्भ में हमसे कहा था, ‘अब आप ही बताइए, क्या शाहरुख खान को परदे पर बौने के रूप में देख दर्शक उनसे रिलेट कर पाएगा? जब मैने बौने को हीरो लेकर पटकथा लिखी थी, तब मुझसे निर्माता ने कहा था कि वह मेरी जगह किसी अन्य को इस फिल्म का हीरो बनाना चाहते हैं. अनुपम खेर बौने बनकर आ गए, अरे भाई आप कहां से बौने लगेंगे. आप नकली ही नजर आएंगे. कमल हासन ने फिल्म ‘अप्पू राजा’ में जो किया, तो वह जानता था, उसने एक कल्पित किरदार ही गढ़ा. उसने बहुत बैलेंस किया. यदि वह राजा को न रखता, सिर्फ बौने को रखता, तो नहीं चलता. उसका लेखक बुद्धिमान था. अब शाहरुख खान तो उतनी परफार्मेंस दे नहीं सकते. तुम्हारी मानसिकता वैसी नहीं है. तुमने उस तरह से जिंदगी को झेला ही नहीं है. इसलिए तुम्हारे दिमाग में उस तरह के विचार आ ही नहीं सकते. चांदी के चम्मच में खाकर रिक्शावाले का दर्द कैसे परदे पर लाएंगे? आप बलराज साहनी तो हैं नहीं. पहले उस स्तर के बड़े कलाकार तो बनिए. यदि आप गिमिक को अभिनय कहते हैं, तो गिमिक, गिमिक ही होता है. आप दिलीप कुमार भी नहीं है. हां, यदि इस किरदार को नसिरूद्दीनशाह निभा रहे होते तो कुछ हद तक वह कर ले जाते. आप बौने बने हैं, पर आप बौने हैं नहीं, यह हम सब जानते हैं. इस बात से शाहरुख खान के फैन भी वाकिफ है. तो आपके साथ हमदर्दी नहीं हो सकती. जो धन शाहरुख खान को दिया, वही धन लिलिपुट को देकर उनसे इस किरदार को निभवाकर देखते?’

फिल्म ’जीरो’ की असफलता के पीछे कमजोर पटकथा, संवाद व कलाकारों का स्तरहीन अभिनय भी है. इसी के साथ सोशल मीडिया ने भी फिल्म को नुकसान पहुंचाया. काश यह बात हर कलाकार समझ पाता. फिल्म के प्रदर्शन से पहले इस फिल्म को सोशल मीडिया पर ही सर्वाधिक पारित किया गया, पर यह स्टार भूल जाते हैं कि सोशल मीडिया से बाक्स आफिस प्रभावित नहीं होता. सोशल मीडिया से कलाकार के स्टारडम को नुकसान हो रहा है. यह एक अद्भुत सत्य है. अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया यानी कि ट्वीटर, इंस्टाग्राम व फेसबुक पर एक करोड़ फालोअर्स होने के बावजूद उनकी फिल्म ‘शमिताभ’ ने बाक्स आफिस पर पानी नहीं मांगा था.

शाहरुख खान के भी सिर्फ ट्वीटर पर 35 मिलियन फालोअर्स हैं. पर ‘दिलवाले’, ‘फैन’, ‘रईस’, ‘जब हैरी मेट सेजल’ के बाद ‘जीरो’ उनकी पांचवी लगातर असफल होने वाली फिल्म है.

जीरो : फिल्म से दूरी ही भली..

‘तनु वेड्स मनु’, ‘रांझणा’, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न’ जैसी फिल्मों के सर्जक आनंद एल राय अब शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘‘जीरो’’ लेकर आए हैं, मगर इस फिल्म में उनकी अपनी निर्देशन शैली की कोई छाप नजर नहीं आती.

फिल्म ‘‘जीरो’’ की कहानी मेरठ निवासी छोटे कद (चार फुट छह इंच) के यानी बौने इंसान बउआ सिंह (शाहरुख खान) की है, जिससे उनकी मां (शीबा चड्ढा) और उनके पिता (तिग्मांशु धूलिया) दोनों बहुत परेशान रहते हैं. बउआ सिंह अपने पिता के पैसे लोगों में बांटते रहते हैं. बउआ सिंह मशहूर अभिनेत्री बबिता कुमारी (कैटरीना कैफ) की फिल्मों के दीवाने हैं. वह एक नृत्य प्रतियोगिता का फार्म महज इसलिए भरते हैं कि विजेता को बबिता कुमारी के हाथों पुरस्कार मिलना है. 38 साल की उम्र हो गयी है पर बउआ सिंह की शादी नहीं हुई है. शादी के लिए उन्हें कोई लड़की ही नहीं मिल रही है. वह अपनी शादी के लिए लड़की तलाश रहे हैं. इसके लिए वह बार बार अपने दोस्त गुड्डू सिंह (मोहम्मद जीशान अयूब) के साथ इंटरनेट के माध्यम से शादी कराने वाली संस्था के पांडे जी (ब्रजेंद्र काला) के पास बार बार जाते रहते हैं. एक दिन पांडे जी के आफिस में आफिया (अनुष्का शर्मा) की तस्वीर देखकर वह उस पर लट्टू हो जाते हैं.

सेरेब्रल पल्सी की बीमारी से ग्रसित आफिया अमरीका में नासा की वैज्ञानिक है, जिसने मंगल ग्रह पर अंतिरक्ष यान भेजा है और मंगल ग्रह पर दूसरा अंतरिक्ष यान भेजने की तैयारी कर रही है, जिसमें वह एक बंदर यानी कि चिंपांजी या किसी मनुष्य को भेजकर प्रयोग करना चाहती है. वह एक समारोह का हिस्सा बनने व शादी के लिए लड़के की तलाश में पूरे परिवार के साथ भारत आयी हुई है. पांडेजी के कहने पर आफिया व बउआ सिंह की मुलाकात होती है. दोनों में प्यार होता है. फिर उनके बीच सेक्स/शारीरिक संबंध भी बन जाते हैं और शादी की तैयारी शुरू हो जाती है.

तभी बउआ की मुलाकात शराब में धुत बबिता कुमारी से हो जाती है. शराब के नशे में धुत बबिता कुमारी,  बउआ सिंह का चुंबन लेकर चली जाती है. मजेदार बात यह है कि अब बउआ को लगता है कि वह शादी के लिए तैयार नहीं है. मगर पिता के दबाव में बउआ दूल्हा बन बारात लेकर आफिया के यहां पहुंचते हैं, तभी उनका जिगरी दोस्त गुड्डू सिंह बताता है कि नृत्य प्रतियोगिता के लिए बउआ का चयन हो गया है. तब बउआ सिंह, आफिया से मिलकर शादी तोड़कर वहां से भागकर नृत्य प्रतियोगिता का हिस्सा बनने पहुंचते हैं. विजेता बनकर वह बबिता कुमारी से पुरस्कार लेते हैं, फिर वह बबिता कुमारी के दीवाने हो जाते हैं. बबिता कुमारी उनकी बातों से प्रभावित होकर उन्हें अपने साथ रख लेती है, पर एक दिन जब बबिता कुमारी से मिलने पहुंचे उनके प्रेमी (अभय देओल) के खिलाफ बउआ सिंह कुछ कह देते हैं, तो बबिता कुमारी नाराज होकर बउआ सिंह को बेइज्जत कर भगा देती है और तब बउआ सिंह को फिर से आफिया की याद आती है. वह अपने दोस्त गुड्डू सिंह के साथ अमेरीका नासा पहुंचकर आफिया से मिलने का प्रयास करते हैं. बउआ सिंह से नाराज आफिया अब चिंपांजी के बजाय मंगल यान में बउआ सिंह को भेजने का निर्णय लेती है, इसमें उनके प्रेमी (आर माधवन) की भी सहमति है. इस बीच पता चलता है कि आफिया, बउआ सिंह की बेटी की मां बन चुकी है. बहरहाल, मंगल यान के साथ अंतरिक्ष में बउआ सिंह को भेजा जाता है और पंद्रह साल बाद यह अंतरिक्ष यान प्रशांत महासागर में गिरता है.

ऐसा पहली बार हुआ है, जब फिल्म ‘‘जीरो’’ प्रदर्शन से पहले ही शाहरुख खान द्वारा बौने का चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने को लेकर अत्याधिक चर्चा में रही और दर्शकों के मन में इस फिल्म ने काफी उत्सुकता जगायी थी. मगर यह फिल्म दर्शकों के साथ साथ शाहरुख खान के प्रशंसकों को बुरी तरह निराश करती है. वीएफएक्स का बेहतर उपयोग किए जाने के बावजूद फिल्म ‘जीरो’ अपने नाम को ही सार्थक करती है.

पूरी फिल्म में दर्शक बौने इंसान की बजाय शाहरुख खान को उनकी इमेज के अनुरूप देखता रहता है. वह फिल्म में बौने इंसान के दर्द के साथ कहीं नजर नहीं आते. अलबत्ता वह हर दृश्य में खुद को दोहराते हुए ही नजर आते हैं. बालों की स्टाइल व अपने चिरपरिचित मैनेरिजम के साथ कच्छा बनियान पहने हुए शाहरुख खान बार बार अपनी पिछली बुरी तरह से असफल फिल्म ‘‘फैन’’ की ही याद दिलाते हैं.

जिसे ‘जीरो’ में दर्शक बर्दाश्त नहीं कर पाता. मजेदार बात यह है कि वह बौने हैं, मगर गायन या नृत्य करते समय कहीं भी कुछ भी परेशानी या असहजता नहीं होती, जबकि कुछ तो भिन्नता होनी चाहिए थी. पर हर वक्त शाहरुख खान अपनी चिरपरिचित शैली में ही नजर आते हैं. बउआ के किरदार मे शाहरुख खान बौने के रूप में सागर में गोता लगाते हुए बहुत कुछ कर सकते थे, पर वह तो देशभक्त बन कुछ करने का ऐसा प्रयास करते हैं कि वह अविश्वसनीय हो जाता है.

चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दो लोग (बउआ सिंह और आफिया) घनिष्ठता बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, यह एक महान आधार हो सकता था. मगर इसे भी लेखक व निर्देशक दोनों सही परिप्रेक्ष्य में पेश करने में विफल रहे हैं. हालात यह है कि फिल्म के शुरू होने के दस मिनट बाद ही दर्शक सोचने लगता है कि इस सिरदर्द से कब छुटकारा मिलेगा.

बतौर निर्देशक आनंद एल राय बुरी तरह से मात खा गए हैं. फिल्म की कहानी से लेकर कुछ भी ऐसा नहीं है, जो कि विश्वसनीय लगे. हर दृश्य अविश्वसनीयता से भरा हुआ है. फिल्म में इंटरवल के बाद नासा की ट्रेनिंग का हिस्सा बेवजह लंबा खींचा गया है, जो कि दर्शकों को बोर करने के साथ ही फिल्म को बद से बदतर बनाता है. आनंद एल राय ने एक अच्छे विषय को उठाया, मगर स्टार कलाकार के चक्कर में तहस नहस कर डाला. वह शाहरुख खान को सुपर हीरो बनाने व अंतरिक्ष के चक्कर में ऐसा फंसे कि इंसानी रिश्तों, संवेदनाओं, मानवता आदि सब कुछ भुला बैठे. इतना ही नहीं वह अब तक की अपनी फिल्मों की पहचान यानी कि छोटे शहर, वहां की मिट्टी व छोटे शहरों के परिदृश्य से ऐसा भागे कि फिल्म को डुबा डाला.

फिल्म के निर्माता के तौर पर आनंद एल राय और गौरी खान ने कुछ कंपनियों व प्रोडक्ट के साथ इस फिल्म की ब्रांडिंग कर पैसे जरुर बटोर लिए. इसके अलावा दोनों ने इस फिल्म में अपने संबंधों के आधार पर कई कलाकारों को मेहमान कलाकार के तौर पर जोड़कर फिल्म में चार चांद लगाने का असफल प्रयास किया. पूरी फिल्म देखकर अहसास होता है कि फिल्मकार ने कहानी, पटकथा, चरित्र चित्रण व निर्देशन आदि पर ध्यान देने की बजाय अन्य चीजों पर अपना ध्यान केंद्रित रखा.

फिल्म के लेखक हिमांशु शर्मा इस बार बुरी तरह मात खा गए. उन्होंने शीरीरिक रूप से कुछ कमी वाले किरदार तो गढ़ दिए, पर वह यह भूल गए कि इन किरदारों के साथ किस तरह कहानी गढ़ी जाए. किरदारों के बीच कोई आपसी संबंध ही नहीं बन पाता. इतना ही नहीं इस बार हिमांशु शर्मा ने सड़क छाप संवाद लिखे हैं. भारतीय संस्कृति में एक पिता घर के अंदर अपने बेटे को बुरा भला कहता है, मगर वह दूसरों के सामने अपने बेटे को अपमानित नहीं करता है. मगर फिल्म ‘जीरो’ में बउआ सिंह के पिता शादी के समय बउआ सिंह के होने वाले ससुर से कहते हैं – ‘‘इसे अमेरीका ले जाकर घर में रखकर टिकट लगवा कर…’’ अफसोस की बात है कि फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने भी इन संवादो को संभालने का प्रयास नहीं किया.

जहां तक अभिनय का सवाल है, तो चार फुट छह इंच के बउआ सिंह के किरदार में कहीं भी शाहरुख खान प्रभावित नहीं करते. सेलेब्रल पल्सी से ग्रसित आफिया के किरदार में अनुष्का शर्मा ने अविश्वसनीय अभिनय किया है. काश इस फिल्म में अभिनय करने से पहले उन्होंने सोनाली बोस निर्देशित फिल्म ‘‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रा’’ में कल्कि कोचलीन के अभिनय को देखकर कुछ सीख लेती. कैटरीना कैफ का किरदार बहुत ही छोटा है, उन्हें ऐसी फिल्में करने की जरुरत क्यों पड़ रही है, यह वही जानें. अभय देओल व आर माधवन की प्रतिभा को जाया किया गया है. मोहम्मद जीशान अयूब ने जरुर ठीक ठाक अभिनय किया है.

दो घंटे 44 मिनट की अवधि वाली फिल्म ‘‘जीरो’’ का निर्माण गौरी खान ने ‘रेड चिली इंटरटेनमेंट’ और आनंद एल राय ने ‘कलर येलो प्रोडक्शन’ के बैनर तले किया है. फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय, लेखक हिमांशु शर्मा, संगीतकार अजय तुली, कैमरामैन मनु आनंद तथा कलाकार हैं – शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, अभय देओल, आर माधवन, तिग्मांशु धूलिया, शीबा, ब्रजेंद्र काला, मोहम्मद जीशान अय्यूब के अलावा मेहमान कलाकार काजोल, जुही चावला, सलमान खान, श्रीदेवी, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, दीपिका पादुकोण, गणेश आचार्य व रेमो डिसूजा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें