बौलीवुड में जहां एक ओर एक्टर्स की एक्टिंग के लोग दिवाने है, वही कुछ सिंगर्स ऐसे भी है जिनकी फैन फौलोविंग देखते ही बनती है. अपनी आवाज से करोड़ो दिलों को तो सिंगर जीत ही लेते है लेकिन कुछ ऐसे भी सिंगर है जो अपनी आवाज के साथ-साथ अपनी स्टाइल के लिए भी खासा पौपुलर है. फैशनेबल सिंगर की इस कड़ी में सबसे पहला नाम सामने आता है पौप और रैपर बादशाह का. रैपर बादशाह का स्टाइल इतना क्लासी है की लाखों लोग उनके स्टाइल को फौलो करते है. चाहे उनकी ड्रेसिंग ले लो या फिर उनकी जेन या सनग्लासेस के स्टाइल, फैंस उनसे जुड़ी सभी चीजों के लिए काफी क्रेजी है. इसलिए आज हम लेकर आए है बादशाह के कुछ कलरफुल जैकेट लुक जिसे ट्राय कर आप भी काफी क्लासी दिख सकते है.
COMMENT