उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार नर्सरी से सभी सरकारी स्कूलों में अंगरेजी पढ़ाएगी तो केरल की वामपंथी सरकार निजी व सरकारी सभी स्कूलों में  10वीं तक मलयालम अनिवार्य कर रही है. अपनीअपनी खप्ती सोच पर जो नियम लागू किए जा रहे हैं उन का मातापिता या बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, यह दोनों सरकारें जानने की भी इच्छुक नहीं हैं. अंगरेजी काम की भाषा है पर यह तो पक्का कर लें कि आखिर कितने लोग सही अंगरेजी पढ़, बोल और लिख पाते हैं? देश के प्राइवेट स्कूलों से निकले ज्यादातर बच्चे भी अंगरेजी में फिसड्डी रहते हैं, क्योंकि उन्हें अंगरेजी का ज्ञान कम ही होता है और रोजमर्रा की भाषा में चूंकि हिंदी व्याकरण का इस्तेमाल होता है, अंगरेजी के शब्दों या छोटे वाक्यों से काम चलाया जाता है.

अंगरेजी पढ़ कर देश का विकास हो जाएगा यह ऐसी ही मूर्खता है जैसे कहना कि संस्कृत पढ़ने से संस्कार सुधर जाएंगे. अमेरिका के अश्वेत, ब्लैक, लैटिनो अंगरेजी पढ़ते और बोलते हैं पर उन का आर्थिक स्तर बहुत कम है. वे अमेरिका की प्रगति का लाभ भी सिर्फ अंगरेजी जान कर न उठा पाए. अंगरेजी का ज्ञान होना विश्व के कितने ही और देशों में काफी फैला है पर विकास वहां न के बराबर है, क्योंकि उन के लिए अंगरेजी ऐसी ही है जैसे उत्तर भारतीयों के लिए हिंदी.

अंगरेजी के अल्फाबेट आना और छोटे वाक्यों का समझ आ जाना गलत नहीं है और अंगरेजी पढ़ाना इस दृष्टि से गलत नहीं है क्योंकि कंप्यूटर की भाषा अंगरेजी ही है और अब इसे कोई हटा नहीं सकता, पर अंगरेजी लिखनेपढ़ने या ज्ञान प्राप्त करने का सहारा नहीं बन सकती.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...