पेशे से पेंटर 36 साला दीपक रजक की कमाई ठीकठाक थी और उसे उम्मीद थी कि एक दिन दुनिया उस के हुनर का लोहा मानेगी. इस बाबत वह खूब मन लगा कर काम भी करता था और भागदौड़ भी करता रहता था. इसी सिलसिले में दीपक रजक कुछ दिन पहले अपने शहर शिवपुरी से भोपाल आया था. उस की मंशा भोपाल के मशहूर भारत भवन में काम पाने की थी.
भोपाल आने का दीपक का असल मकसद उजागर हुआ 1 अप्रैल, 2017 को, जब वह अपनी 28 साला बीवी पूनम की हत्या के जुर्म में पकड़ा गया. पुलिस हिरासत में अपनी दास्तां सुनाते हुए दीपक रजक ने बताया कि उस की शादी ग्वालियर की रहने वाली पूनम से तकरीबन 2 साल पहले हुई थी. शादी के बाद शुरुआती दिन तो अच्छे गुजरे, पर बाद में उसे पता चला कि पूनम के शिवपुरी के ही एक बाशिंदे गुल्ली साहनी से नाजायज ताल्लुकात हो गए हैं, तो वह परेशान हो उठा. गुल्ली साहनी केबल औपरेटर है.
दीपक ने अपने लैवल पर तसल्ली कर ली कि वह झूठा शक नहीं कर रहा. वाकई पूनम और गुल्ली के जिस्मानी ताल्लुकात बन चुके हैं और आएदिन बनते रहते हैं.
इस बात की चर्चा दबी जबान से शिवपुरी में होने भी लगी, तो दीपक को लगने लगा कि हर कोई उस पर हंस रहा है. उस का और उस की मर्दानगी का मजाक उड़ाया जा रहा है. पर समझ और अक्ल से काम लेते हुए उस ने बीवी को समझाया कि किसी गैरमर्द से इस तरह से ताल्लुकात बनाना अच्छी बात नहीं है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सरस सलिल
डिजिटल प्लान
- अनगिनत लव स्टोरीज
- पुरुषों की हेल्थ और लाइफ स्टाइल से जुड़े नए टिप्स
- सेक्सुअल लाइफ से जुड़ी हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन
- सरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
- समाज और देश से जुड़ी हर नई खबर
डिजिटल प्लान
- अनगिनत लव स्टोरीज
- पुरुषों की हेल्थ और लाइफ स्टाइल से जुड़े नए टिप्स
- सेक्सुअल लाइफ से जुड़ी हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन
- सरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
- समाज और देश से जुड़ी हर नई खबर