यूपी, बिहार, हरियाणा और राजस्थान में संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले एक्सल गैंग के चार वहशी दरिंदों को कानून का डर भले ही न हो. लेकिन भगवान में आस्था का ड्रामा यह बखूबी करते थे.
इन दरिंदों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि साल के 365 दिनों में से 20 दिन गुनाहों की दुनिया से दूर रह कर सात्विक जीवन जीने का ढोंग करते थे. यही कारण है कि यह चारों दरिंदें नवरात्रों में कन्या का पूजन करना नहीं भूलते थे. लूट में अच्छा माल मिलने हर देवी पर बलि चढ़ाते थे. लूट में भगवान का हिस्सा भी निकाल कर रखते थे. यह लोग जो पैसा लूट का बचता था उससे साल में दो बार कन्या पूजन करते थे.
एक्सल गैंग के सदस्यों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह वारदातों को अंजाम देने से पूर्व और बाद में भगवान का धन्यवाद करना नहीं भूलते थे. नवरात्रों में यह गैंग वारदातों को अंजाम नहीं देता था. इसके साथ मांस और मदिरा का सेवन भी नहीं करते थे. धमरु ने बताया कि एक एक बार नवरात्रों में उसके एक साथी ने होटल में मुर्गे का आर्डर दिया था. जिसे नवरात्र का हवाला देते हुए उस ऑर्डर को रद्द कर दिया था.
हरियाणा के दरोगा को धमकी
तेरह सितंबर को जब गुरुग्रामपुलिस ने हाईवे पर रेप-लूट करने वाले एक्सल गैंग को पकड़ा था तो सबसे पहले यूपी पुलिस और एसटीएफ को खबर की थी. गैंग का पर्दाफाश करने वाले दरोगा को यूपी पुलिस ने दो टूक जवाब दिया था कि वह दरोगा है और वही बनकर रहे, ज्यादा आगे न बढ़े.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सरस सलिल
डिजिटल प्लान
- अनगिनत लव स्टोरीज
- पुरुषों की हेल्थ और लाइफ स्टाइल से जुड़े नए टिप्स
- सेक्सुअल लाइफ से जुड़ी हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन
- सरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
- समाज और देश से जुड़ी हर नई खबर
डिजिटल प्लान
- अनगिनत लव स्टोरीज
- पुरुषों की हेल्थ और लाइफ स्टाइल से जुड़े नए टिप्स
- सेक्सुअल लाइफ से जुड़ी हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन
- सरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
- समाज और देश से जुड़ी हर नई खबर