हाल ही में उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में हुए तीसरे ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ की कामयाबी ने सब का दिल जीत लिया. हर तरफ इस अवार्ड शो के ही चर्चे रहे. क्या आम और क्या खास, सभी ने पारदर्शी तरीके से हुए इस अवार्ड शो की जम कर तारीफ की.

इस अवार्ड शो में जिन फिल्मों, टैक्निशियनों और ऐक्टरों को बैस्ट कैटेगरी के लिए चुना गया था, उन के नामों की घोषणा जब अवार्ड के स्टेज से की गई तो तालियों की गड़गड़ाहट यह बता रही थी कि जिन नामों का चयन इस बार जूरी द्वारा किया गया है, वे इस अवार्ड के लिए कितने हकदार थे.

हर तरफ अवार्ड की चर्चा

तीसरे ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ शो में बैस्ट कैटेगरी से नवाजे गए लोगों को मिल रही बधाइयां इस बात की गवाह रही हैं कि यह अवार्ड लोगों का यकीन जीतने में कामयाब रहा.

भोजपुरी बैल्ट के लोगों को अपनी ऐक्टिंग का कायल बना चुके भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला ‘कल्लू’ ने अपने फेसबुक पर लिखा, ‘कहा जाता है कि सब्र का फल मीठा होता है और पुरस्कार हमेशा कलाकार का मनोबल बढ़ाता है. अपने अभिनय जीवन के 11 साल गुजारने के बाद मुझे कल रात फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ नायक 2021’ का अवार्ड मिला.

‘यह अवार्ड मैं अपने पिता के उस संघर्ष को समर्पित करता हूं, जिस के कारण आज मैं हूं. मेरे साथ मेरी फिल्म को 12 अवार्ड मिलने पर मेरी खुशी दोगुनी हो गई है. पूरी टीम को बधाई. हमारी मेहनत रंग लाई.

‘मैं उन तमाम निर्माताओं और निर्देशकों का आभारी हूं, जिन के कारण मेरी अभिनय यात्रा सतत चलती रही और आगे भी उन का प्यार और आशीर्वाद इसी तरह बना रहे.’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...