इस अवार्ड शो के 5वें संस्करण में 'भोजपुरी के अमिताभ बच्चन' कहे जाने वाले कुणाल सिंह के अलावा 'जुबली स्टार' दिनेशलाल यादव 'निरहुआ', आम्रपाली दुबे, संजय पांडेय, अंजना सिंह, देव सिंह जैसे टौप के तमाम कलाकार आए थे.
कार्यक्रम को शुरू से ही हिट बनाने में हीरो विमल पांडेय और हीरोइन पल्लवी गिरि की स्टेज पर की गई डांस पेशकश ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. भोजपुरी के पहले रैपर हितेश्वर ने अपने गानों से माहौल रंगीन बना दिया था.
इस बार एंकरिंग में माही खान का साथ विमल पांडेय ने बखूबी निभाया था. इन दोनों ने भोजपुरिया अंदाज में दर्शकों का दिल जीत लिया था. अवधी बोली में गाए जाने वाले 'कहरवा' गीत के साथ जब अवधी कलाकार राजेश गौड़ की अगुआई में तकरीबन 3 दर्जन साथी कलाकार स्टेज पर चढ़े, तो लोगों की रोमांच के मारे मानो सांसें सी थम गई थीं. इन कलाकारों ने अपने डांस और स्टंट से समा बांध दिया था.
इतना ही नहीं, इस शो को भोजपुरी कलाकारों ने इतना भरपूर मजा लिया कि उन्होंने अवार्ड पाने के बाद एकदूसरे के साथ खूब सैल्फी लीं और तुरंत अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया.
4 जनवरी, 2024 को अयोध्या में जुटे इस कार्यक्रम में बैस्ट ऐक्टर का अवार्ड जीतने वाले दिनेशलाल यादव 'निरहुआ' ने कहा कि वे यहां आ कर बेहद खुश हैं. यह अवार्ड जीतने के बाद उन की फिल्म दर्शकों के प्रति जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है. इसी तरह ऐक्टर देव सिंह ने कहा कि जब 'सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड' की नींव रखी गई थी, तब भी उन्हें यह अवार्ड मिला था और अब 5वें साल भी मिल रहा है.