‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड' 2022

सितारों की मची धूम, जनता उठी झूम

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के होटल 'बालाजी प्रकाश' में आयोजित तीसरे 'सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड' में 3 अप्रैल, 2022, दिन रविवार को रंगबिरंगी और झिलमिल लाइटों और सितारों से सजी अवार्ड नाइट की महफिल एक अलग ही तरह का समा बांध रही थी.

धमाकेदार पेशकश ने जीता दिल

इस अवार्ड शो की शुरुआत भोजपुरी फिल्म हस्तियों की धमाकेदार पेशकश के साथ हुई. भोजपुरी सिनेमा के फेमस ऐक्टर अरविंद अकेला 'कल्लू' और हीरोइन यामिनी सिंह की जोड़ी के डांस को देख कर दर्शकों ने खड़े हो कर तालियां बजाईं. गायक और हीरो समर सिंह व गायिका कविता यादव ने चर्चित गानों को पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

भोजपुरी गायन की दुनिया में तहलका मचाने वाले समर सिंह और कविता यादव की जोड़ी के दर्जनों गानों को लोगों ने करोड़ों बार देख और सुना है, लेकिन आज उन्हें अपने सामने देख कर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

भोजपुरी के वायरल गीत 'पुदीना' की गायिका अनुपमा यादव ने इस गाने के साथ ही डांस पेश कर लोगों को मदहोश कर दिया. हीरोइन निशा सिंह, गायिका अदिति राज, हीरोइन सोना पांडेय, नेपाल से आए सहयोगी किशोर यादव की टीम ने स्टेज पर धूम मचा दी, तो आइटम सनसनी संजना सिल्क, प्रमिला घोष, गणेश गुप्ता और राज फायर ग्रुप की पेशकश ने तो अलग ही माहौल बना दिया.

इस अवार्ड नाइट की कमान संभालने वाले ऐक्टर शुभम तिवारी और ऐक्ट्रैस माही खान की एंकरिंग ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया.

संजना सिल्क ने जब अपनी सफेद रंग की पारदर्शी ड्रैस में स्टेज पर डांस किया, तो दर्शकों की सांसें अटका दीं.

भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकार संजय पांडेय ने बहुत अहम बात कह कर दुनिया को यह बता दिया कि भले ही वे भोजपुरी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते हैं, पर निजी जिंदगी में एक अच्छे दिल के मालिक हैं.

जब जानेमाने ऐक्टर विनोद मिश्रा अवार्ड लेने मंच पर पहुंचे और उन्हें बोलने के लिए कहा गया, तो उन्होंने भोजपुरी में वह बात कह दी, जिस से वहां मौजूद कई लोगों की आंखों में आंसू आ गए.

विनोद मिश्रा पिछले 30 साल से भी ज्यादा समय से ऐक्टिंग से जुड़े हैं. उन की संजीदा ऐक्टिंग के फिल्म इंडस्ट्री में सभी लोग कायल हैं. लेकिन आज तक भोजपुरी के किसी भी अवार्ड में उन्हें नोमिनेट नहीं किया गया था. उन्होंने 'सरस सलिल' के निष्पक्ष चयन को धन्यवाद दिया और अपना अवार्ड अपने मातापिता, पत्नी, बहन, जीजा, और भोजपुरिया दर्शकों को समर्पित किया.

कविता यादव का तो लुक ही गजब था. उन्होंने जो टौप और स्कर्ट पहनी थी, उस की स्कर्ट पर किसी अखबार के प्रिंट का एहसास हो रहा था. सोना पांडेय की सितारों से सजी ड्रैस उन्हें और भी खूबसूरत बना रही थी, जबकि मधु सिंह राजपूत की मल्टीकलर ड्रैस उन्हें किसी राजकुमारी की तरह पेश कर रही थी.

  • बेस्‍ट एक्‍टर इन बायोपिक - दिनेश लाल यादव  ‘निरहुआ’
  • बेस्‍ट एक्टर - अरविंद अकेला 'कल्लू'
  • बेस्‍ट एक्‍ट्रेस - यामिनी सिंह
  • बेस्‍ट डायरेक्टर - अमित हिंडोचा
  • बेस्‍ट डायरेक्टर (सोशल ईश्‍यूज मूवी) - संजय श्रीवास्तव
  • बेस्‍ट सपोर्टिंग ऐक्टर - विनोद मिश्र
  • बेस्‍ट विलेन - संजय पांडेय
  • बेस्‍ट कॉमेडियन (क्रिटिक्स) - अनूप तिवारी 'लोटा'
  • बेस्‍ट कॉमेडियन - रोहित सिंह 'मटरू'
  • बेस्‍ट डायरेक्टर - प्रमोद शास्त्री
  • बेस्‍ट एक्टर (कौमेडी मूवी) - शुभम तिवारी
  • भिखारी ठाकुर लाइफटाइम अचीवमैंट अवार्ड - तारकेश्वर मिश्र 'राही'
  • बेस्‍ट नेगेटिव रोल (फीमेल) - अनीता रावत
  • बेस्‍ट चाइल्ड आर्टिस्ट - अदिति रावत
  • बेस्‍ट सॉन्ग राइटर - विनय बिहारी
  • बेस्‍ट आइटम डांसर - संजना सिल्क