‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड' 2021

सितारों की मस्ती में दर्शक सराबोर

28 फरवरी, 2021 की शाम को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बना 'फौरएवर लौन 'सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड' के ऐतिहासिक आयोजन का गवाह रहा. 'फौरएवर लौन' की रंगबिरंगी लाइटें एक अलग ही छटा बिखेर रही थीं. 'अयोध्या महोत्सव' के मंच पर इस अवार्ड शो के लिए बनाया गया स्टेज अपनी भव्यता से लोगों का मन मोह रहा था.

इस अवार्ड शो में आने वाले दर्शकों को अलगअलग श्रेणी में मुफ्त पास जारी किए गए थे. 30,000 वर्गफुट में सामान्य दर्शकों के लिए सामान्य गैलरी बनाई गई थी. इसी के साथ वीआईपी और वीवीआईपी लोगों के लिए अलगअलग गैलरी बनाई गई थी.

शाम के 6 बजतेबजते दर्शकों के लिए बनाई गई सभी गैलरियों में लगी कुरसियां पूरी तरह से भर चुकी चुकी थीं. इस के अलावा जहां कुरसियां नहीं लगाई गई थीं, वह जगह भी देखतेदेखते भीड़ से खचाखच भर चुकी थी.

भीड़ की गिनती का अंदाजा लगाया जाना मुश्किल था. हजारों की तादाद में इक‌ट्ठी हुई इस भीड़ का बस एक ही मकसद था, 'सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड' में आए हुए भोजपुरी कलाकारों का दीदार करना और विभिन्न कैटेगरी में अपने पसंदीदा कलाकारों को सम्मानित होते हुए देखना.

रंगारंग आगाज

रंगबिरंगी झिलमिल करती लाइटों से सराबोर 'सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड' की शुरुआत बहुत ही शानदार रही. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्ती जिले से तत्कालीन सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी थे. मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी 'सरस सलिल' के इस प्रोग्राम से इतने प्रभावित नजर आए कि उन्होंने अवार्ड की जम कर तारीफ की.

एक ओर भोजपुरी के नामचीन कलाकारों को अवार्ड दिए जा रहे थे, वहीं दूसरी ओर कई हीरोहीरोइन ने स्टेज पर डांस और गाने की धमाकेदार प्रस्तुतियां दे कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

भोजपुरी हीरोइन अंजलि सिंह ने स्टेज पर इतने धमाकेदार तरीके से भोजपुरी गीतों पर डांस किया कि दर्शक अपनी जगह से झूमने लगे. इस के बाद अवधी के सब से मशहूर गायक दिवाकर द्विवेदी को गाने के लिए जैसे ही पुकारा गया, दर्शकों की तालियां थमने का नाम नहीं ले रही थीं. दिवाकर द्विवेदी ने स्टेज से अवधी में कई गीत गाए,

भीजपुरी की पोपुलर आइटम गर्ल संजना सिल्क ने जैसे ही ऐंट्री मारी, पूरे पंडाल में हलचल सी मच गई, क्योंकि वे बेहद ही हौट लुक में नजर आ रही थीं. संजना सिल्क के डांस के दौरान दर्शक जोश में खूब होहल्ला मचाते रहे.

भोजपुरी बैल्ट में अपनी गायकी से सनसनी मचा चुकी और अपने अनूठे अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह 'प्रियंका' ने अपने भोजपुरी गीतों से धूम मचा दी. अंतरा सिंह 'प्रियंका' के बाद जानेमाने कोरियोग्राफर और फिल्म डायरैक्टर अरुण राज ने भोजपुरी गीतों पर धमाकेदार डांस प्रस्तुति दी.

स्टेज पर जिन कलाकारों ने कार्यक्रम में चार चांद लगाने का काम किया, उन में भोजपुरी बैल्ट में धमाल मचाने वाली भोजपुरी गायिका कविता यादव ने अपने 'थ्रेसर' वाले गाने को गा कर खूब तालियां बटोरीं.

इसी के साथ नवोदित अभिनेता विमल पांडेय भोजपुरी गीतों पर जम कर थिरके, वहीं 'सुर संग्राम' विजेता आलोक कुमार ने भी शानदार तरीके से गीत गाया.

इन की तो बात ही निराली

स्टेज पर जैसे ही विजय यादव की अगुआई में स्थानीय लोकविधा पर आधारित 'फरूवाही लोकनृत्य' की प्रस्तुति के लिए कलाकारों ने ऐंट्री मारी, तो ऐसा लग रहा था मानो आसमान से सतरंगी छटा उतर आई है.

लगभग 20 मिनट तक पूरी ऊर्जा के साथ कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी. यह प्रस्तुति इतनी शानदार रहो कि मशहूर ऐक्टर दिनेशलाल यादव 'निरहुआ', आम्रपाली दुबे, प्रदीप पांडेय 'चिंटू' जैसे नामचीन कलाकार न केवल झूमने लगे, बल्कि उन्होंने 'फरूवाही लोकनृत्य' के पूरे परफौर्मेंस को अपने मोबाइलों में कैद भी किया.

प्रदीप पांडेय 'चिंटू' ने आम्रपाली दुबे संग डांस कर मचाया धमाल

भोजपुरी बैल्ट में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता प्रदीप पांडेय 'चिंटू' जैसे ही स्टेज पर चढ़े, तो दर्शक खड़े हो कर जोश में झूमने लगे. इस के बाद वे 'पांडेयजी का बेटा हूं चुम्मा चिपक कर लेता हूं...' 'गीत पर ऐक्ट्रैस आम्रपाली दुबे के साथ जम कर थिरके, इस दौरान दर्शक कुरसियों पर चढ़ कर अपने मोबाइल में वीडियो कैद करते रहे.

स्टेज से एंकर शुभम तिवारी और माही खान ने जैसे ही जुबली स्टार दिनेशलाल यादव 'निरहुआ' को अवार्ड के बारे में अपने विचार व्यक्त करने के लिए बुलाया, तो दर्शक 'निरहूनिरहू' कर उन से परफौर्मेंस की डिमांड करने लगे. इस के बाद वे अपने फैंस की डिमांड को नजरअंदाज नहीं कर पाए और कलाकारों के साथ खुद गा कर डांस करने लगे.

इस डांस से दर्शक इतने उत्साहित थे कि वे कुरसियों पर चढ़ कर डांस करने लगे और कई तो इस दृश्य को अपने मोबाइलों में कैद करने से नहीं चूके.

शानदार एंकरिंग से किया कमाल

'सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड' में शाम 6 बजे से रात 2 बजे तक दर्शक टस से मस नहीं हुए. इस के पीछे कमाल था अभिनेता शुभम तिवारी और अभिनेत्री माही खान की एंकरिंग का. इस जोड़ी ने अपनी एंकरिंग से दर्शकों को बांधे रखा. साथ ही, बीचबीच में शुभम तिवारी ने बौलीवुड के कई नामचीन अभिनेताओं की आवाज की नकल उतार कर दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया. साथ ही, खूबसूरत माही खान ने अपनी मीठी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध सा कर दिया. इस एंकरिंग करने वाली मशहूर जोड़ी की तारीफ वहां मौजूद भोजपुरी के नामचीन एक्टरों ने स्टेज से भी की.

आयोजन का खास सरप्राइज
इस आयोजन का सब से बड़ा सरप्राइज था भोजपुरी के सुपरस्टार हीरो रविकिशन का रिकौर्ड किया हुआ 'सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड' के नाम संदेश. जिस में उन्होंने कार्यक्रम में न  पाने के कारण खेद जताया और जिन लोगों को अवार्ड मिले, उन्हें बधाई भी दी.

अवार्ड विनर्स

  • बेस्‍ट एक्‍टर इन बायोपिक - दिनेश लाल यादव  ‘निरहुआ’
  • बेस्‍ट एक्‍ट्रेस इन बायोपिक - आम्रपाली दूबे
  • बेस्‍ट एक्‍टर - प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’
  • बेस्‍ट डायरेक्‍टर - संजय श्रीवास्‍तव
  • बेस्‍ट प्रोड्यूसर - राजकुमार आर पांडेय
  • बेस्‍ट फीमेल प्‍लेबैक सिंगर - अलका झा
  • बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍टर - अवधेश मिश्रा
  • बेस्‍ट कॉमेडी एक्‍टर - रोहित सिंह ‘मटरू’
  • बेस्‍ट विलेन - संजय पांडेय
  • बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर - ओम झा
  • बेस्‍ट कोरियोग्राफर - अरुण राज
  • बेस्‍ट मेल प्‍लेबैक सिंगर - आलोक कुमार
  • बेस्‍ट स्क्रिप्‍ट राइटर - राकेश त्रिपाठी
  • बेस्‍ट कॉस्‍ट्यूम डिजाइनर - विद्या विष्‍णु प्रसाद मौर्य
  • बेस्‍ट आइटम डांसर - संजना सिल्‍क