दिल्ली प्रैस भारत का एकमात्र ऐसा प्रकाशन समूह है, जो देश के हर तबके को ले कर पत्रिकाओं का प्रकाशन करता है. इस में महिलाओं के लिए 'गृहशोभा', बच्चों के लिए 'चंपक', किसानों के लिए 'फार्म एन फूड', गंभीर विषयों को पसंद करने वालों के लिए 'सरिता और 'द कैरेवान' जैसी पत्रिकाएं शामिल हैं तो अपराध पर आधारित पत्रिकाएं 'सत्यकथा' और 'मनोहर कहानियां' के साथ ही मनोरंजक पत्रिका 'सरस सलिल' भी छपती है.
दिल्ली प्रैस की भोजपुरी बैल्ट में सब से ज्यादा पढ़ी जाने वाली पत्रिका 'सरस सलिल' द्वारा पहली बार 'सरस सलिल 'भोजपुरी सिने अवार्ड' का आयोजन साल 2020 में बस्ती, उत्तर प्रदेश के 'बादशाह हाल' में किया गया. जो आज 'अनंत' सिनेमाघर बन चुका है. इस में साल 2019 में प्रदर्शित भीजपुरी फिल्मों की स्क्रीनिंग के आधार पर भोजपुरी अवार्ड के लिए कलाकारों के नाम का चयन किया गया. यह अवार्ड शो 20 फरवरी, 2020 की शाम बस्ती, उत्तर प्रदेश में बने 'बादशाह टावर' में रंगारंग तरीके से हुआ.
इन को मिला अवार्ड
साल 2019 में भोजपुरी भाषा में प्रदर्शित फिल्मों की स्क्रीनिंग के आधार पर जिन कलाकारों को अवार्ड दिए गए उन में बौलीवुड और छोटे परदे और भोजपुरी में सब से ज्यादा चर्चित चेहरे के रूप में पसंद किए जाने वाले राज प्रेमी की भोजपुरी फिल्मों में किए गए उन के नैगेटिव रोल के आधार पर 'बैस्ट नैगेटिव ऐक्टर' का 'क्रिटिक्स' अवार्ड दिया गया.
नैगेटिव फिल्मों के जरीए दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले देव सिंह को 'बैस्ट पौपुलर विलेन औफ द ईयर' अवार्ड से नवाजा गया, वहीं ऐक्टर बालेश्वर सिंह को भी अवार्ड से सम्मानित गया.
मशहूर कौमेडियन मनोज सिंह 'टाइगर' उर्फ 'बताशा चाचा' को 'बैस्ट पौपुलर कौमेडियन' का अवार्ड दिया गया, तो सीपी भट्ट को 'बैस्ट कौमेडियन' का अवार्ड दिया गया.
सीनियर ऐक्टर संतोष श्रीवास्तव को 'बैस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर' व धामा वर्मा को 'सपोर्टिंग ऐक्टर औफ द ईयर' से नवाजा गया, वहीं लीड रोल में पौजिटिव रोल निभाने वाले सांसद और हीरो रवि किशन को 'बैस्ट पौपुलर ऐक्टर', शुभम तिवारी को 'बैस्ट ऐक्टर इन सोशल इश्यू', अरविंद अकेला कल्लू को 'बैस्ट ऐक्टर', विमल पांडेय को 'बैस्ट डैब्यू ऐक्टर' व प्रमोद प्रेमी यादव को 'बैस्ट राइजिंग स्टार' का अवार्ड दिया गया.
हीरोइनों में काजल राघवानी को 'बैस्ट पौपुलर ऐक्ट्रैस', रितु सिंह को 'बैस्ट ऐक्ट्रैस' और कनक यादव को ऐक्ट्रैस औफ द ईयर' का अवार्ड दिया गया, वहीं दूसरी और छायांकन में देवेंद्र तिवारी को 'बैस्ट कैमरामैन', आरआर सिंह 'प्रिंस' को 'बैस्ट क्रिएटिव कैमरामैन' का अवार्ड दिया गया.
फिल्म डायरैक्टर संजय श्रीवास्तव को 'बैस्ट डायरैक्टर' का अवार्ड मिला और सब से ज्यादा फिल्में करने वाले बृजेश त्रिपाठी को 'लाइफटाइम अचीवमैंट अवार्ड' दिया गया.
इस के अलावा प्रिंस सिंह राजपूत को 'बैस्ट ऐक्शन हीरो' का अवार्ड मिला. जूरी की तरफ से केके गोस्वामी, संजय वर्मा, विवेक पांडेय, अभय सिंह को भी अवार्ड से नवाजा गया.
'सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड' कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्ती जिले के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा रहे. उन्होंने दिल्ली प्रैस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बौलीवुड और दक्षिण की फिल्मों के बाद भोजपुरी सिनेमा को सब से ज्यादा पसंद किया जाता है 'सरस सलिल' द्वारा इस तरह के अवार्ड शो का आयोजन करना भोजपुरी सिनेमा के लिए अच्छा संकेत है.
भोजपुरी कलाकारों ने जो कहा
'सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड' के दौरान भोजपुरी कलाकारों ने स्टेज से 'सरस सलिल' पत्रिका की जम कर तारीफ की. कलाकार देव सिंह ने कहा कि वे 'सरस सलिल' को उस समय से पढ़ते आ रहे हैं, जब यह ढाई रुपए की मिला करती थी. यह पत्रिका भोजपुरी बैल्ट में सब से ज्यादा पढ़ी जाने के साथ ही देशभर में मशहूर है. यही वजह है कि यह देश की सब से ज्यादा पढ़ी जाने वाली पत्रिकाओं में शुमार है.
कलाकार राज प्रेमी ने कहा कि 'सरस सलिल' पत्रिका ने भोजपुरी फिल्मों को अपने लेखों के जरीए आगे बढ़ाने कर काम किया है. हीरो शुभम तिवारी ने कहा कि सरस सलिल' आम लोगों की आवाज है, जिस के जरीए लोग अपनी बात आगे तक पहुंचाते हैं. इस के अलावा संतोष श्रीवास्तव, सीपी भट्ट, रितु सिंह, धामा वर्मा ने भी 'सरस सलिल' पत्रिका की जम कर सराहना की.
रंगारंग कार्यक्रमों की धूम
'सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड' के दौरान फिल्म कलाकारों ने स्टेज पर रंगारंग कार्यक्रम पेश कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं, जिस में हीरो शुभम तिवारी ने बौलीवुड कलाकारों की मिमिक्री कर लोगों को हंसाहंसा कर लोटपोट कर दिया. उन्होंने गोविंदा, सनी देओल, नाना पाटेकर, अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी, परेश रावल समेत कई कलाकारों की नकल उतारी.
सीपी भट्ट ने अपनी कौमेडी से लोगों को गुदगुदाया, तो लोकगायक विवेक पांडेय और अमरेश पांडेय 'अमृत' ने अपने गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
विलेन के रूप में पहचान बनाने वाले हीरो देव सिंह, हीरोइन रितु सिंह ने भी अपने हुनर का जलवा बिखेरा.
'सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड की एंकरिंग शुभम तिवारी, सीपी भट्ट और संतोष श्रीवास्तव ने की.