Kundali Bhagya: प्रीता के प्लान में शामिल हुई आस्था तो पृथ्वी का हुआ बुरा हाल

जी टीवी का सीरियल कुंडली भाग्‍य (Kundali Bhagya) में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. फिलहाल शो में होली का ट्रैक दिखाया जा रहा है. और इस ट्रैक में कहानी एक नया मोड़ ले रही है. तो आइए बताते हैं इस लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सृष्टि और प्रीता पृथ्वी को भांग पिलाने का प्लान बनाती है, ताकि वह नशे में सारी सच्चाई सबको बता दें.

ये भी पढ़ें- एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर ‘अनुपमा’ फेम Sudhanshu Pandey ने किया ये खुलासा

 

प्रीता, पृथ्वी को भांग पीने देती है, लेकिन शर्लिन को उसपर शक हो जाता है. शर्लिन पृथ्वी से भांग लेकर कृतिका को पीने के लिए दे देती है. ये देखकर समीर और सृष्टि उससे लेकर भांग गिरा देते है. जिसके बाद प्रीता फिर से उसके लिए भांग बनाती है और पृथ्वी को देती है.

तो वहीं आस्था उसे रोक लेती है. फिर प्रीता, आस्था को पृथ्वी के बारे में सबकुछ बताती है और आस्था को उसकी बातों पर विश्वास हो जाता है. आस्था भी उस प्लान में शामिल हो जाती है. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रिता का प्लान सक्सेस होगा?

ये भी पढ़ें- मीठी के सामने खुलेगा आदित्य और मालिनी की रिश्ते का सच, Imlie में आएगा नया ट्विस्ट

 

शो के पिछले एपिसोड में आपने आपने देखा कि प्रीता कृतिका बनकर औऱ घूंघट ओढ़कर अक्षय से मिलने पहुंच जाती है. अक्षय, प्रीता को कृतिका समझकर उससे बदतमीजी करने लगता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें