YRKKH: अबीर की बचपन की फोटो देख रोएगा अभिमन्यु, टूटेगा रूही का दिल

इऩ दिनों ये ऱिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ट्वीस्ट देखने को मिल रहा है. शो में हर दिन नए मोड़ आ रहे है जबसे में अभिमन्यु को पता चला है कि अबीर उसका बेटा है वो उसे हर तरह से पाने की पूरी कोशिश कर रहा है साथ ही अबीर का स्पेशल फील करवा रहा है.अब तक एपिसोड़ में दिखाया गया है कि अक्षरा और अभिनव को पता चलता है कि आरोही और अभिमन्यु भी समर कैंप में है, जिसके बाद अक्षु और आरोही वहां से अपना बैग लेकर निकलने के लिए तैयार हो जाती है. हालांकि, सीरियल में अभी एक और ट्विस्ट आना बाकी है.

आपको बता दे, कि हर्षद चौपड़ा और प्रणाली राठौर शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि कैंप में एक दूसरे के सामने आने के बाद आरोही और अक्षरा घर जाने के लिए तैयार हो जाती है, लेकिन अबीर और रूही को हंसते खेलते देखकर वह दोनों रुक जाती हैं. इसके बाद कैंप में नए गेम्स की अनाउंसमेंट हो जाती है, जिसमें रूही और अबीर दोनों ही जीतने के बाद करते हैं. दूसरी तरफ गोयनका हाउस में मुस्कान सबसे शादी पर राय लेती है. हर कोई उसे अपने करियर पर फोकस करने की बात कहता है. वहीं, जब वह कायरव के मुंह से सुनती है कि उसे प्यार और शादी में भरोसा नहीं है, तो मायूस हो जाती है और किसी और लड़के मिलने के लिए हां कर देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Sirat💞 (@abira_kaira05)

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु रूही के साथ मस्ती कर रहा होता है, तभी अबीर को सब स्लो-स्लो कहकर चिढ़ाते हैं. यह बातें सुनकर अभि अपनी रूही को भूलकर वहां से अपने बेटे के पास चला जाता है और यह चीज नन्ही रूही को पसंद नहीं आती। दूसरी तरफ अबीर की समझदारी देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. वह सभी बच्चों को बेहद ही प्यार से जवाब देता है, जिससे अभिनव काफी खुश होता है. ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु और अभिनव एक टास्क में हिस्सा लेते हैं, तब ही अभि अभिनव से अपने बेटे के बचपन के बारे में पूछता है. इस दौरान अभिनव भी उसे अबीर की बचपन के तस्वीरें दिखाता है, जिसे देखकर वह रोने लगता है. वह अबीर के पहली बार चलने से लेकर बोलने तक की यादों में खो जाता है.

YRKKH: अबीर को अभि से दूर करने के लिए कानूनी धमकी देगी अक्षु

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों काफी फैमली ड्रामा देखने को मिल रहा है शो में हर दिन नए मोड़ आ रहे है जिसकी वजह से दर्शकों को ये शो काफी पसंद आ रहा है शो की टीआरपी भी अच्छी चल रही है. प्रणाली राठौर और हर्षद चौपड़ा स्टारर शो में बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अभिमन्यु को अबीर के बर्थडे के बारे में पता चलता है और फिर वह रातभर बर्थडे की तैयारी करता है. वहीं, अब अपकमिंग एपिसोड में अभिमन्यु का सामना अक्षरा और अभिनव से होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ♡ Kanhaiya ♡ (@abhiraforevar____)

अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि गोयनका हाउस में सारी पार्टी की तैयारी हो चुकी है और रुही अबीर को कमरे से बुलाने जाती है, लेकिन अबीर को पहले ही अभिमन्यु लेकर चला जाता है. इस दौरान वह अपने बेटे के साथ खूब मस्ती करता है. अभिमन्यु अबीर जमकर डांस करते हैं और फिर अभि अपने बेटे को छह गिफ्ट देता है.

कहानी में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिनव उस जगह पर पहुंच जाएगा, जहां अभिमन्यु अबीर के होगा.  इस दौरान अभिनव का गुस्सा अभि पर फट पड़ेगा. अभिमन्यु अभिनव से कहता है कि आप ज्यादा अच्छे इंसान नहीं हैं. तब अभिनव उसे कहता है, ‘हां, मैं बहुत खराब इंसान हूं तभी तो एक अंजान लड़की का सहारा बना. किसी और के बच्चे को अपना नाम दिया। एक तूफानी रात में प्रेग्नेंट लड़की को अपनी पीठ पर लेकर गया.’ इस दौरान अभिनव हर पुरानी बात को याद करता है, जिससे अभि का मुंह बंद हो जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Sirat💞 (@abira_kaira05)

शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु और अभिनव की सारी बातें अक्षरा सुन लेती है और फिर वह अभि पर भड़कती है. वह साफ-साफ कहती है, ‘अगर अब से तुम मेरे बेटे को ऐसे लेकर आए, तो तुम्हें सीधा लीगल तरीके से जवाब देना होगा.’ इसके बाद अक्षरा अबीर के साथ चलती जाती है, लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट आएगा. अक्षरा अबीर को अभिमन्यु से दूर ले जाने के लिए कैंप जाने का फैसला लेगी.

YRKKH: शो में आय़ा जबरदस्त ट्वीस्ट, अभिनव बताएगा अबीर का सच

ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त मोड़ आया है शो इन दिनों हिट चल रहा है. शो टीआरपी रेस में भी आगे चल रहा है अबतक शो की कहानी अभिमन्यु के बेटे के आसपास घूम रही है प्रणाली राठौर औऱ हर्षद चौपड़ा स्टारर शो में अभिमन्यु के सामने अबीर का सारा सच सामने आने वाला है.जिसके बाद अभिमन्यु और अक्षरा की जिंदगी बदल जानी है. इस सच का असर अभिनव और आऱोही की जिंदगी पर पड़ेगा. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अभिमन्यु अबीर के हाथ पर पूजा का धागा बांधता है, जिससे गोयनका हाउस में हंगामा होता है। वहीं, अब अपकमिंग एपिसोड में अभिमन्यु के सामने अभिनव खुद ही सारा सच बोल देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHIRA ❤ (@abhiralove_19)

आपको बता दें, कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिमन्यु और अभिनव शराब के नशे में एक पार्क में चले जाते हैं, जहां पर दोनों खूब मस्ती करते हैं. इस दौरान दोनों कभी एक दूसरे के साथ इमोशनल होते हैं, तो कभी खूब डांस करते हैं. आरोही और अक्षरा अपने-अपने घर पर दोनों के लिए परेशान हो रही होती है. ऐसे में अक्षरा तो अभिनव को ढूंढने निकल जाती है लेकिन आरोही रूही की वजह से नहीं जा पाती. इस बीच, शराब के नशे में अभिमन्यु अभिनव से पूछता है कि वह जूनियर को क्यों लेकर जा रहे हैं. इस पर अभिनव बोलता है कि उसे इस बात का दुख नहीं है कि वह एक डॉक्टर को मरीज से दूर कर रहा है. बल्कि दुख तो है कि वह एक बेटे को बाप से दूर कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHIRA ❤ (@abhiralove_19)

कहानी में आगे देखने के लिए मिलेगा कि जब अभिमन्यु और अभिनव यह बात कर रहे होते हैं तभी अक्षरा वहां पर पहुंच जाती है. हालांकि, वह कुछ सुन नहीं पाती. इसी वजह से वह परेशान होती है कि दोनों के बीच क्या बात हुई है. अक्षरा दोनों को खूब डांटती है और फिर अभिमन्यु को उसके घर छोड़ती है. यहां पर भी अभिमन्यु और अभिनव शराब के नशे में डांस करते हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में आगे देखने के लिए मिलेगा कि जब अभिमन्यु और अभिनव सुबह उठते हैं तो दोनों का सिर दर्द रहता है. तब अभिनव अक्षरा से माफी मांगती है. इस दौरान दोनों यह फैसला लेते हैं कि वह पुरानी बातें भूलकर सिर्फ अबीर पर अपना सारा ध्यान देंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें