बौलीवुड में विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म काफी हिट रही है. फिल्म में जिस तरह कोमेडी रोमांस दिखाया गया है लोगों को खूब पसंद आया है. राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने फिल्म में दमदार एक्टिंग की है. साथ ही फिल्म में असली तड़का मल्लिका शहरावत और विजय राज ने लगाया है. फिल्म की खास बात ये है कि सुहागरात की पहली रात अगर आप वीडियो डाल रहे है तो इससे सावधान हो जाएं. क्योंकि इसके साइड इफेक्ट फिल्म में बखूबी दिखाए गए है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि फिल्म में 90 के दशक का क्रेज दिखाया गया है. फिल्म में 1997 का जमाना की कहानी पर दिखाई गई है. जिस जमाने में वीडियो और वीसीआर के दीवाने होते थे लोग. ये वही जमाना था जब कुमार सानू और उदित नारायण के गाने बजा करते थे. ये फिल्म नौस्टैल्जिया फील कराने वाली सारे मसालों से भरी हुई है.
फिल्म को फैमिली के साथ भी देख सकते है क्योंकि फिल्म में कैसे घरों में दिखाया जाता है कि अगर आप भी सुहागरात का वीडियो बनाकर अपलोड़ कर रहे है तो सावधान हो जाएं. दूसरी तरफ फिल्म की कहानी सुहागरात की पहली रात पर दिखाई गई है और कुछ ऐसी चीजे दिखाई गई है कि आप आप अपनी सुहागरात का वीडियो बनाने से बचेंगे. फिल्म में टीकू तलसानिया, विजय राज और मुकेश तिवारी जैसी ऐसी स्टारकास्ट भी है जो कोमेडी के किंग कहे जाते हैं.
‘विक्की विद्या’ पर आरोप जरूर लगे कि ये हौलीवुड फिल्म ‘सेक्स टेप’ की कौपी है. हालांकि, फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आई. फिल्म का डायरेक्शन ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ बना चुके राज शांडिल्य ने किया है.
ऐसी वीडियो लीक होने पर क्या हुए साइड इफेक्ट्स
इस फिल्म में ये बड़े ही बेहतर तरीक से दिखाया गया है कि वीडियो लीक होने पर उसके कैसे साइड इफेक्ट्स होते है. जैसे कि विक्की विद्या के साथ होता है. उनके घर में चोरी हो जाती है. जिससे वे डर जाते है. दोनों उस वीडियो को ढूंढने लग जाते है. साथ ही, यह मूवी नए जेनरेशन को यह मैसेज देती है कि सुहागरात या दूसरे अश्लील को बनाने और लीक होने से बचे. तो ऐसा आपके साथ भी हो सकता है. कि आप वीडियो बनाकर डाले और इस तरह की घटना या इससे बड़ा हादसा हो जाएं.
फिल्म के दमदार स्टार राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी
‘स्त्री 2’ के स्टार राजकुमार राव एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने के लिए इस फिल्म में दिखाई दिए. भले ही फिल्म की कहानी में नयेपन की कमी लेगी, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस दमदार है. उनका लुक और स्टाइल भी जच रहा है. राजकुमार राव की डायलौग और कौमिक टाइमिंग भी सटीक बैठी है. उनकी हर बात पर आपको हंसी आएगी. तृप्ति डिमरी इसमें आपको फेल नजर आती हैं. उन्होंने एक ऐसा रोल चुना है, जहां उनके पास करने के लिए कुछ ज्यादा नहीं है, लेकिन वो जिन सीन्स में भी राजकुमार राव के साथ हैं, एक जोड़ी को तौर पर दोनों जच रहे हैं.
फिल्म की कहानी
कहानी की शुरुआत ऋषिकेश से शुरु होती है. फिल्म की कहानी को साल 1997 में सेट किया गया है, जब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का विभाजन नहीं हुआ था. फिल्म में विक्की (राजकुमार राव) नाम का लड़का है जो एक मेंहदी लगाने वाला है. विक्की के सपने बड़े हैं और वो खुद को किसी हीरो से कम नहीं समझता और उसका सपना एक लेडी डौक्टर से शादी करने का है. उसे विद्या (तृप्ति डिमारी) नाम की लड़की से प्यार होता है जो डौक्टर होती है.
जैसे-तैसे दोनों की शादी हो जाती है. कहानी में ट्विस्ट दोनों की शादी के बाद ही आता है. शादी के बाद मल्लिका शेरावत की एंट्री होती है. विजय राज और मल्लिका शेरावत कहानी में एक्स फैक्टर हैं. दोनों की केमिस्ट्री दिल जीतने वाली है. कहानी आगे बढ़ती है और विक्की विद्या को वो वाला वीडियो चोरी हो जाता है. अब पुलिस से लेकर घर वाले इस वीडियो की खोज में लग जाते हैं. इसी बीच फोन कौल आता है एक शख्स फिरौती भी मांगता है. कहानी यहां से नया मोड़ लेती है.